Ticker

6/recent/ticker-posts

Desh Bhakti Song Army Shayari-ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है

Army Photo Shayari-सैनिकों पर हिंदी में देशभक्ति कविता

In This Post You Can Read Desh Bhakti Kavita In Hindi Desh Bhakti Shayari Hindi Shayari On Indian Freedom Fighter Shayari Shahidon Per Shayari Republic Day Shayari Independence Day Shayari 15 August Shayari 26 January Shayari Shayari For Indian Freedom fighter's.

Desh Bhakti Song Army Shayari

Deshbhakti Hindi Shayari

Desh Bhakti Geet-देशभक्ति शायरी

देश गीत

ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है जाँ से प्यारा हमें तू है जाँ से प्यारा
रहें तेरे शत्रु ज़िंदा हमें कब है ये गवारा हमें तू है जाँ से प्यारा
तेरे पेड़ तेरे पौदे तेरी नदियाँ तेरे झरने
तेरे खेत तेरी फ़सलें तेरे पर्व तेरी रस्में
है हर एक चीज़ से ही तेरी हुस्न आशकार हमें तू है जाँ से प्यारा

ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है जाँ से प्यारा हमें तू है जाँ से प्यारा
तुझे बापू ने बनाया तुझे नेहरू ने सजाया
तू भगत हमीद बिस्मिल अशफ़ाक़ की है माया
तू है इन अमर शहीदों के ख़ून का सँवारा हमें तू है जाँ से प्यारा
ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है जाँ से प्यारा हमें तू है जाँ से प्यारा
 तेरी सुबह गीता क़ुरआन और बाइबल कराएं
 तेरी शाम शंख अज़ान ओर नाक़ूस ले के आएं
तू ऐ देश एकता का है दृश्य न्यारा न्यारा हमें तू है जाँ से प्यारा
ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है जाँ से प्यारा हमें तू है जाँ से प्यारा
तेरा अन्न खा रहे हैं तेरा पानी पी रहे हैं
तेरी ही पवन में साँसें ले ले के जी रहे हैं
तेरी मिट्टी का हर इक कण अपने लिए है तारा हमें तू है जाँ से प्यार
ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है जाँ से प्यारा हमें तू है जाँ से प्यारा
तेरे वास्ते जिएंगे तेरे वास्ते मरेंगे
तेरे वास्ते ही अपना हर काम हम करेंगे
ऐ वतन तेरी क़सम ये संकल्प है हमारा हमें तू है जाँ से प्यारा ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है जाँ से प्यारा हमें तू है जाँ से प्यारा
तेरी अज़्मतों के क़ुर्बाँ तेरी अज़्मतों के सदके
करे नाज़ तुझ पे दुनिया ऐ हसीन देश मेरे
ये है कहती गंगा जमुना ओ सरस्वती की धारा हमें तू है जाँ से प्यारा
ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है जाँ से प्यारा हमें तू है जाँ से प्यारा
तू ज़की की प्रेरणा है तू ज़की की चेतना है
तू ज़की की कल्पना है तू ज़की की साधना है
तेरी गोद ने ही इस के है ज्ञान को निखारा हमें तू है जाँ से प्यारा
ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है जाँ से प्यारा हमें तू है जाँ से प्यारा
ज़की तारिक़ बाराबंकवी
सआदतगंज,बाराबंकी
उत्तर प्रदेश
फ़ोन : 7007368108

26 जनवरी शायरी- 26 January Shayari in Hindi

देशभक्ति गीत

हर ग़म को भूल जाएं है छब्बीस जनवरी
आओ ख़ुशी मनाएँ है छब्बीस जनवरी

इस दिन ही हम ने भारती क़ानून पाया था
घर घर दिए जलाएँ है छब्बीस जनवरी

हिन्दू हो या इसाई हो मुस्लिम हो या कि सिख
सब को गले लगाएँ है छब्बीस जनवरी

लिल्लाह आज तो न करें नफ़रतों की बात
बस प्रेम गीत गाएँ है छब्बीस जनवरी

संकल्प लें कि रोने न पाएगी कोई आँख
सब को चलो हँसाएँ है छब्बीस जनवरी

देता रहा है हम को हमेशा जो गालियाँ
उस को भी दें दुआएँ है छब्बीस जनवरी

हर इक शहीदे-हिन्द की तस्वीर पर "ज़की"
श्रद्धा सुमन चढ़ाएं है छब्बीस जनवरी

देशभक्ति हिंदी गीत
ये स्वर्ग से सुंदर है ये धरती पे गगन है
ये मेरा वतन मेरा वतन मेरा वतन है

कण कण में "ज़की" इस के मधुरता है फबन है
ये मेरा वतन मेरा वतन मेरा वतन है
ये राम को शंकर को कन्हैया को है प्यारा
ये कृष्ण की ओर राधा की आँखों का है तारा

ये गाँधी का गुलशन है ये नेहरू का चमन है
ये मेरा वतन मेरा वतन मेरा वतन है

है ताजमहल इस की इक अनमोल धरोहर
है तेज़ गती से ये रवाँ प्रगति पथ पर

ख़ुशहाली,विकास ओर ये तरक़्क़ी का गगन है
ये मेरा वतन मेरा वतन मेरा वतन है

 मिल जुल के यहाँ रहते हैं सब हिन्दू मुसलमाँ
उपदेशक हैं एकता के यहाँ गीता ओ क़ुरआँ

हर सिम्त यहाँ आम मोहब्बत का चलन है
ये मेरा वतन मेरा वतन मेरा वतन है

शँख और अज़ानों की यहाँ बजती है सरगम
होती है कथा और तिलावत यहाँ हर दम

डूबा हुआ एकता में यहाँ वातावरण है
ये मेरा वतन मेरा वतन मेरा वतन है
हैं सीता ओ ख़्वाजा के चरण चिन्ह यहाँ पर
है मन्दिरो-मस्जिद से यहाँ सिलसिला घर घर

यअनी कि यहाँ गंगा ओ जमुना का मिलन है
ये मेरा वतन मेरा वतन मेरा वतन है

 ज़की तारिक़ बाराबंकवी

देश गीत 2

Desh Bhakti Song Hindi-देशप्रेम शायरी हिंदी में

जज़्ब-ए-हुब्बुल वतनी

मैं मर जाऊँ तो मेरी सिर्फ़ ये पहचान लिख देना
मेरे माथे पे मेरे खूँ से हिन्दुस्ता लिख देना

वही कि अज़्मतों पे जिन की जन्नत भी निछावर है
वो हैं भारत के मेरे खेत ओर खलिहान लिख देना

जो तुम से स्वर्ग का संछिप्त वर्णन कोई करवाए
तुम इक काग़ज़ उठा कर सिर्फ़ हिंदुस्तान लिख देना

हमारे मुल्क का इतिहास जब भी तुम कभी लिखना
मुसलमानों को दिल ओर हिंदुओं को जान लिख देना
यहाँ इक दूसरे को बांटते हैं प्यार आपस में 
यहाँ होता है हर इक धर्म का सम्मान लिख देना

मेरी तहज़ीबो-यकजहती के ये रौशन मिनारे हैं
ग्रन्थो, बाइबीलो-गीता ओर क़ुरआन लिख देना

"ज़की" ये जिस्मो-जाँ क्या मालो-ज़र क्या ऐशो-इशरत क्या
मेरा सब कुछ मेरे भारत पे है क़ुर्बान लिख देना

ज़की तारिक़ बाराबंकवी

सआदतगंज, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश
फ़ोन:7007368108

Read More और पढ़ें:

जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी वतन शायरी Deshbhakti Shayari 26 जनवरी

Desh Bhakti Kavita-Desh Bhakti Shayari-देश के नाम

सीमा पर होली | जवानों को होली की बधाई गीत Army Holi Shayari

Aye Mere Bharat Mere Mulk Aye Hindustan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ