Ticker

6/recent/ticker-posts

Happy Navratri 2022 Wishes Images, Quotes, Status नवरात्रि शुभकामनाएं, सुविचार दुर्गा पूजा स्टेटस : जगत कल्याणी माँ दुर्गे जी

नवरात्रि शुभकामनाएं, सुविचार दुर्गा पूजा स्टेटस : जगत कल्याणी माँ दुर्गे जी

हे सदा सत्य पथगामिनी, दु:खहर्णी, जगत कल्याणी माँ दुर्गे जी
माँ कहती थी कि बेटा खाना खाते वक्त गंदगी (बिष्ठा) का नाम या सोच मन में मत रखना, प्यार से बना खाना भी जहर बन जाता है।
और यही जहर हर पल इंसान से इंसान के प्रति नफरत, जलन, धर्म, मज़हब, भेदभाव, ऊँच नीच की भावना मन में उत्पन्न कर जिंदगी को नरक बना देता है।
हे जगत जननी, जीवन उद्धार कर्णी माँ दुर्गे जी आप ऐसे जहरीले, महापापी, कलंकी, झूठे, देशद्रोही, महानीच लोगों को भी माफ कर देना जो अकारण ही किसी भी समय सुबह, शाम की सुंदर बेला को न देख घृंणा, इर्ष्या के जहर दिलों में भरकर खुद पापी बन सबको पापी बनाकर नरक में धकेलना चाहते हैं।
इंसानियत धूमिल न हो माता जगदम्बे
श्रीराम शर्मा
Happy Navratri Photo - Durga Puja Image

शुभ नवरात्रि सुविचार दुर्गा पूजा स्टेटस

आ रही हैं माता रानी,
अपने शेर पर सवार,
आयेगी चहुँओर खुशियाँ,
बाटेंगी सबको प्यार।
अरविन्द अकेला
Happy Durga Puja Whatsapp Status 2021 Image

Durga Puja Whatsapp Status 2022

आ रही हैं माँ चन्द्रघण्टा,
मेरे गाँव, शहर, घर-द्वार,
आओ करें इनकी भक्ति,
मिलेगी माँ की कृपा अपार।
आपका जीवन मंगलमय हो।

नव रात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपको जय माता की

मुक्तक - आया नव रात्र
जगत जननी जगदम्बा अम्बा घर आओ नव रात्र है आया।
सजाया कलश जलाया धूप दीप बाती नव रात्र है आया।
करूं चरन वंदन चंदन तेरा अभिनंदन मा अब तुम है बिराजो।
लाल चुनर सिंदूर बिंदिया फुल अड़हुल है लाया नवरात्र है आया।
श्याम कुंवर भारती

नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

भर दो झोली मेरी शेरावाली,
कब तक रहेगी यूं ही खाली
हाथ जोड़कर कह रहा तुझसे
दर पर तेरे खड़ा हो के सवाली।
सुमित मानधना 'गौरव'

नवरात्रि पर भक्ति भरा नमस्कार

मां दुर्गा अपने स्नेह, आशीर्वाद और कृपादृष्टि सबों को देते रहें। उनकी चरणों में हम अपने को समर्पित करते है।
खुश रहें, खुशहाल रहें।
मंगल कामनाएं।
डॉ. सुशील कुमार
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ