Ticker

6/recent/ticker-posts

नात शरीफ हिंदी में लिखी हुई Naat Sharif Written In Hindi

Naat Lyrics in Hindi-नात हिंदी में लिखी हुई

naat-lyrics-in-hindi-nat-sharif

लिखी हुई नाते Naat Sharif

नाते पाक

मेरी साँसों में ख़ुश्बू सी बसी है।
ज़ुबाँ पर जब से मिदह़त आपकी है।

जिधर देखो उधर ही रौशनी है।
मदीने में ग़ज़ब की दिलकशी है।

नज़र में जब से तैबा की गली है।
लबों पर मेरे बस नात ए नबी है।

बुला लीजे मदीने में हमें अब।
जबीं अब आप का दर चाहती है।

डरें क्यों रोज़े मेहशर से भला हम।
मयस्सर जब के उनकी रहबरी है।

नात शरीफ अच्छी-अच्छी
उन्हीं का नूर है आँखों में मेरी।

उन्हीं की याद मेरी बन्दगी है।
नबी का नाम लेवा है यहाँ जो।

फ़राज़ उसको ही ह़ासिल हर ख़ुशी है।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद।

अच्छी-अच्छी नात शरीफ Nat Sharif

नात शरीफ अच्छी-अच्छी-Naat Lyrics in Hindi-Naat Sharif.jpeg

नाते मुस्तफा

ईमान की ज़िया ये मयस्सर नबी से है।
रोशन हर इक दयार हर इक दर नबी से है।

तशरीफ़ वो जो लाए तो सब तीरगी मिटी।
यह कायनात सारी मुनव्वर नबी से है।

नात शरीफ

क्या क्या न उनके सदक़े मयस्सर हुआ हमें।
सागर में सीप, सीप में गौहर नबी से है।

उनके ही ज़रिए पायी है इस्लाम ने ह़यात।
इस्लाम का शजर यह तनावर नबी से है।

बेला, कनेर, चम्पा, चमेली की बात क्या।
ख़ुश्बू में हर गुलाब मुआ़त्तर नबी से है।

आते न वो जहाँ में तो क्या ख़ाक होते हम।
अपना वजूद अपना मुक़द्दर नबी से है।

आने से क़ब्ल उनके थींतारीकियाँ फ़राज़।
इतना ह़सीं जहाँन का मन्ज़र नबी से है।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद यू.पी.

हिंदी नात न्यू नात शरीफ

नाते नबी

ख़ुश बयाँ खुश अदा की आमद है।
फ़ख़्रे अर्ज़ ओ समा की आमद है।

सरवर ए अमबिया की आमद है।
यानि ख़ैरुलवरा की आमद है।

जिसकी ख़ातिर बना जहाँ सारा।
उस ह़बीब ए ख़ुदा की आमद है।

ज़िक्र करता है ख़ुद ख़ुदा जिसका।
आज उस पेशवा की आमद है।

नाते रसूल

क्यों न ख़ुशियाँ मनाएँ हम बोलो।
प्यारे बदरुद्दुजा की आमद है।

आओ भेजें सभी दरुद उन पर।
ह़ुस्ने शमसुद्दहा की आमद है।

जिसकी ताबिश है चाँद तारों में।
आ़र्श की उस ज़िया की आमद है।

नूर यूँ ही फ़राज़ है हर सू।
जग में नूरुलहुदा की आमद है।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
Read more और पढ़ें:



























एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ