Ticker

6/recent/ticker-posts

देश का एक मजदूर : मजदूर दिवस पर कविता Majdoor Diwas Par Kavita

Majdoor Diwas Par Kavita : Desh Ka Ek Majdoor


labor-day-majdoor-diwas-par-kavita-desh-ka-ek-majdoor


देश का एक मजदूर : मजदूर दिवस पर कविता Majdoor Diwas Par Kavita

मजदूर

हाँ, हम हैं पढ़े-लिखे,
देश का एक मजदूर,
हम देश का बोझ उठाते हैं,
महल, अटारी बनाते है,
मिलते हैं जो पैसे हमें,
उससे रूखी-सुखी खाते हैं।

करते हैं जी तोड़ मेहनत,
अपना पसीना बहाते हैं,
नहीं करते शिकायत किसी का,
नहीं हाथ फैलाते हैं,
रहते हैं खूद में मस्त,
हँसते, मुस्कुराते हैं।

करते हैं जब हम मजदूरी,
तब हम कमाते हैं,
नहीं करते मजदूरी जिसदिन,
उस दिन भूखे रह जाते हैं
देश को अपना श्रम देकर,
अपनी भूमिका निभाते हैं।
------0-------
अरविन्द अकेला, पूर्वी रामकृष्ण नगर, पटना-27

Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ