Shramik Divas Par Kavita Hindi | World Labour Day Poem in Hindi
श्रमिक महान
श्रमिक प्रभु की अनुपम रचना
श्रमिक प्रभु के अद्भुत वरदान
दो हाथों दो पैरों से सज्जित
ये कृशतन जग में करें कमाल
खेती करते हैं खेतिहर
छाया देते हैं श्रमिक वर्ग
वाहन ढो रहे हैं दिनभर
बिना विश्राम स्वेद बहाते
ऊॅंची अट्टालिका निर्मित करते
खुद गह्वर में करते विश्राम
पालन पोषण जग का करते
खुद खाली पेट रह जातें हैं
जग के बोझों को स्वयं उठाये
अपने बोझ से दब जाते हैं।
टूटे हैं जो ये जग पालक
इनका मान बढ़ाना है
एक मई नहीं हर दिन दिवस
श्रमिकों का गौरवशाली बर्ष
बिन श्रमिक हमारा निर्माण न होगा
जीवन की हर राह सरल बनाने को
इनका मान इनकी शान बढ़ानी है।
( स्वरचित)
_____डॉ सुमन मेहरोत्रा
मुजफ्फरपुर, बिहार
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ