नाते पाक हिंदी में लिखी हुई | नात शरीफ लिरिक्स इन हिंदी
नअ़त
ऐसा आलम में कोई नज़ारा नहीं
या नबी जलवा जिसमें तुम्हारा नहींं
या नबी जलवा जिसमें तुम्हारा नहींं
सारे नबियों के सरदार हो इसलिए
या नबी आप सा कोई प्यारा नहीं
यह शजर, यह हजर और जिन्नो बशर
किसने मुश्किल में तुमको पुकारा नहीं
अस्सर ए नो है ऐलान अपना यही
जो नबी का नहीं वो हमारा नहीं
या नबी ग़म में हों या ख़ुशी में हो हम
आपको हमने किस दिन पुकारा नहींं
जो मुनव्वर न हो आप के नूर से
ऐसा चरख़े बरीं पर सितारा नहींं
एक पल भी फ़राज़ उनके दरबार से
दूर रहना हमें अब गवारा नहींं
सरफ़राज़ हुसैन "फ़राज़" पीपलसाना
खूबसूरत नाते पाक | नाते पाक अच्छी-अच्छी
नात ए पाक
मिरी साँसों में ख़ुश्बू सी बसी है।
ज़ुबाँ पर जब से मिदह़त आपकी है।
जिधर देखो उधर ही रौशनी है।
मदीने में ग़ज़ब की दिलकशी है।
नज़र में जब से तैबा की गली है।
लबों पर मेरे बस नात ए नबी है।
बुला लीजे मदीने में हमें अब।
जबीं अब आप का दर चाहती है।
नाते पाक तकरीर
डरें क्यों रोज़े मेहशर से भला हम।
मयस्सर जब के उनकी रहबरी है।
उन्हीं का नूर है आँखों में मेरी।
उन्हीं की याद मेरी बन्दगी है।
नबी का नाम लेवा है यहाँ जो।
फ़राज़ उसको ही ह़ासिल हर ख़ुशी है।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद
दूसरी बेहतरीन नात शरीफ़ के लिए इस लिंक पर दबाएँ
मदीने को जाने के दिन आ रहे हैं-लिखी हुई नाते | Naat Sharif Hindi
Read more और पढ़ें:
New Heart Touching Beautiful Naat Sharif नात शरीफ हिंदी में
हस्बी रब्बी जल्लल्लाह नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में
0 टिप्पणियाँ