सीरते मुस्तफ़ा नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में
शबे-मेराज़ पर लिखी हुई नाते हिंदी में
ना़अ़त
जो ग़ुलामे ह़ुज़ूर होता है
उसके चेहरे पे नूर होता है
उसके चेहरे पे नूर होता है
जब करम पर सबूर होता है
दर गुज़र हर क़ुसूर होता है
Shab E Meraj Naat Shrif
जिसको खौफे ख़ुदा है ऐ लोगो
हर बुराई से दूर होता है
हर बुराई से दूर होता है
ज़ुल्मतों से कहो के हट जायें
अब नबी का ज़हूर होता है
सीरते मुस्तफ़ा पढ़ी जिसने
उनपे शैदा ज़रुर होता है
हो गया जो यहाँ मुह़म्मद का
वो ख़ुदा का ज़रुर होता है
नूरे हक़ की तजल्ली से देखो
ख़ाक पल भर में तूर होता है
सर को सजदे में ही झुकाने से
राज़ी रब्ब- ए- ग़फ़ूर होता है
लौ लगाता है रब से जो उसका
पार बेड़ा ज़रूर होता है
प्यारे आक़ा का जो है दीवाना
बस वही बा शऊ़र होता है
राज़ी रहता नहीं ख़ुदा उससे
जो तकब्बुर में चूर होता है
हर वो आशिक़ तड़पता है आक़ा
जो मदीने से दूर होता है
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज पीपलसाना मुरादाबाद यू.पी
दूसरी बेहतरीन नात शरीफ़ के लिए इस लिंक पर दबाएँ
मदीने को जाने के दिन आ रहे हैं-लिखी हुई नाते | Naat Sharif Hindi
Read more और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ