अच्छी-अच्छी नात शरीफ-Naat Sharif in Hindi
लिखी हुई नाते-Nat Sharif
नाअ़त
अपना दरबार मुझको दिखा दीजिए।
मेरा बिगड़ा मुक़द्दर बना दीजिए।
मेरा बिगड़ा मुक़द्दर बना दीजिए।
आप ही के करम पर टिकी है नज़र।
बात बिगड़ी हुई अब बना दीजिए।
हिंदी में नात
आर्ज़ू अब मेरे दिल की है बस यही।
सब्ज़े गुम्बद मुझे भी दिखा दीजिए।
सब्ज़े गुम्बद मुझे भी दिखा दीजिए।
तीरगी है मेरे दिल के चारों तरफ़।
नूर से मेरा दिल जगमगा दीजिए।
जो भी बीमार हैं और लाचार हैं।
उनको मौला मेरे अब शिफा दीजिए।
प्यारे आक़ा के सदक़े में रब्बुलउला।
सब गुनाहों को मेरे मिटा दीजिए।
कामयाबी क़दम चूम लेगी फराज़।
सर को सजदे में अपने झुका दीजिए।
सरफराज़ हुसैन फराज़ पीपलसाना मुरादाबाद यू.पी.
अच्छी अच्छी नातें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें Click here
Read more और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ