Ticker

6/recent/ticker-posts

माता रानी के भजन आरती Mata Rani Ke Bhajan Lyrics Mata Rani Aarti Hindi

भक्ति गीत : हे देवी माता रानी

हे देवी माता रानी, सुन लो मेरी कहानी,
दर्शन के इंतजार में बीत गई जिंदगानी।
अब तो सुन लो तुम पुकार इस भक्त की,
बरसा दो, बरसा दो अपनी कृपा का पानी।
हे देवी माता रानी………..

तेरी महिमा से मां सारी दुनिया चलती है,
तेरी कृपा से ही कहीं नई कली खिलती है।
तेरी आराधना से मन प्रसन्न रहता माते,
कण कण में मौजूद है मां तेरी निशानी।
हे देवी माता रानी…………

तुम साकार कर देती हो सबका सपना,
तेरे लिए दुनिया में हर कोई है अपना।
अपने चरणों का सेवक बना लो हमको,
दूर कर दो मां तुम हमारी हर परेशानी।
हे देवी माता रानी………….

तुम राई को भी पर्वत कर देती हो मैया,
बिन खेवैया ही, पार लगा देती हो नैया।
तेरे चरण रज हेतु सारा जग तरसता है,
तेरी शक्ति के आगे चलती नहीं मनमानी।
हे देवी माता रानी………..

प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर मधुबनी बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

भक्ति गीत : माता रानी तेरा दरबार

“या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः”

मातारानी तेरा दरबार हमें प्यारा लगता है,
हम भक्तों को जीने का सहारा लगता है।
मां तेरे दर्शन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं,
सबके भाग्य में आशीष तुम्हारा लगता है।
माता रानी तेरा दरबार………….

संकटकाल में मैया, देना भक्तों का साथ,
अपनी शक्ति से तू बना देना बिगड़ी बात।
तेरे इशारे पर यह प्यारी दुनिया चलती है,
तेरा साथ है तो पास ही किनारा लगता है।
माता रानी तेरा दरबार………….

तुम सबकी सुनती सबका रखती हो ध्यान,
समय आने पर कर देती हो, पूरे अरमान।
तुम कल्याणी हो, तुम करुणामई हो मैया,
तेरी कृपा से जगमग जग सारा लगता है।
माता रानी तेरा दरबार…………..

तुम भक्तों को नया रास्ता दिखलाती हो,
जीवन जीने के अच्छे गुण सिखलाती हो।
तेरी महिमा सारे जग में अनुपम अद्भुत,
मां भक्तों का भविष्य उजियारा लगता है।
माता रानी तेरा दरबार………….

तुम दुर्गा हो, तुम लक्ष्मी और सरस्वती हो,
तुम महाकाली, महामाया और भगवती हो।
तुमसे यह सृष्टि और तुम्हीं में सब कुछ,
तेरे कारण चमकता हर सितारा लगता है।
माता रानी तेरा दरबार………..

तेरे स्वागत के लिए, हम भक्त हैं तैयार,
आश्विन नवरात्रि पर, देना दर्शन उपहार।
हर भक्त को प्रतीक्षा है तुम्हारी, हे माते,
तेरे चरणों में भक्त दिल हारा लगता है।
माता रानी………..

प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

माता रानी के भजन हिंदी में Mata Rani Ke Bhajan Lyrics In Hindi

देवी गीत : सुनो मेरी कहानी माता रानी
सुनो सुनो मेरी कहानी, हे माता रानी,
तेरी महिमा बड़ी पुरानी, हे माता रानी।
बरसा दो कृपा का पानी, हे माता रानी,
सुनो सुनो मेरी कहानी, हे माता रानी।
सुनो सुनो मेरी कहानी…
ये जीवन है भूल भुलैया, हे मेरी मैया,
पार लगा दो मेरी नैया, हे अम्बे मैया।
बना दो अब जिंदगानी, हे माता रानी,
सुनो सुनो मेरी कहानी, हे माता रानी।
सुनो सुनो मेरी कहानी…
तुम नारायणी हो, तुम हो जगतजननी,
दुनिया से नहीं अंजानी, हे माता रानी।
तेरी महिमा के गुण गाते दुनिया वाले,
लौटा दो शाम सुहानी, हे माता रानी।
सुनो सुनो मेरी कहानी………..
कोरोना से आज जान बचा लो सबकी,
भक्तों पर कृपा, है तेरी आदत पुरानी।
घर घर महामारी से लोग हुए परेशान,
दूर कर दो परेशानी, भोली माता रानी।
सुनो सुनो मेरी कहानी……….
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र) जयनगर (मधुबनी) बिहार

भजन : सुनो सुनो मेरी माता रानी मां भवानी Mata Rani Maa Bhawani Bhajan Lyrics

भक्ति गीत : सुनो सुनो मेरी माता रानी
“सभी आदरणीय भक्त जनों को नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव के परम पावन अवसर पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां। माता रानी दुर्गा महारानी अपनी असीम कृपा बनाए रखे।"
सुनो, सुनो मेरी हे माता रानी,
हे स्वामी शिवजी की भवानी!
अब भी तो अपने दर्शन दे दो,
गुजर गई दर पे ये जिंदगानी।
सुनो, सुनो मेरी……….
स्वीकार करो माता पूजा मेरी,
बड़ी उलझी हुई है मेरी कहानी।
मैं भूखा हूं मैया, मैं प्यासा हूं,
अपनी दया का बरसा दो पानी।
सुनो, सुनो मेरी………..
तुम तो हो सारे जग की माता,
जो आता, झोली भर के जाता।
बड़ा करुणामय है हृदय तुम्हारा,
हर लेती माता सबकी परेशानी।
सुनो, सुनो मेरी…………
पूजा अर्चना मेरी स्वीकार कर लो,
जय मां भगवती जय मां भवानी!
माता तुम, त्रिभुवननाथ की शोभा,
डमरू, त्रिशूल हैं जिसकी निशानी।
सुनो, सुनो मेरी………….
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

मैया के भजन लिरिक्स | भक्ति गीत : माता तेरे दरबार में

“सभी भक्त जनों को पावन तथा महान् पारंपरिक नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां।"
जीवन की हर खुशी मिल जाती है,
माता रानी भवानी, तेरे दरबार में।
सिंह सवार माता, रूप तेरा निराला,
ज्योति जल उठती है, अंधकार में।
जीवन की हर खुशी……….
सिंह तेरा बहुत बलवान लग रहा है,
बहुत चमक है, मां तेरी तलवार में।
तुम तो जग की जननी हो दुर्गेश्वरी,
तुम सी करुणामई कौन है संसार में?
जीवन की हर खुशी………
जो भजता तेरा नाम, पाता आशीर्वाद,
जीवन उसका सदा, रहता है आबाद।
तुम महादेवी हो, तुम महाशक्ति हो,
क्या नहीं तेरी झांझर की झंकार में?
जीवन की हर खुशी……..
तेरे आगे असुर सारे मान लेते हैं हार,
टूट जाता माता, बड़े बड़े का अहंकार।
पाप अधर्म की, बोलती हो जाती बंद,
हर भक्त खोया रहता है तेरे प्यार में।
जीवन की हर खुशी…………
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

माता रानी के भक्ति गीत हिंदी में | Bhakti Geet-Bhakti Gana

सुनो हे देवी माता रानी, हे मैया भवानी Maa Durga Aarti Lyrics In Hindi

भक्ति गीत : सुनो हे देवी माता रानी
“सभी भक्त जनों को नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव के पावन अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाईयां”
सुनो हे देवी माता रानी, हे मैया भवानी,
तेरे शरण हम आए, सुनो मेरी कहानी।
अपने चरणों में, थोड़ी जगह दे दो हमें,
कर दो मेरे ऊपर मैया, थोड़ी मेहरबानी!
सुनो हे देवी माता रानी…….
बड़ा मनभावन मैया, दरबार लगता है,
तेरी आंखों से उमड़ता प्यार लगता है।
तुम सारी दुनिया की जननी कहलाती,
संवार दो भवानी, मेरी भी जिंदगानी।
सुनो हे देवी माता रानी……..
मैया, जिसको तेरा प्रसाद मिल जाता है,
फूलों जैसे, उसका जीवन खिल जाता है।
बुरे दिन भाग जाते हैं, उसके जीवन से,
जिस पर बरसता, तेरी करुणा का पानी।
सुनो हे देवी माता रानी……….
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

माता रानी, तेरा चरण रज चंदन समान है | Maa Durga Aarti Lyrics In Hindi

भक्ति गीत : चरण रज चंदन समान
“सभी भक्त जनों को नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां।"
माता रानी, तेरा चरण रज चंदन समान है,
अपना चरण रज दे दो, मन में अरमान है।
चरण रज तेरा खूब महक रहा है जग में ,
कुछ भी कहना मां, ममता का अपमान है।
माता रानी…………
मैं भी इस चरण रज से तिलक लगाऊंगा,
तेरे चरणों में समर्पित हो जीवन सजाऊंगा।
इससे अच्छा कोई प्रसाद नहीं दिखता मुझे,
माता तेरे इस प्रसाद पर, बड़ा अभिमान है।
माता रानी………..
मेवा मिश्री समझकर, इसी को मैं खाऊंगा।
अनुपम स्वाद इसका दुनिया को बताऊंगा।
मेरी खाली झोली को इस प्रसाद से भर दो,
इसी में लगता है, मेरे जीने का सामान है।
माता रानी………..
इसी के लिए भक्त लोग, दूर से आते हैं,
भर भरकर झोली अपनी, घर को जाते हैं।
खाली हाथ मैं भी नहीं जानेवाला यहां से,
यह जीवन मेरा, माता तेरा ही वरदान है।
माता रानी…………
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबन)बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

माता रानी-Bhakti geet-Bhakti gana

भक्ति गीत : माता शेरावाली तेरे दरबार में | माता रानी के भजन लिरिक्स इन हिंदी

भक्ति गीत : माता शेरावाली तेरे दरबार में
माता रानी शेरावाली, तेरे दरबार में,
आज एक, भक्त आया है अंजाना।
भवानी, करता वह विनती एक तुमसे,
अपने चरण शरण में देना ठिकाना।
सारे जग का भाग्य, संवारती माता,
इस बंदे को भी रास्ता कोई दिखाना।
माता रानी……
जग की तुम माता, तुमसे अटूट नाता,
कोई नहीं है जिसका, तुम उसकी माता।
खाली तेरे दर से, कभी कोई नहीं जाता,
जो सबका ठुकराया है, पास तेरे आता।
अब तेरे चरणों में, जीना मरना चाहता,
भवानी तेरे चरणों से, नाता है पुराना।
माता रानी……
माता रानी, भाती मन को तेरी भक्ति,
दिन कोई हो, मां कृपा अपनी बरसाना।
अपने लिए भक्त, तेरा चरण रज मांगे,
हाथ जोड़ता है, जग पर दया दिखाना।
कोरोना ने इस साल, जी भरके सताया,
माता रानी, इसे इस दुनिया से भगाना।
माता रानी……
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार

माता रानी का आगमन : भक्ति गीत Mata Rani Ke Bhajan Lyrics in Hindi pdf

भक्ति गीत : माता रानी का आगमन
“सभी भक्त जनों को पावन महापर्व एवं महोत्सव नवरात्रि/दशहरा के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां।"
माता तेरा आगमन सबसे शुभ होता है,
हर्ष आनंद में, डूब जाती दुनिया सारी।
भक्ति का अलबेला मौसम आ जाता है,
जग में मामूली चीज भी लगती प्यारी।
माता रानी तेरा…………..
भक्तों में एक नई उमंग आ जाती है,
खुशी की एक नई तरंग छा जाती है।
जयकारा लगाते लोग नहीं अघाते हैं,
तेरे स्वागत के लिए करते हैं तैयारी।
माता रानी तेरा…………
तू ही शेरा वाली, तू ही पहाड़ा वाली,
तेरी कृपा कहीं पर जाती नहीं खाली।
तुम जगत जननी, दुर्गा महारानी हो,
शक्ति का संदेश देती है तेरी सवारी।
माता रानी तेरा………….
तुम आदि शक्ति, तुम करुणा सागर हो,
तेरा रूप निराला, तुम सबके रक्षक हो।
मैया तेरी तलवार चमक रही है चमचम,
तुझे देखते ही, भाग जाती है अंधियारी।
माता रानी तेरा………..
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

माता रानी पर एक भजन | माता रानी की आरती

तुमहारे दर ऐ मातें मैं खाली हाथ आयी हूँ।
चढ़ावे की नही औकात मैं खाली हाथ आयीं हूँ

ऐ माते क्या चढाऊँ आज मैं चरणों पे अब तेरा
ये चन्दन, पुष्प और रोली सब तो है तेरा

मैं अपनी भावनाओं को ही लेके हाथ आयी हूँ
चढ़ावे की नही औकात खाली हाथ आयी हूँ

तुम्हे स्वीकारना होगा हमारी भवना क्या है
ऐ माते जान लो खुद ही हमारी याचना क्या है

मैं अपनी आंख में लेकर के नल प्रपात आयी हूँ
चढ़ावे की नही औकात खाली हाथ आयी हूँ

कोई देखे अगर "शबनम"को पहचान जायेंगे
इरादा क्या है ये मेरा ये सभी तो जान जान जायेंगे

छुपा कर जीने के सारे मैं ज़ज़्बात लायी हूँ
चढ़ावे की नही औकात खाली हाथ आयी हूँ।
"शबनम मेहरोत्रा “
( सर्वधिकार सुरक्षित )

माता रानी के भजन आरती फोटो Mata Rani ke Bhajan Aarti image

माता के भजन | माता रानी के भजन Mata Rani Ke Bhajan

माँ दुर्गा
मात भवानी आज ये "शबनम" लिखती है नव गान,
भक्तों के कुछ प्रश्न हैं जिनके करती समाधान।

लोग पूछते हैं माँ दुर्गा कित आती कित जाती ?
महिषा सुर के पिता और चाचा का भी नाम बताती।

माँ दुर्गा के हाथ में फरसा किसने किया प्रदान ?
माता पग के नूपर दिया जो उसका है अनुमान ?

मणि द्वीप से को माँ जाती है पुनः लौट कर आती,
किसने जैसा कर्म किया है फल वो बांट कर जाती।

महिषा सुर का रम्भ पिता था कम्भ था उसका चाचा,
विश्वकर्मा ने फरसा, नूपर को त्वष्टा ने था बाटा।

बहुत न्यून है प्रश्न का उत्तर पढ़ कर इसको जानो,
धर्म गर्न्थो के अध्ययन से आप भी ये पहचानो।

बहुत नही हूँ विदुषी मुझको आप न समझो ज्ञानी,
संस्कार है मेरे घर का जहाँ से मैंने जानी।
शबनम मेहरोत्रा

हे माते हे चंडी भवानी शक्ति की अवतार : माता रानी की आरती Man Bhawani ka Bhajan

माता रानी से विनती
(दोहे में)
हे माते हे चंडी भवानी शक्ति की अवतार।
तेरी शरण में आन पड़ी हूँ करना बेड़ा पार।

वैश्य समाधि, राजा सुरथ का जैसे किया उद्धार।
वैसे ही मेरा दुख हरना करना मुझपे यह उपकार।

नहीं पुजापा की है थाली न कोई उपहार।
बस आंखों की आंसू मेरे कर लेना स्वीकार।

आंखों से बहती है माते देखो अश्रु धार।
अब तो यही बना है देवी जीने का आधार।

"शबनम"का यह आधा जीवन हो ही गया बेकार।
ऐसा कुछ कर देना माते जाने यह संसार।
शबनम मेहरोत्रा

माता के गाने वैष्णो माता के भजन

भजन
दुख का हमारे तुम निदान करो
हे माता जी कल्याण करो

तेरे प्रांगन में याचक की भीड़
लगी है भारी
कुछ पाने की आशा में है खड़े
हुए नर नारी
सब को कुछ प्रदान करो
हे माता जी कल्याण करो

सब के हाथों फल फूलों से भरी
हुई है थाली
मै शर्मिंदा हूँ ए माते आई हाथ हूँ
खाली
मुझ पर तनिक सा ध्यान करो
हे माता जी कल्याण करो

कुछ तो मेरे पास नहीं है क्या दूँ
मै प्रनामी
मेरे मन की जान लो इच्छा तुम
हो अन्तर्यामी
शबनम माँ को प्रणाम करो
हे माता जी कल्याण करो
दुख का हमारे निदान करो
शबनम मेहरोत्रा

माता रानी के भजन हिन्दी में Mata Rani Ke Bhajan Lyrics In Hindi

तोहरी चरनन में मनमा विभोर हो गइल।
तोहरी जागरण में माता दी भोर हो गइल।।

बोलो जय माता दी, बोलो जय माता दी।
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी।।
जय माता दी जय माता चहुं ओर हो गईल।।
तोहरी चरनन में मनमा विभोर हो गइल।

पावन भइल माई हमरो नगरिया।
आई न माता रानी हमरो दुअरिया।।
तोहरी किरपा से दुनिया अंजोर हो गइल।।
तोहरी चरनन में मनमा विभोर हो गइल।।

छोड़ब न माई कबहू तोहरी चरनियां।
जा ले न होई अब तोर दर्शनियां।।
तोहरी भक्ति पागल मन मोर हो गइल।
तोहरी चरनन में मनमा विभोर हो गइल।।
उदय शंकर चौधरी नादान
9934775009

माता रानी जी के सरल भजन लिरिक्स

भोजपुरी मुक्तक- चरन तोहार
जग ठोकरावल माई चरण तोहार चाही।
कहीं ना ठिकान माई शरण तोहार चाही।
माई हऊ सभकर हमके काहे बिसरवलू।
किरपा करा हमरो दया नयन तोहार चाही।
श्याम कुंवर भारती
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ