Ticker

6/recent/ticker-posts

रमज़ान में पढ़िए अच्छी अच्छी नात शरीफ हिंदी में लिखी हुई नात

हस्बी रब्बी जल्लल्लाह नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में | लिखी हुई नाते

लब पर है बस यही सदा, ला-इलाहा इल्लल्लाह
फूलों ने कहा, पत्तों ने कहा, ला-इलाहा इल्लल्लाह
हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह
तेरे सदक़े से आक़ा सारे जहाँ को दीन मिला
बे-दीनों ने कलमा पड़ा ला-इलाहा इल्लल्लाह
हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह
ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा इल्लल्लाह
ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा इल्लल्लाह

नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह, नाते पाक अच्छी अच्छी

आप के जैसा कौन यहाँ इस दुनिया में आया है
जिस ने आप को दिल से चुना उसने सब कुछ पाया है
अल्लाह के वो प्यारे नबी, अल्लाह को ना भूले कभी
हर पल, हर दम यही कहा, ला-इलाहा इल्लल्लाह
हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह
अल्लाह के पैग़ाम को हम तक पहुँचाया किसने?
खन्दा-पेशानी रख कर दीन को फ़ैलाया किसने?
क़ुफ्र की ज़ुल्मत दूर हुई, हक़ का फेहराया झंडा
चारो तरफ गूंजी ये सदा, ला-इलाहा इल्लल्लाह
हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह
ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा इल्लल्लाह
ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा इल्लल्लाह

ला-इलाहा इल्लल्लाह, हिंदी में नात

अहले-ईमानों पर वो ज़ुल्मो-तशद्दुद करते थे
शेहरे अरब में रहते थे, बुत की इबादत करते थे
अहले-क़ुफ़र को मक्का से भागने का रस्ता न मिला
चारो तरफ जब गूँज उठा, ला-इलाहा इल्लल्ला
Naat sharif Hindi mein likhi hui Naat lyrics in Hindi

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे अच्छी अच्छी नात शरीफ हिंदी में लिखी

मरहबा मरहबा मरहबा मुस्तफ़ा
मरहबा मरहबा मरहबा मुस्तफ़ा
हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे
जश्ने-विलादत की रोनक़ पे यारों
मरते हैं सुन्नी मरते रहेंगे
अपने नबी की अज़मत का चर्चा
करते हैं सुन्नी करते रहेंगे

Hum Apne Nabi Pak Se Yun Pyar Karenge Lyrics in Hindi

कुछ जलने वाले देख के केहते हैं हमेशा
सरकार की आमद पे लगाते हो क्यूँ पैसा
ये पैसा तो क्या चीज़ है हम घर भी लुटादें
कोई नहीं जहां में सरकार के जैसा

नात शरीफ की किताब हिंदी में

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे
मेरे सरकार आए, मेरे दिलदार आए
मेरे सरकार आए, मेरे दिलदार आए
मेरे नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
प्यारे नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
लजपाल नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
ग़मख़्वार नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा

नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में

साहिबे-मेअराज नबी
आसियों की लाज नबी
नबीयों के सरताज नबी
कल भी थे और आज नबी
दो जहाँ के राज वाले मेरे नबी आ गए
हर ख़ारजी फसादी वतन से भगाएंगे
पढ़ के दुरूद सब को मीलादि बनाएंगे
लाएंगे हम हुज़ूर का इस्लाम तख़्त पर
ला दीनियत के सारे बुतों को गिराएंगे

नात शरीफ लिरिक्स इन हिंदी

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे
तकलीफ होती है तुझे मिर्चें भी लगती हैं
जब बारह्वी पे लाइटों से गलियां भी सजती हैं
क्यूँ चिड़ता है तू देख के झंडों की बहारें
ताज़िमे-नबी हो तो सभी अच्छी लगती हैं
हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे
निसार तेरी चहल-पहल पर, हज़ारों ईदें रबीउल-अव्वल
सिवाए-इब्लीस के जहाँ में सभी तो ख़ुशियाँ मना रहे हैं
लालच न दो, हम नामे-मुहम्मद पे मरेंगे
मीलाद पे समझौता किया है न करेंगे
बर्दाश्त ना करेंगे जुलूसों पे रुकावट
मिलादे-मुहम्मद का मिशन जारी रखेंगे

बेहतरीन नात ए पाक

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे
तेरा खावां में तेरे गीत गावां या रसूलल्लाह
तेरा मीलाद मैं क्यूँ ना मनावां या रसूलल्लाह
तालीम पेहले दूंगा मुहम्मद के जश्न की
तेहज़ीब सिखाऊंगा मुहम्मद के जश्न की
विरसे मे छोड़ जाऊंगा मीलाद की लगन
मेरे भी बच्चे जश्ने-विलादत मनाएंगे
खुबसूरत नात शरीफ
हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे
मेरे नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
प्यारे नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
लजपाल नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
ग़मख़्वार नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
हम अपनी मुहब्बत का यूँ ऐलान करेंगे
हम जश्ने-मुहम्मद पे फ़िदा जान करेंगे
मीलाद की रैलियो-जुलूसों में ले जाकर
औलाद भी सरकार पे क़ुर्बान करेंगे

लिखी हुई नाते

हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे
क़ीमत जहाँ में अपनी उजागर गिराओगे
आक़ा को छोड़ कर कभी इज़्ज़त न पाओगे
मज़बूत करलो रिश्ता नबी से तो जियोगे
रिश्ता नबी से तोड़ोगे तो टूट जाओगे
हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे

नाते पाक हिंदी में

साहिबे-मेअराज नबी
आसियों की लाज नबी
नबीयों के सरताज नबी
कल भी थे और आज नबी
दो जहाँ के राज वाले मेरे नबी आ गए
Read more और पढ़ें:





























एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ