Ticker

6/recent/ticker-posts

मदीने मे आक़ा दवा दे रहे हैं : लिखी हुई नाते Naat Sharif Lyrics

अच्छी-अच्छी नात शरीफ-Naat Sharif in Hindi

अच्छी-अच्छी नात शरीफ-Naat Sharif in Hindiनात शरीफ लिरिक्स हिंदी में

नाअ़ते पाक

मदीने मे आक़ा दवा दे रहे हैं।
निगाह ए करम से शिफा दे रहे हैं।

हुई उन की आसान हर एक मुश्किल।
जो मुश्किल में उनको सदा दे रहे हैं।

है वक़्ते फ़जर अब उठो सोने वालो।
चलो अब मुअ़ज़्ज़न सदा दे रहे हैं।

लिखी हुई नाते-Naat Sharif Lyrics

इनायत का उनकी करूँ शुक्र कैसे।
मुझे माँगने से सिवा दे रहे हैं।

वो देखो सितारों को शम्शो क़मर को।
मदीने के ज़र्रे ज़िया दे रहे हैं।

मिलेगी नबी के गुलामों को जन्नत।
ये मुज़दा भी अहमद रज़ा दे रहे हैंं।

क़दम गर्दनों पर है वलियों की मेरा।
ये फरमान गौसुल वरा दे रहे हैं।

बनेगा यहाँ पर मुक़द्दर उसी का।
के माँ बाप जिसके दुआ़ दे रहे हैं।

ऐ पानी चला आ तू कासे मे अब तो।
तुझे ह़ुक्म ख़्वाजा पिया दे रहे हैं।

भरी उन की झोली करम से ख़ुदा के।
तेरे दर पे जो भी सदा दे रहे हैं।

खुदाया अ़ता हो वहाँ सब को जन्नत।
दुआ़ ये ह़बीब ए ख़ुदा दे रहे हैं।

ये दरिया दिली मेरे आक़ा की देखो।
के दुश्मन को अपने दुआ़ दे रहे हैं।

सरफराज़ हुसैन फराज़ पीपलसाना मुरादाबाद यू.पी.

Read more और पढ़ें:




























एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ