अच्छी अच्छी नात शरीफ़ हिंदी में
नाते रसूल मुहम्मद साहब
नात शरीफ
NAAT PAAK IN HINDI
नबी के ज़िक्र में इनआम पाए हैं क्या क्या
ख़ुदा ने ख़ुल्द में दर्जे बढ़ाए हैं क्या क्याा
ख़ुदा ने ख़ुल्द में दर्जे बढ़ाए हैं क्या क्याा
नदामतों के ये चंद आँसू क़ब्र ता महशर
न पूछो काम मेरे यारो आए हैं क्या क्या
नबी के इश्क़ में मौला इधर न सूझे कुछ
उधर हरीफों ने फ़तवे लगाए हैं क्या क्या
हज़ारों आम से इंसान हो गए हज़रत
मेरे रसूल ने रुतबे बढ़ाए हैं क्या क्या
नबी के दीन की अज़मत पे कर्बला में ख़ुशा
अली के लाल ने गौहर लुटाए हैं क्या क्या
नात शरीफ हिंदी में लिखी हुई
अगर सुनाने पे आऊँ तो आँख भर आए
सितम यज़ीद ने कर्बल में ढाए हैं क्या क्या
सितम यज़ीद ने कर्बल में ढाए हैं क्या क्या
सजी जूं महफ़िले-मिलादे-मुस्तफ़ा "ज़ाहिद"
न पूछो अब्रे-करम घिर के छाए हैं क्या क्या
****
मोहम्मद ज़ाहिद रज़ा बनारसी
दारुल उलूम हबीबिया रिज़्विया
गोपीगंज भदोही, यूपी,इंडिया
945143978
गोपीगंज भदोही, यूपी,इंडिया
945143978
Read more और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ