नात शरीफ हिंदी में लिखी हुई डाउनलोड Naat Sharif in Hindi Lyrics
मदीने को जाने के दिन आ रहे हैं।
मुक़द्दर बनाने के दिन आ रहे है।
ये दिल जगमगाने के दिन आ रहे हैं।
के ख़ुशियाँ मनाने के दिन आ रहे हैं।
जहाँ सख़्त पहरा था वीरानियों का।
वही घर सजाने के दिन आ रहे हैं।
मुआ़फ़ी ख़ताओं की मागूँगा सबसे।
सभी को मनाने के दिन आ रहे हैं।
जहाँ सर झुकाते हैं आकर मलायक।
वहाँ सर झुकाने के दिन आ रहे हैं।
बढ़ेगी यक़ीनन ही बीनाई जिससे।
वो सुरमा लगाने के दिन आ रहे हैं।
फ़राज अपनी बिपता मदीने में जाकर।
नबी को सुनाने के दिन आ रहे हैं।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद
1 टिप्पणियाँ
Mustafa Hai lajwab
जवाब देंहटाएं