हिरोशिमा कविता का सारांश भावार्थ व्याख्या एवं प्रश्नों के उत्तर Hiroshima Kavita
आज के पोस्ट में हम सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ की कविता हिरोशिमा का सारांश भावार्थ व्याख्या एवं प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत करने जा रहे हैं यह कविता हिरोशिमा बिहार बोर्ड के कक्षा 10 गोधूलि भाग 2 काव्य खंड में सम्मिलित की गई है इसलिए इसका अध्ययन करना हम सबके लिए अति आवश्यक हो जाता है ताकि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2024 में इस कविता से पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर दिया जा सके और सफलता प्राप्त हो सके।
Hiroshima Kavita Ka Saransh Bhavarth Question Answer
हिरोशिमा कविता के कवि का नाम सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन ‘अज्ञेय’ है। इनका जन्म 7 मार्च 1911 ई. को कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था और मृत्यु 4 अप्रैल 1987 ई. को। अज्ञेय के पिता का नाम डॉ. हिरानन्द शास्त्री और माता का नाम व्यंती देवी था
अज्ञेय की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में अपने घर पर हुई हुई। उन्होंने 1925 ई. में पंजाब विश्वविद्यालय से, मैट्रिक, इंटर 1927 ई. में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से, बी॰ एससी॰ 1929 ई. में फोरमैन कॉलेज, लाहौर से और एम. ए. (अंग्रेजी) लाहौर से किया।
अज्ञेय की प्रमुख रचनाएँ —
काव्यः
भग्न दूत, चिंता, इत्यलम, हरी घास पर छन भर, बावरा अहेरी, आँगन के पार द्वार, सदानीरा आदि।
कहानीः
विपथगा, जयदोल, ये तेरे प्रतिरूप, छोड़ा हुआ रास्ता, लौटती पगडंडियाँ आदि।
उपन्यासः
शेखरः एक जीवनी, नदी के द्विप, अपने अजनबी। यात्रा साहित्यः- अरे यायावर रहेगा याद, एक बूँद सहसा उछली।
प्रस्तुत कविता में कवि अज्ञेय ने आधुनिक सभ्यता की मानवीय विभीषिका का सजीव चित्रण किया गया है। यह कविता ‘अज्ञेय‘ की ‘सदानीरा’ कविता संग्रह से संकलित है।
हिरोशिमा
एक दिन सहसा
सुरज निकला
अरे क्षितिज पर नहीं,
नगर के चौकः
धूप बरसी
पर अंतरिक्ष से नहीं,
फटी मिट्टी से
हिरोशिमा कविता की व्याख्या
कवि अज्ञेय कहता है कि एक दिन सुबह सबेरे प्रकाश दिखाई पड़ा। लेकिन यह प्रकाश क्षितिज से निकलते सूरज का नहीं था बल्कि शहर के मध्य में अमेरिका द्वारा गिराए गए परमाणु बम का था। लोग गर्मी से जलने लगे। यह धूप की गर्मी नहीं थी बल्कि यह गर्मी बम विस्फोट से उत्सर्जित नाभिकीय किरणों की थी। यह गर्मी फटी धरती की थी।
हिरोशिमा कविता
छायाएँ मानव-जन की
दिशाहीन
सब ओर पड़ी-वह सुरज
नहीं उगा था पूरब में, वह
बरसा सहसा
बीचो-बीच नगर के :
काल-सूर्य के रथ के
पहियों के ज्यों अरे टुटकर
बिखर गये हो
दशों दिशा में।
हिरोशिमा कविता का भावार्थ
हिरोशिमा कविता के इस भाग में अज्ञेय कहते हैं कि मनुष्य की छायाएँ दिशाहिन हो गई। प्रकाश छिटकने लगा, लेकिन यह प्रकाश सूर्य का नहीं, बल्कि मानव के नृशंसता का था, जिसमें मानवता झुलस रही थी। कवि कहता है कि यह नगर के मध्य में मृत्यु रूपी सूर्य के टुटे हुए अरे का प्रकाश था। अतः बम फटते हि विध्वंसक पदार्थ मौत बनकर दशों दिशाओं में नाचने लगे।
हिरोशिमा कविता के अंश...
कुछ छन का वह उदय-अस्त
केवल एक प्रज्वलित छन की
दृश्य सोख लेने वाली दो पहरी
फिर ?
छायाएँ मानव-जन की
नहीं मिटी लंबी हो-हो कर :
मानव ही सब भाप हो गये।
छायाएँ तो अभी लिखी हैं।
झुलसे हुए पत्थरों पर
उजड़ी सड़कों की गच पर।
कवि हिरोशिमा कविता के इस अंश में कहता है कि बम गिरने के बाद कुछ छन में ही विनाशलीला का दृश्य मन्द पड़ने लगा। दोपहर तक सारी लीला खत्म हो गई तथा मानव शरीर भाप बनकर वातावरण में मिल गया, परन्तु यह दुर्घटना आज भी झुलसे हुए पत्थरों और उजड़ी हुई सडकों पर उसकी निशानी है।
मानव का रचा हुआ सुरज
मानव को भाप बनाकर सोख गया।
पत्थर पर लिखी हुई यह
जली हुई छाया
मानव की साखी है।
मानव के द्वारा बनाया गया यह बम मानव को ही भाप में बदलकर मिटा दिया। पत्थर पर लिखी हुई वह जलती छाया अर्थात् विकृत रूप मानव के नृशंसता का गवाह है।
हिरोशिमा कविता के प्रश्न उत्तर
प्रश्न १.
कविता के प्रथम अनुच्छेद में निकलने वाला सूरज क्या है ? वह कैसे निकलता है?
उत्तर : कविता के प्रथम अनुच्छेद में निकलने वाला सूरज आण्विक बम का प्रचण्ड गोला है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह क्षितिज से न निकलकर धरती फाड़कर निकलता है।
प्रश्न २.
मनुष्य की छायाएं कहाँ और क्यों पड़ी हुई है?
उत्तर : मनुष्य की छायाएँ हिरोशिमा की धरती पर सब ओर दिशाहीन होकर पड़ी हुई हैं। जहाँ-तहाँ घर की दीवारों पर मनुष्य छायाएँ मिलती हैं। टूटी-फूटी सड़कों से लेकर पत्थरों पर छायाएँ प्राप्त होती हैं।
प्रश्न ३.
हिरोशिमा में मनुष्य की साक्षी के रूप में क्या है?
उत्तर : आज भी हिरोशिमा में साक्षी के रूप में अर्थात् प्रमाण के रूप में जहाँ-तहाँ जले हुए पत्थर, दीवारें पड़ी हुई हैं। यहाँ तक कि पत्थरों पर, टूटी-फूटी सडकों पर, घर की दीवारों पर लाश के निशान, छाया के रूप में साक्षी हैं।
प्रश्न ४.
प्रज्वलित क्षण की दोपहरी से कवि का आशय क्या है?
उत्तर : हिरोशिमा में जब बम का प्रहार हुआ तो प्रचण्ड गोलों से तेज प्रकाश निकला और वह चारों दिशाओं में फैल गया। इस अप्रत्याशित प्रहार से हिरोशिमा के लोग हतप्रभ रह गये। उन्हें ऐसा लगा कि धीरे-धीरे आनेवाला दोपहर आज एक क्षण में ही उपस्थित हो गया।
प्रश्न ५.
हिरोशिमा कविता से हमें क्या सीख मिलती है?
उत्तर : हिरोशिमा कविता मानवीय संवेदना स्थापित करते हुए चेतावनी के रूप में प्रस्तुत है। इस कविता में आधुनिक सभ्यता की दुर्दांत मानवीय विभीषिका का चित्रण है जिससे हमें संदेश मिलता है कि हम विकास-क्रम में मानवता को नहीं भूलें एवं हिंसक प्रवृत्ति पर नियंत्रण करें अन्यथा मानव कल्याण की जगह विनाश लीला से धरती तिलमिला उठेगी।
प्रश्न ६.
छायाएं दिशाहीन सब ओर क्यों पड़ती हैं? स्पष्ट करें।
अथवा,
छायाएं दिशाहीन सब ओर क्यों पड़ती है? हिरोशिमा शीर्षक कविता के आधार पर स्पष्ट करें।
उत्तर : सूर्य के उगने से जो भी छाया का निर्माण होता है वे सभी निश्चित दिशा में लेकिन बम-विस्फोट से निकले हुए प्रकाश से जो छायाएँ बनती हैं वे दिशाहीन होती हैं। क्योंकि, आण्विक शक्ति से निकले हुए प्रकाश सम्पूर्ण दिशाओं में पड़ता है। उसका कोई निश्चित दिशा नहीं है। बम के प्रहार से मरने वालों की क्षत-विक्षत लाशें विभिन्न दिशाओं में जहाँ-तहाँ पड़ी हुई हैं। ये लाशें छाया-स्वरूप हैं, परन्तु चारों ओर फैली होने के कारण दिशाहीन छाया कही गयी है।
Hiroshima Kavita Objective Questions
प्रश्न १.
अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
(a) छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) पंजाब
उत्तर-(b) उत्तर प्रदेश
प्रश्न २.
कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है?
(a) बावरा अहेरी
(b) आँगन के पार द्वार
(c) एक बूंद सहसा उछलो
(d) मिलनयागिनी
उत्तर-(d) मिलनयागिनी
प्रश्न ३.
‘उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना है?
(a) नाटक
(b) उपन्यास
(c) प्रबंधकाव्य
(d) कहानी
उत्तर-(a) नाटक
प्रश्न ४.
हिरोशिमा किस देश में है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी
उत्तर-(c) जापान
प्रश्न ५.
‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में ‘सूरज’ का प्रतीक अर्थ क्या है?
(a) खगोलीय पिंड
(b) प्रशॉसित व्यक्ति
(c) प्रचंड क्रोध
(d) अणुक्म
उत्तर-(d) अणुक्म
प्रश्न ६.
‘कुछ क्षण का यह उदय-अस्त।’ इसमें कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) रुपक
(c) संदेह
(d) विरोधाभास एवं विभावना
उत्तर-(d) विरोधाभास एवं विभावना
प्रश्न ७.
‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला?
(a) पूर्वी क्षितिज पर
(b) नगर के चौक पर
(c) पूर्वी दिशा में
(d) इनमें कहीं नहीं
उत्तर-(b) नगर के चौक पर
प्रश्न ८.
अज्ञेय के नाम से हिन्दी साहित्य के इतिहास में कौन-सा बाद जुड़ाहुआ है?
(a) प्रगतिवाद
(b) लायावाद
(c) प्रयोगवाद
(d) हालावाद
उत्तर-(c) प्रयोगवाद
प्रश्न ९.
कौन-सी कृति अज्ञेय की है?
(a) निशीथ
(b) सुबह का तारा
(c) अरे यायावर रहेगा याद
(d)गुंजन
उत्तर-(c) अरे यायावर रहेगा याद
प्रश्न1 १०.
‘हिरोशिमा’ के कवि कौन हैं?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) कुँवर नारावण
(c) ‘अज्ञेय’
(d) जीवानंद दास
उत्तर-(c) ‘अज्ञेय’
प्रश्न ११.
‘अज्ञेय’ किसका उपनाम है?
(a) सच्चिदानंद वात्स्यायन
(b) रामधारी सिंह
(c) बदरी नारायण चौधरी
(d) वीरेन डंगवाल
उत्तर-(a) सच्चिदानंद वात्स्यायन
प्रश्न १२.
‘हिरोशिमा’ कहाँ है?
(a) जापान में
(b) म्यांमार में
(c) कोरिया में
(d) चीन में
उत्तर- (a) जापान में
प्रशन १३.
‘अज्ञेय’ की निबंध कृति है:
(a) भवंति
(b) अंतरा
(c) त्रिशंकु
(d) इनमें सभी
उत्तर-(d) इनमें सभी
प्रश्न १४.
‘अज्ञेय’ को काव्य-संग्रह है:
(a) डरी घास पर क्षण भर
(b) कितनी नायों में कितनी बार
(c) आंगत के पार घर
(d) इनमें सभी
उत्तर-(d) इनमें सभी
प्रश्न १५.
‘अज्ञेय’ का निधन कब हुआ?
(a) 4 अप्रैल, 1983
(b)14 अप्रैल, 1985
(c) 4 अप्रैल, 1987
(d) 14 अप्रैल, 1989
उत्तर-(c) 4 अप्रैल, 1987
प्रश्न १६.
‘अज्ञेय’ के माताजी का क्या नाम था?
(a) जयंती देवी
(b) वंदना देवी
(c) व्यती देवी
(d) सरला देवी
उत्तर-(c) व्यंती देवी
प्रश्न १७.
कौन-सी कृति अजेय की ?
(a) निशीथ
(b) सुबह का तारा
(c) अरे यायावर रहेगा याद
(d) गुंजन
उत्तर-(c) अरे यायावर रहेगा याद
प्रश्न १८.
‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ?
(a) 7 मार्च, 1911
(b) 9 मार्च, 1913
(c) 11 मार्च, 1915
(d) 13 मार्च, 1917
उत्तर-(a) 7 मार्च, 1911
प्रश्न १९.
‘शेखर : एक जीवनी’ अज्ञेय की प्रसिद्ध:
(a) निबंध
(b) उपन्यास
(c) कहानी संग्रह
(d) नाटक
उत्तर-(b) उपन्यास
प्रश्न २०.
‘अज्ञेय’ ने सम्पादन किया : Hiroshima class 10 Hindi
(a) रूपांबरा
(b) पुष्करिणी
(c) तार सप्तक
(d) इनमें सभी
उत्तर-(d) इनमें सभी
प्रश्न २१.
जापान के ‘हिरोशिमा’ नामक नगर पर अणुबम किसने गिराई?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) इंग्लैण्ड
उत्तर-(a) अमेरिका
प्रश्न २२.
अज्ञेय ने अपनी शिक्षा कहाँ तक ग्रहण की?
(a) इंटरमीडिएट
(b) बी. ए. ऑनर्स
(c) एम. ए.
(d) पी-एच-डी
उत्तर-(c) एम. ए.
प्रश्न २३.
‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है:
(a) सच्चिदानंद हीरानंद ‘अज्ञेय’
(b) सच्चिदानंद होरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(c) हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(d) सच्चिदानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
उत्तर- (b) सच्चिदानंद होरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
प्रश्न २४.
‘अज्ञेय’ के पिताजी का क्या नाम था?
(a) डॉ. हीरानन्द शास्त्री
(b) डॉ. सच्चिदानंद शास्त्री
(c) डॉ. कृष्ण शास्यो
(d) डॉ. पारसनाथ शास्त्री
उत्तर-(a) डॉ. हीरानन्द शास्त्री
प्रश्न २५.
‘हिरोशिमा’ कविता किसका चित्रण करती है?
(a) प्राचीन सभ्यता को खुशहाली का
(b) आधुनिक सभ्यता के विकास का
(c) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का
(d) आधुनिक सभ्यता की दुदाँत मानवीय विभीषिका का
उत्तर-(d) आधुनिक सभ्यता की दुदाँत मानवीय विभीषिका का
प्रश्न २६.
अज्ञेय का जन्म कब हुआ?
(a) 1910
(b) 1911
(c) 1912
(d) 1913.
उत्तर-(b) 1911
प्रश्न २७.
‘अज्ञेय’ द्वारा रचित ‘शाश्वती’ :
(a) गारक
(b) निबंध
(c) उपन्यास
(d) काव्य
उत्तर-(b) निबंध
प्रश्न २८.
कवि के अनुसार अणुवम है।
(a) ग्रह
(b) सूरज
(c) उपग्रह
(d) तारामण्डल
उत्तर-(b) सूरज
प्रश्न २९.
‘तार-सपाक’ का संपादन किया:
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) महादेवी वर्मा ने
(c) राम इकबाल सिंह ‘राकेश ने
(d) ‘अज्ञेय’ ने
उत्तर-(d) ‘अज्ञेय’ ने
प्रश्न ३०.
हिन्दी कविता में प्रयोगवाद का सूत्रपात किया
(a) महादेवी वर्मा ने
(b) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने
(c)दिनकर ने
(d) ‘अज्ञेय’ ने
उत्तर-(d) ‘अज्ञेय’ ने
प्रश्न ३१.
‘हिरोशिमा’ पाठ में नगर के चौक पर निकलने वाला सूरज क्या है?
(a) आग का गोला
(b) परमाणु बम
(c) मिसाइल
(d) रॉकेट
उत्तर-(b) परमाणु बम
प्रश्न ३२.
दुर्दशा मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है:
(a) एक वृक्ष की इत्या
(b) अक्षर ज्ञान
(c) हिरोशिमा
(d) जनतंत्र का जन्य
उत्तर-(c) हिरोशिमा
प्रश्न ३३.
पत्थर पर लिखी हुई जली हुई छाया किसकी साखी है?
(a) पशु
(b) ईश्वर
(c) मानव
(d) प्रकृति
उत्तर-(c) मानव
प्रश्न ३४.
नदी के द्वीप’ किस कवि की रचना है?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) कुंवर नारायण
(d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय
उत्तर-(d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय
0 टिप्पणियाँ