1 मई मजदूर दिवस पर शायरी : श्रमिक दिवस पर मेरा ये पैगाम
Shayari on World Labour Day in Hindi
1 मई मजदूर दिवस
श्रमिक दिवस पर मेरा ये पैगाम
सलाम सलाम तुम्हें सलाम।
देश के श्रमिक भाई तुम्हें सलाम।
तुम्हारी मेहनत को सलाम।
सलाम सलाम तुम्हें सलाम॥
देश के किसान श्रमिक तुम्हें सलाम।
तुम से ही देश महान तुम्हें सलाम।
तुम भारत के अभिमान तुम्हें सलाम।
तुम करते सदा काम शाने हिंदुस्तान,
तुम्हें सलाम सलाम सलाम सलाम॥
सरहद के वीर जवान तुम्हें सलाम।
मेरे देश के पहरेदार तुम्हें सलाम।
मेरे देश के सुरक्षा कर्मी तुम्हें सलाम।
मेरे देश के स्वास्थ कर्मी तुम्हें सलाम।
सलाम सलाम सलाम तुम्हें सलाम॥
आओ मिल नया भारत बनाए हम,
खुश रहें खुशियाँ बांटे मुस्कराए हम।
गीत राष्ट्र भक्ति के गुण गुनाए हम,
बंदे मातरम बंदे मातरम गाते जाए हम॥
निर्दोष लक्ष्य जैन
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ