Ticker

6/recent/ticker-posts

एक वृक्ष की हत्या कविता का सारांश भावार्थ व्याख्या एवं प्रश्नों के उत्तर

एक वृक्ष की हत्या कविता का सारांश भावार्थ व्याख्या एवं प्रश्नों के उत्तर


आज के पोस्ट में हम कुंवर नारायण की कविता एक वृक्ष की हत्या का सारांश भावार्थ व्याख्या एवं प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत करने जा रहे हैं यह कविता बिहार बोर्ड के कक्षा 10 के गोधूलि भाग 2 काव्य खंड में सम्मिलित किया गया है एक वृक्ष की हत्या इस पाठ से बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में अक्सर सवाल पूछे जाते हैं इसलिए इसका अध्ययन बहुत जरूरी है। आइए एक वृक्ष की हत्या का भावार्थ और प्रश्नों के उत्तर पढ़ते हैं

एक वृक्ष की हत्या कविता का भावार्थ | Ek Vriksh Ki Hatya class 10 Hindi


8.एक वृक्ष की हत्या कविता के कवि का नाम कुँवर नारायण है। इनका जन्म 19 सितम्बर, 1927 ई. को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में हुआ और मृत्यु 15 नवम्बर, 2017 ई.।

कुँवर नारायण ने कविता लिखने की शुरुआत सन् 1950 ई. के आस-पास की।

कुँवर नारायण की प्रमुख रचनाएँ

चक्रव्यूह, परिवेश : हम तुम, अपने सामने, कोई दूसरा नहीं, इन दिनों ( काव्य संग्रह ), आत्मजयी, आकारों के आस-पास ( कहानी संग्रह ), आज और आज से पहले, मेरे साक्षात्कार आदि।

पुरस्कार एवं सम्मान

साहित्य अकादमी पुरस्कार, कुमारन आशान पुरस्कार, व्यास सम्मान, प्रेमचंद पुरस्कार, लोहिया सम्मान, कबीर सम्मान आदि।

प्रस्तुत कविता में कवि कुँवर नारायण ने एक वृक्ष के बहाने पर्यावरण, मनुष्य और सभ्यता के विनाश पर मार्मिक विचार प्रकट किया है।

एक वृक्ष की हत्या
अबकी घर लौटा तो देखा वह नहीं था
वहीं बूढ़ा चौकीदार वृक्ष
जो हमेशा मिलता था घर के दरवाजे पर तैनात।

एक वृक्ष की हत्या कविता की व्याख्या

कवि कहता है कि जब वह कुछ दिनों बाद प्रदेश से अपने घर लौटा तो अपने घर के सामने वाले पुराने पेड़ को न देखकर बहुत सोच में पड़ गया कि आखिर वह पेड़ गया कहाँ ? क्योंकि जब कभी भी घर आता था तो उस पेड़ को चौकीदार की तरह तैनात पाता था।


पुराने चमड़े का बना उसका शरीर
वही सख्त जान
झुर्रियादार खुरदुरा तना मैला कुचैला,
राइफल सी एक सूखी डाल,
एक पगड़ी फूलपत्तीदार,
पाँवों में फटा पुराना जूता,
चरमराता लेकिन अक्खड़ बल-बूता

वह पेड़ बहुत पुराना होने के कारण अपनी हरियाली खो चूका था। डालें सूख गई थीं, पत्तियां झड़ गई थी। लेकिन पेड़ का उपरी भाग फूल-पत्ती से भरा था जो पगड़ी के समान दिखाई दे रहा था। पेड़ बहुत पुराना होने के कारण, उसका तना खुरदुरा था। हर विषम परिस्थितियों में वह पेड़ निर्भीक होकर बहादुर के समान दरवाजे पर खड़ा रहता था।


धूप में बारिश में
गर्मी में सर्दी में
हमेशा चौकन्ना
अपनी खाकी वर्दी में

कवि कहता है कि वह बुढ़ा पेड़ गर्मी, सर्दी और बरसात में हमेशा चौकीदार की तरह खाकी वर्दी में यानि छाल नष्ट होने के कारण हल्के-पीले रंग का दिखाई पड़ता था।

दूर से ही ललकारता ‘‘ कौन ? ‘‘
मैं जवाब देता, ‘‘ दोस्त ! ‘‘
और पल भर को बैठ जाता
उसकी ठंढी छाँव में
दरअसल शुरू से ही था हमारे अंदेशों में
कहीं एक जानी दुश्मन

कवि कहता है कि जब वह पेड़ के पास पहुँचता था तो दूर से ही वह चौकीदार की तरह खबरदार करता था। मतलब यह कि जैसे चौकीदार आनेवालों से जानकारी लेने के लिए पूछता है, वैसे ही वह पेड़ कवि का परिचय जानना चाहता है तब कवि अपने को उसका दोस्त बताते हुए उस पेड़ की ठंडी छाया में बैठकर सोचने लगता है कि कहीं संवेदनहीन मानव स्वार्थपूर्ति के लिए इसे काट न दें।


कि घर को बचाना है लुटेरों से
शहर को बचाना है नादिरों से
देश को बचाना है देश के दुश्मनों से

कवि कहता है कि घर को बचाना है लुटेरों से, शहर को बचाना होगा हत्यारों से और देश को बचाना होगा देश के दुश्मनों से मतलब घर, शहर तथा देश तभी सुरक्षित रहेंगे, जब वृक्षों की रक्षा होगी।

बचाना है –
नदियों को नाला हो जाने से
हवा को धुँआ हो जाने से
खाने को जहर हो जाने से :
बचाना है – जंगल को मरूस्थल हो जाने से,
बचाना है – मनुष्य को जंगल हो जाने से।

कवि आगे इस प्रकार कहता है कि नदियों को नाला बनने से, हवा को धुँआ बनने से और खाने को ज़हर बनने से बचाना होगा। इतना ही नहीं जंगल को मरूस्थल और मनुष्य को जंगल हो जाने से बचाना होगा। तात्पर्य यह कि पेड़ पौधों की रक्षा नहीं की जायेगी तो मानव-सभ्यता नहीं बचेगा। इसलिए हम सबको मिलकर पर्यावरण को बचाना होगा।

एक वृक्ष की हत्या कविता के प्रश्न उत्तर


प्रश्न १.

एक वृक्ष की हत्या कविता में एक रूपक की रचना हई है। रूपक क्या है और यहाँ उसका क्या स्वरूप है? स्पष्ट कीजिए।

उत्तर : रूपक भाव अभिव्यक्ति की एक काव्य विधा है। इसमें कवि की कल्पना मूर्तरूप में चित्रित होती है। यहाँ वृक्ष की महत्ता को मूर्त रूप देते हुए उसे एक प्रहरी के रूप में दिखाया गया है।

प्रश्न २.

एक वृक्ष की हत्या कविता विश्व की किस समस्या को उजागर करती है?

उत्तर :
‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में संसार की पर्यावरण समस्या को उजागर किया गया है। वन-विनाश के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है, जो अन्ततः मनुष्य के विनाश का कारण भी बन सकता है।

प्रश्न ३.

घर, शहर और देश के बाद कवि किन चीजों को बचाने की बात करता है और क्यों ?

उत्तर : घर, शहर और देश के बाद, कवि नदियों, हवा, भोजन, जंगल एवं मनुष्य को बचाने की बात करता है क्योंकि नदियों, हवा, अन्न, फल, फूल जीवनदायक हैं। इनकी रक्षा नहीं होगी तो मनुष्य के स्वास्थ्य की रक्षा नहीं हो सकती है।

प्रश्न ४.

कवि को वृक्ष बूढ़ा चौकीदार क्यों लगता था?

उत्तर : कवि एक वृक्ष के बहाने प्राचीन सभ्यता, संस्कति एवं पर्यावरण की रक्षा की चर्चा की है। वृक्ष मनुष्यता, पर्यावरण एवं सभ्यता की प्रहरी है। यह प्राचीनकाल से मानव के लिए वरदान स्वरूप है, इसका पोषक है, रक्षक है। इन्हीं बातों का चिंतन करते हुए कवि को वृक्ष बूढ़ा चौकीदार लगता था।

प्रश्न ५.

कविता के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए।

अथवा,

एक वृक्ष की हत्या शीर्षक कविता का भावार्थ लिखें।

उत्तर : प्रस्तुत कविता में कवि एक पुराने वृक्ष की चर्चा करते हैं। वृक्ष प्रहरी के रूप में कवि के घर के निकट था और वह एक दिन काट दिया जाता है। काम के चिंतन का मुख्य केन्द्र-बिन्दु कटा हुआ वृक्ष ही है। उसी को आधार मानव सभ्यता, मनुष्यता एवं पर्यावरण का क्षय होते हुए देखकर दुखी होते हैं।

प्रश्न ७.

एक वृक्ष की हत्या कविता का समापन करते हुए कवि अपने किन अंदेशों का जिक्र करता है और क्यों?

उत्तर : कवि को अंदेशा है कि आज पर्यावरण, हमारी प्राचीन सभ्यता, मानवता तक के जानी दुश्मन समाज में तैयार हैं। अंदेशा इसलिए करता है क्योंकि आज लोगों की प्रवृत्ति वृक्षों की काटने की हो गई। सभ्यता के विपरीत कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, मानवता का ह्रास हो रहा है।

प्रश्न ७.

वृक्ष और कवि में क्या संवाद होता था?

उत्तर : कवि जब अपने घर कहीं बाहर से लौटता था तो सबसे पहले उसकी नजर घर के आगे स्थिर खड़ा एक पुराना वृक्ष पर पड़ती। कवि को आभास होता मानो वृक्ष उससे पूछ रहा है कि तुम कौन हो ? कवि इसका उत्तर देता-मैं तुम्हारा दोस्त हैं। इसी संवाद के साथ वह उसके निकट बैठकर भविष्य में आने वाले पर्यावरण संबंधी खतरों का अंदेशा करता है।

Ek Vriksh Ki Hatya class 10 Hindi Objective Questions


प्रश्‍न१.

एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि मनुष्य को क्या हो जाने से बचाना चाहता है?

(a) जहर हो जाने से
(b) धुओं हो जाने से
(c) नाला हो जाने से
(d) जंगल हो जाने से

उत्तर-(d) जंगल हो जाने से

प्रश्‍न २.

चक्रव्यूह’ कविता के रचनाकार हैं:

(a) कुंवर नारायण
(b) नरेन्द्र शर्मा
(c) धर्मवीर भारती
(d) नागार्जुन

उत्तर-(a) कुंवर नारायण

प्रश्‍न ३.

कवि को दूर से कौन ललकारता है?

(a) दुश्मन
(b) डाकू
(c) चौकीदार
(d) वृक्ष चौकीदार

उत्तर-(d) वृक्ष चौकीदार

प्रश्‍न ४.

कवि के अंदेशों में क्या था?

(a) एक जानी-दुश्मन
(b) एक नेता
(c) एक संन्यासी 
(d) एक दोस्त

उत्तर-(a) एक जानी-दुश्मन

प्रश्‍न ५.

कुंवर नारायण का जन्म किस शहर में हुआ?

(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) पटना

उत्तर-(c) लखनऊ

प्रश्‍न ६.

बचाना है मनुष्य को जंगल हो जाने से इस कथन के माध्यम से कवि मनुष्य के संबंध में क्या सोचता है?

(a) मनुष्य सभ्य है
(b) मनुष्य सामाजिक प्राणी है
(c) मनुष्य निरंतर असभ्य होता जा रहा है
(d) मनुष्य सुसंस्कृत है

उत्तर-(c) मनुष्य निरंतर असभ्य होता जा रहा है

प्रश्‍न ७.

कुंवर नारायण जी कैसे कवि हैं ?

(a) रहस्यवादी
(b) छायावादी
(c) हालावादी
(d) संवेदनशील

उत्तर-(d) संवेदनशील

प्रश्‍न ८.

‘एक वृक्ष की हत्या के कवि कौन हैं?

(a) अज्ञेय
(b) पंत
(c) कुँवर नारायण
(d) जीवनानंद दास

उत्तर-(d) जीवनानंद दास

प्रश्‍न ९.

‘एक वृक्ष की हत्या’ किस काव्य-संग्रह से संकलित है?

(a) इन्हीं दिनों 
(b) हम-तुम
(c) आमने-सामने
(d) चक्रव्यूह

उत्तर-(a) इन्हीं दिनों

प्रश्‍न १०.

‘एक वृक्ष की हत्या’ पाठ में कवि किसकी रक्षा को कविता का केन्द्र मानते हैं?

(a) वृक्ष की रक्षा
(b) मानवता की रक्षा
(c) पृथ्वी की रक्षा
(d) वायुमंडल की रक्षा

उत्तर-(b) मानवता की रक्षा

प्रश्‍न ११.

बनाना है ‘नदियों को

(a) तालाब हो जाने से
(b) कुआँ हो जाने से
(c) नाला हो जाने से
(d) समुद्र हो जाने से

उत्तर-(c) नाला हो जाने से

प्रश्‍न १२.

‘कुंवर नारायण’ की काव्य-संग्रह का नाम क्या है:

(a) आत्मजयी
(b) चक्रव्यूह
(c) परिवेश 
(d) इनमें सभी

उत्तर-(d) इनमें सभी

प्रश्‍न १३.

‘आकारों के आसपास’ कुँवर नारायण की कृति है।

(a) कहानी संग्रह
(b) काव्य संग्रह
(c) समीक्षात्मक 
(d) उपन्यास

उत्तर-(a) कहानी संग्रह

प्रश्‍न १४.

कुंवर नारायण की समीक्षात्मक रचना है: Ek Vriksh Ki Hatya class 10 Hindi

(a) मेरे साक्षात्कार
(b) आज और आज से पहले
(c) हम तुम 
(d) कोई दूसरा नहीं

उत्तर-(b) आज और आज से पहले

प्रश्‍न१५.

‘से’ कौन-सा कारक है?

(a) कर्म
(b) अधिकरण
(c) करण
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(c) करण

प्रश्‍न १६.

‘धूप’ कौन-सा कारक है?

(a) कर्म 
(b) अधिकरण
(c) करण
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(b) अधिकरण

प्रश्‍न १७.

कुंवर नारायण का जन्म कब हुआ?

(a) 17 अगस्त, 1925
(b) 19 सितम्बर, 1927
(c) 21 अक्टूबर, 1929
(d) 23 नवम्बर, 1931

उत्तर-(b) 19 सितम्बर, 1927

प्रश्‍न १८.

‘कुंवर नारायण’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) प्रेमचन्द पुरस्कार
(b) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c) (a) और (b) दोनों

प्रश्‍न १९.

कुंवर नारायण की प्रसिद्ध कृति कौन-सी है?

(a) आत्मजयी
(b) कालजयी
(c) (A) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(a) आत्मजयी

प्रश्‍न २०.

कवि को वृक्ष कैसा लगता है?

(a) शुद्ध चौकीदार की तरह
(b) शान से खड़ा चौकीदार की तरह
(c) बूढ़ा चौकीदार की तरह
(d) नतमस्तक चौकीदार की तरह

उत्तर-(c) बूदा चौकीदार की तरह

प्रश्‍न २१.

कवि के घर लौटने पर दरवाजे पर क्या नहीं देखा? Ek Vriksh Ki Hatya

(a) माँ को
(b) पिताजी को
(c) तुलसी के पौधे को
(d) बुढ़े चौकोदार वृक्ष को

उत्तर-(d) बुढ़े चौकोदार वृक्ष को

प्रश्‍न २२.

‘कुंवर’ ने लिखने की शुरूआत कब से की?

(a) 1948 ई. के आसपास
(b) 1950 ई. के आसपास
(c) 1952. के आसपास
(d) 1954 ई. के आसपास

उत्तर-(b) 1950 ई. के आसपास

प्रश्‍न २३.

एक वृक्ष की हत्या किससे जुड़ी हुई है?

(a) मौत से 
(b) पेड़-पौधों से
(c) पर्यावरण से
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(c) पर्यावरण से

प्रश्‍न २४.

एक वृक्ष की हत्या कविता में कवि शहर को किसने बचाने की बात करता है?

(a) लुटेरों से 
(b) देश के दुश्मनों से
(c) नादिरों से
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c) नादिरों से

प्रश्‍न २५.

जो हमेशा मिलता था …, के दरवाजे पर तैनात :

(३) महल
(b) घर
(c) रामप्रसाद
(d) वगीचे

उत्तर-(b) घर

प्रश्‍न २६.

कवि बूढ़े वृक्ष की तुलना किससे करता है।

(a) चौकीदार से
(b) पुरोहित से
(c) शिक्षक से 
(d) मजदूर से

उत्तर-(a) चौकीदार से

प्रश्‍न २७.

हवा में मात्रा बढ़ रही है।

(a) ऑक्सीजन की
(b) कार्बन डाई-ऑक्साइड की
(c) हाइोजन की
(d) नाइट्रोजन की

उत्तर-(b) कार्बन डाई-ऑक्साइड की

प्रश्‍न २८.

कवि जंगल को क्या होने से बचाना चाहता है?

(a) मैदान
(b) मरूस्‍थल
(c) नदी
(d) दानव

उत्तर-(b) मरूस्‍थल

प्रश्‍न २९.

वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है:

(a) वृक्ष से
(b) जाल से
(c) पत्थर से
(d) अग्नि से

उत्तर-(a) वृक्ष से

प्रश्‍न ३०.

वृक्ष काटने से बिगड़ता है:

(a) पर्यावरण
(b) घर
(c) गाँव
(d) शहर

उत्तर-(a) पर्यावरण

प्रश्‍न ३१.

कवि के अनुसार चौकीदार वस्त्र पहनता है:

(a) साफ-सुथरा
(b) मैला कुचला
(c) फटा हुआ
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b) मैला कुचला

प्रश्‍न ३२.

कुंवर नारायण कवि है।

(a) ग्राम संवेदना के
(b) नगर संवेदना के
(c) ममत्व संवेदना के
(d) पितृत्व संवेदना के

उत्तर-(b) नगर संवेदना के

प्रश्‍न ३३.

दूर से ही ललकारता, “कौन? मैं जवाब देता, “दोस्त पंक्ति किस पाठ से है?

(a) एक पक्ष की हत्या
(b) स्वदेशी
(c) भारतमाता 
(d) हमारी नींद

उत्तर-(a) एक पक्ष की हत्या

प्रश्‍न ३४.

‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता वृक्ष और कवि के बीच कैसा संबंध है?

(a) शत्रुता
(b) मित्रता
(c) भक्ति
(d) ईर्ष्‍या

उत्तर-(b) मित्रता

प्रश्‍न ३५.

कवि को बड़ा चौकीदार वृक्ष हमेशा कहाँ पर मिलता था ?

(a) घर के अंदर
(b) चौक पर
(C) दरवाजे पर
(d) ऑगन में

उत्तर-(C) दरवाजे पर

प्रश्‍न ३६.

एक पक्ष की हत्या’ शीर्षक कविता वृक्ष की सुखी डाली किसकी तरह थी?

(a) बीमार आदमी की तरह
(b) राइफिल की तरह
(c) कमजोर जादमी को तरह
(d) थके हुए आदमी की तरह

उत्तर-(b) राइफल की तरह

और पढ़ें 👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ