योम-ए-आजादी पर कविता शायरी Poem On Yom-e-Aazadi In Hindi
जदीद-व-मुन्फरिद नज्म------------------------------
" जश्न-ए-यौम-ए-आजादी "
---------------------------------
यौम-ए-आजादी पर हम चरागा( چراغاں) करें!
हिन्दु,ईसाई, सिख,और मुसल्मा(مسلماں) करें!!
मिल के जीवन गुजारेगे(گزاریں گے)हम हर घड़ी!
यारो!,सब आज ये अहद-व-पैमा (عہدوپیماں) करें!!
यौम-ए-आजादी का है ये मन्जर हसी(حسیں)/ हसीन!
अपने भारत में " हुस्न-ए-बहार " आ गया!
सारी परियां यहाँ पर उतर आई हैं!
भारतीयो(بھارتیوں) के मख पर निखार आ गया!!
गुल्शन-ए-हिन्द में आज है रौश्नी!
पी रहे हैं सभी बादा-ए-सरखुशी!!
" जाम-ए-आजादी " का ये नशा देख कर!
टूट आखिर गयी " तौबा-ए-मैकशी "!!
" यौम-ए-आजादी " का ये हसी(حسیں)जश्न है!
अज-जमी(زمیں)-ता-फलक,नूर ही नूर है!!
खैर-मक्दम करो, यौम-ए-आजादी का!
इस के आने से हर दर्द-व-गम दूर है!!
यौम-ए-आजादी की ये जिया-पाशिया (پاشیاں)!
खून दे कर मुनव्वर हुईं बस्तियां!
इन की आजादी के वास्ते दह्र में!
सूलियो (سولیوں) पर चढी (چڑھیں)बे-बहा हस्तियां!!
बह रही हैं खरामा ( خراماں) खरामा (خراماں) यहाँ,
गंगा, जमना, किरिशना, कयी नद्दिया(ندّیاں)!!
जश्न-ए-आजादी का ये हसी (حسیں)तर समां!
रक्स में है जमी (زمیں),वज्द में आस्माँ!!
ऐ खुदा!,वाकई आज के दिन बना!
रश्क-ए-खुल्द-ए-बरी(بریں),हिन्द का गुल्सिता( گلستاں)!!
ये शहीदान-ए-भारत का एहसान है!
हर बशर हिन्द का आज जी-शान है!!
अहल-ए-भारत सभी एक हो जाएँ गे!
" राम साहब"!, हमारा ये यीकान/ एकान है!!
-----------------------------------------
इस जदीद-व-मुन्फरिद नज्म के दीगर शेर-व-सुखन कुछ देर के बाद भेजे जाएँगे!
डाक्टर रामदास प्रेमी राजकुमार जानी दिलीपकुमार कपूर
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ