Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्षर ज्ञान कविता की व्याख्या भावार्थ एवं सारांश और प्रश्नों के उत्तर

अक्षर ज्ञान कविता की व्याख्या भावार्थ एवं सारांश और प्रश्नों के उत्तर


आज की पोस्ट में हम अनामिका की कविता अक्षर ज्ञान की व्याख्या भावार्थ एवं सारांश और प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत करने जा रहे हैं यह कविता बिहार बोर्ड की कक्षा 10 गोधूलि भाग 2 के काव्य खंड में सम्मिलित किया गया है अनामिका की कविता अक्षर ज्ञान से बिहार बोर्ड की परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं इसलिए इसका पढ़ना हम सबके लिए अति आवश्यक है। चलिए अक्षर ज्ञान कविता के प्रश्नों के उत्तर जानते हैं।

Bihar Board Class 10 Hindi अक्षर ज्ञान | Akshar Gyan Class 10th Solution


अक्षर ज्ञान कविता की कवित्री का नाम - अनामिका है। इनका जन्म 17 अगस्त 1961 ई., मुजफ्फरपुर (बिहार) में हुआ इनके पिता श्यामनंदन किशोर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में हिंदी विभाग के अध्यक्ष थे। कवियित्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम. ए. और पी. एच. डी. करने के बाद सत्यवती कॉलेज दिल्ली में अध्यापन कार्य आरम्भ किया।

अनामिका की प्रमुख रचनाएँ

इन्होंने गद्य और पद्य दोनों में लेखन कार्य किया- गलत पत्तों की चिट्ठी अनुष्ठुप पोस्ट एलिएट पोएट्री तथा स्त्रीत्व का मानचित्र आदि।

प्रस्तुत कविता में अक्षर-ज्ञान शिक्षण-प्रक्रिया का उत्कृष्ट वर्णन है जो कवित्री के गंभीर आशय को व्यक्त करता है।

अक्षर ज्ञान


चौखटे में नहीं अँटता
बेटे का ‘क’
कबुतर ही है न-
फुदक जाता है जरा-सा !

कवियित्री अनामिका बताती है कि जब माता-पिता अपने बच्चों को अक्षर सिखाने की शुरुआत करते हैं, तब बच्चों के बाल्यावस्था के कारण वे ‘क’ वर्ण का उच्चारण बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं।

पंक्ति से उतर जाता है
उसका ‘ख’
खरगोस की खालिस बेचैनी में !
गमले-सा टूटता हुआ उसका ‘ग’
घड़े-सा लुढ़कता हुआ उसका ‘घ’।

फिर आता है ‘ख’ वर्ण। इस तरह से ‘ग’ और ‘घ’ वर्ण भी सिखाए जाते हैं। लेकिन अनभिज्ञ होने के कारण बच्चा इन वर्णों को क्रमिक रूप से नहीं बोल पाता है। वह कभी ‘क’ कहता है तो कभी ‘ख’। इससे साफ होता है कि व्यक्ति का शुरुआती जीवन सही-गलत के बीच उलझा हुआ रहता है। उसे ‘क, ख, ग, घ, जैसे अक्षर ज्ञान के लिए बेचैनी महसूस होती है।

‘ङ’ पर आकर थमक जाता है
उससे नहीं सधता है ‘ङ’ ।
‘ङ’के ‘ड’ को वह समझता है ‘माँ’
और उसके बगल के बिंदू (.) को मानता है
गोदी में बैठा ‘बेटा’

कवियित्री कहती है कि जब बच्चा अक्षर-ज्ञान की प्रारंभिक शिक्षा पाता है, तो वह ‘क’ वर्ग के पंचमाक्षर वर्ण ‘ङ’ को ‘ट’ वर्ग का ‘ड’ तथा अनुस्वार वर्ण के साथ एक साथ गोदी में बैठा मान लेता है। उसे लगता है कि अनुस्वार वर्ण के कारण ‘ङ’ वर्ण ‘ड’ वर्ण के बाद आ गया है।

माँ-बेटे सधते नहीं उससे
और उन्हें लिख लेने की
अनवरत कोशिश में
उसके आ जाते हैं आँसु।
पहली विफलता पर छलके आँसु ही
हैं सायद प्रथमाक्षर
सृष्टि की विकास- कथा के।

कवियित्री बताती हैं कि बच्चा ‘ङ’ वर्ण का ठीक से उच्चारण नहीं कर पाता। उसे बार-बार लिखने की आवश्यकता होती है, ताकि उसे उसके सही उच्चारण का अभ्यास हो सके, लेकिन फिर भी वह खुद को सही उच्चारण करने में असमर्थ महसूस करता है। इससे समझ मिलता है कि अक्षर-ज्ञान जीवन की विकास-कथा का पहला चरण होता है।

अक्षर ज्ञान लघु-उत्तरीय प्रश्न Question Answer 


प्रश्न १.

बेटे के आँसू कब आते हैं, और क्यों ?

अथवा

कवियित्री के अनुसार बेटे को आँसू कब आता है, और क्यों?

उत्तर : जब बालक उत्तर सीखने के क्रम में बार-बार प्रयास करता है लेकिन वह विफल हो जाता है, तब वह पहली विफलता पर रो पड़ता है। क्योंकि कठिनतम प्रयास के बाद विफल होना बहुत दुखद अनुभव होता है।

प्रश्न २.

कविता में ‘क’ का विवरण स्पष्ट कीजिए।

उत्तर : कवयित्री उस कविता में बताती हैं कि छोटे बच्चे को अक्षरों का ज्ञान पाने में बहुत अभ्यास की जरूरत होती है। जैसे कि ‘क’ वर्ण लिखने में बच्चों को छोटी पुस्तकों का सहारा लेना पड़ता है। इसी तरह, शुरुआती दौर में कर्मपथ पर भी बहुत सी कठिनाइयाँ आती हैं।

प्रश्न ३.

खालिस बेचैनी किसकी है? बेचैनी का क्या अभिप्राय है?

उत्तर : खरगोश की खालिस बेचैनी उस कर्मपथ पर आगे बढ़ने की लालसा एवं जिज्ञासा से उत्पन्न होती है जब वह‘’क’ सीखकर ‘ख’ सीखने के पथ पर आगे बढ़ता है।

प्रश्न ४.

बेटे के लिए ‘ङ’ क्या है, और क्यों ?

उत्तर : माँ बेटे के लिए ‘ङ’ को गोद में बैठाने वाली होती है। माँ स्नेह और प्यार देती हैं। ‘ङ’ को सीखने के लिए ‘क’ से लेकर ‘घ’ तक का क्रम होता है। इसमें स्थिरता आ जाती है और साधना क्रम रुक जाता है। इसी तरह, जैसे कि कर्मठ बच्चा माँ की गोद में स्थिर हो जाता है।


Akshar Gyan Class 10th Objective Questions


प्रश्‍न १.

‘बीजाक्षर’ किसकी कृति है?

(a) कृष्णा सोबती
(b) अर्चना वर्मा
(c) अनामिका 
(d) स्नेहलता

उत्तर- (c) अनामिका

प्रश्‍न २.

‘गलत पते की चिट्ठी’ किस विधा की कृति है?

(a) उपन्यास
(b) काव्य संकलन
(c) निबंध 
(d) कहानी

उत्तर- (b) काव्य संकलन

प्रश्‍न ३.

अनुष्टुप किसकी कृति है?

(a) विवेकी राय
(b) अमरकांत
(c) निरूपमा सेवती
(d) अनामिका

उत्तर-(d) अनामिका

प्रश्‍न ४.

‘अक्षर-ज्ञान शीर्षक कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है?

(a) स्त्री मनोविज्ञान 
(b) बाल मनोविज्ञान
(c) वृद्ध मनोविज्ञान
(d) किशोर मनोविज्ञान

उत्तर-(b) बाल मनोविज्ञान

प्रश्‍न ५.

‘अजर-जाम किसकी रचना है?

(a) सुमित्रानंदन पंत 
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) रेनर मारिया रिल्के
(d) अनामिका

उत्तर-(4) अनामिका

प्रश्‍न ६.

अनामिका किस काल की कववित्री है?

(a) रीतिकाल 
(b) मस्तिकाल
(c) समकालीन
(d) आदिकाल

उत्तर-(c) समकालीन

प्रश्‍न ७.

चौखटे में बेटे का क्या नहीं अँटता है?

(a) क 
(b) ख
(c) ग 
(d) घ

उत्तर- (a) क

 प्रश्‍न ८.

किसका ध्यान ‘क’ लिखते समय कबूतर पर होता है?

(a) कवयित्री
(b) अबोध बालक
(c) ज्ञानी 
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (b) अबोध बालक

प्रश्‍न ९.

बालक  के ‘ड’ को क्या समझता है?

(a) माँ 
(b) बालक
(c) कवि 
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a) माँ

प्रश्‍न १०.

कविता ‘अक्षर-ज्ञान’ में ‘ङ’ को क्या कहा गया है?

(a) भाई-बहन
(b) माँ-बेटा
(c) पिता-पुत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (b) माँ-बेटा

प्रश्‍न ११.

खालिस (खरा या शुद्ध) बेचैनी किसकी है?

(a) माँ की
(b) पिता की
(c) बेटे की
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (c) बेटे की

प्रश्‍न १२.

कविता में ‘घ’ से किसका बोध कराया गया है?

(a) घड़ी 
(b) घमंड
(c) घंटी 
(d) घड़ा

उत्तर- (d) घड़ा

Akshar Gyan Class 10th


प्रश्‍न १३.

कवयित्री अनामिका ने इसमें से किसका सम्पादन किया?

(a) कहती है औरतें
(b) गलत पते की चिट्ठी
(c) बीजाक्षर 
(d) अनुष्टुप

उत्तर- (a) कहती है औरतें

प्रश्‍न १४.

कवयित्री अनामिका की आलोचनात्मक लेखन है?

(a) कहती है औरतें
(b) स्त्रीत्व का मानचित्र
(c) मातृत्व 
(d) आज की नारी

उत्तर- (b) स्त्रीत्व का मानचित्र

प्रश्‍न १५.

कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया?

(a) राष्ट्रभाषा परिषद् पुरस्कार
(b) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
(c) गिरजा कु. माथुर पुरस्कार
(d) इनमें सभी

उत्तर- (d) इनमें सभी

प्रश्‍न १६.

कवयित्री द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक लेखान है।

(a) मेमोरिबल पोएट्री
(b) पोस्ट एलिएट पोएट्री
(c) टूथ पोएट्री 
(d) इनमें सभी

उत्तर- (a) मेमोरिबल पोएट्री

प्रश्‍न १७.

विफलता पर छलक पड़ते हैं:

(a) आँसू
(b) ‘क’
(c) पानी 
(d) ‘ख’

उत्तर- (a) आँसू

प्रश्‍न १८.

सृष्टि की विकास-कथा का प्रथमाक्षर क्या है?

(a) सफलता की पहली मुस्कान
(b) विफलता के परिणामस्वरूप उत्पन्न क्रोध
(c) विफलता पर छलके आँसू
(d) सफलता पर उमड़ा उत्साह

उत्तर- (c) विफलता पर छलके आँसू

प्रश्‍न १९.

अनामिका का जन्म कब हुआ?

(a) 7 अप्रैल, 1959 को
(b) 17 मई, 1960 को
(c) 7 अगस्त, 1961 को
(d) 17 सितम्बर, 1962 को

उत्तर-(c) 7 अगस्त, 1961 को

प्रश्‍न २०.

अनामिका का जन्म कहाँ हुआ?

(a) समस्तीपुर, बिहार
(b) मुजफ्फरपुर, बिहार
(c) सोनपुर, बिहार 
(d) परसपुर, विहार,

उत्तर-(b) मुजफ्फरपुर, बिहार

प्रश्‍न २१.

‘गलत पते की चिट्ठी' किस विधा की कृति है?

(a) श्यामनंदन किशोर
(b) रामानन्द तिवारी
(c) बृजानन्द माथुर 
(d) दामोदर अग्रवाल

उत्तर-(a) श्यामनंदन किशोर

प्रश्‍न २२.

‘खालिस’ शब्द क्या है?

(a) ग्रीक 
(b) फारसी
(c) अरबी
(d) देवनागरी

उत्तर- (c) अरबी

प्रश्‍न २३.

ण् वर्ण क्या  है।

(a) संयुक्त वर्ण
(b) अन्तःस्थ वर्ण
(c) द्विगुण वर्ण
(d) नासिक्य वर्ण

उत्तर- (d) नासिक्य वर्ण

प्रश्‍न २४.

हिन्दी किस लिपि में लिखा जाता है:

(a) गुरुमुखी
(b) देवनागरी
(c) खरोष्ट 
(d) ब्राह्मणी

उत्तर- (b) देवनागरी

प्रश्‍न २५.

कविता में बच्चों को ख से क्या याद आ रहा है?

(a) खरगोश
(b) खाना
(c) खत्म 
(d) खौलना

उत्तर- (a) खरगोश

प्रश्‍न २६.

कौन-सा वर्ण माँ के गोद में बैठा हुआ प्रतीत होता है?

(a) ङ 
(b) ढ़
(c) ड़ 
(d) न

उत्तर- (a) ङ

Akshar Gyan Class 10th


प्रश्‍न २७.

खलिश शब्द का अर्थ क्या है:

(a) इच्छा 
(b) बेचैनी
(c) रूकना 
(d) वैर

उत्तर- (d) वैर

प्रश्‍न २८.

‘प्रथमाक्षर’ का विपरीतार्थक है।

(a) अंत्याक्षर
(b) प्रलय
(c) अवरत 
(d) मुस्कान

उत्तर- (a) अंत्याक्षर

प्रश्‍न २९.

‘अक्षर-ज्ञान’ कविता में पंक्ति से क्या उतर जाता है?

(a) क 
(b) ख 
(c) ग 
(d) घ

उत्तर- (b) ख

प्रश्‍न ३०.

‘अक्षर ज्ञान’ में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है?

(a) किशोर मनोविज्ञान
(b) स्त्री मनोविज्ञान
(c) बाल मनोविज्ञान 
(d) शिशु मनोविज्ञान

उत्तर- (c) बाल मनोविज्ञान

और पढ़ें 👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ