जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी: वतन मेरे वतन तेरे लिए सब कुछ लुटा देंगे
वतन मेरे वतन तेरे लिए सब कुछ लुटा देंगे
ज़रूरत आ पड़ी तो जान की बाज़ी लगा देंगे
ज़रा कह दो पड़ोसी मुल्क के उन सरबराहों से
अगर हम आन पर आये तो नक़्शे से मिटा देंगे
अगर है आज़माना तो कोई फित्ना बपा कर दो
तुम्हारी हद में घुसकर खून की नदियाँ बहा देंगे
वतन के हम सिपाही हैं शरारों से नहीं डरते
तुम्हारी तोपों के शोलों को फूंकों से बुझा देंगे
वतन के हम मुहाफिज़ आज ये संकल्प लेते हैं
कि दहशतगर्द की बुनियाद को जड़ से मिटा देंगे
हमें जावेद सरहद पर नहीं कुछ ग़म है मरने का
यही क्या कम है कि अहले वतन दादे वफ़ा देंगे
जावेद सुल्तानपुरी
देशभक्ति की आग उगलती शायरी
देशभक्ति शायरी फोटो डाउनलोड देशभक्ति शायरी Status
शायरी देशभक्ति शायरी सुनाओ
Desh Bhakti Shayari in Hindi-Patriotic shayari hindi
सब से निराली हिन्द तेरी आन-बान है।
हैरत से तुझको देखता सारा जहान है।
कुर्बान तुझ पे देश मेरे मेरी जान है।
हैरत से तुझको देखता सारा जहान है।
दिल को छू जाने वाली देशभक्ति
तुझसे ही ज़िन्दगी की हरिक दास्तान है।कुर्बान तुझ पे देश मेरे मेरी जान है।
थकती नहीं कभी भी ये कहते ज़बान है।
भारत महान है मेरा भारत महान है।
आगे ही बढ़ते जा रहे हैं हम जहान में
मंगल पे आज पहुँची हमारी उड़ान है।
हिम्मत करे न डालने की बद नज़र कोई
लेने को जाँ उतारु यहाँ हर जवान है।
हीरा नहीं है सपनो पे बंदिश यहाँ कोई
सबके लिए खुला यहाँ पे आसमान है।
हीरालाल
Read More और पढ़ें:
●तिरंगा झंडा पर देशभक्ति कविता शायरी Poem On Indian National Flag In Hindi
बढ़ो जवानो देशभक्ति कविता | Army shayari | Desh bhakti kavita
Desh Bhakti Kavita-Desh Bhakti Shayari-देश के नाम
Desh Bhakti Song Army Shayari-ऐ वतन ऐ प्यारे भारत हमें तू है
सीमा पर होली | जवानों को होली की बधाई गीत Army Holi Shayari
Aye Mere Bharat Mere Mulk Aye Hindustan
0 टिप्पणियाँ