नात शरीफ हिंदी में-Naat Sharif in Hindi
नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में-Naat Sharif
नाते पाक
ख़ुश बयाँ खुश अदा की आमद है।
फ़ख़्रे अर्ज़ ओ समा की आमद है।
सरवर ए अमबिया की आमद है।
यानि ख़ैरुलवरा की आमद है।
जिसकी ख़ातिर बना जहाँ सारा।
उस ह़बीब ए ख़ुदा की आमद है।
नात शरीफ लिरिक्स इन हिंदी
ज़िक्र करता है ख़ुद ख़ुदा जिसका।
आज उस पेशवा की आमद है।
क्यों न ख़ुशियाँ मनाएँ हम बोलो।
प्यारे बदरुद्दुजा की आमद है।
आओ भेजें सभी दरुद उन पर।
ह़ुस्ने शमसुद्दहा की आमद है।
जिसकी ताबिश है चाँद तारों में।
आ़र्श की उस ज़िया की आमद है।
नूर यूँ ही फ़राज़ है हर सू।
जग में नूरुलहुदा की आमद है।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद
0 टिप्पणियाँ