Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरा भारत महान कविता Mera Bharat Mahan Desh Bhakti Kavita Hindi

मेरा भारत महान कविता Mera Bharat Mahan Desh Bhakti Kavita Hindi

नयी कविता/ जदीद नज्म
-------------------------------
" मेरा भारत महान "
---------------------------
ये है भारत चमन!, ये है भारत सजन!
ये हमारा वतन है हमारा वतन!!
इस में गांधी, जवाहर, भगतसिंघ/ सिंह भी!
थे सभी इस में फिक्र-व-अमल के धनी!
इस से फैली है एखलास की रौश्नी!
याँ के जीवन में रस,मौत में चाशनी!
दिल हमारे बने,सारी दुन्या/ दुनिया बनी!!
फैलती जाती है प्यार की चाँदनी!!
इस में अश्फाक-व-हमीद-व-आजाद थे!
इस में सुखदेव, सरदार-व-प्रसाद थे!!
इस में सुल्तान-व-हैदर-व-बहजाद थे!!
कब वे/ वो "गोरों" से मायल-ब-फर्याद थे ?!
अस्ल में, यारो!,लाल-व-जवाहर थे वो/ वे!
बह्र-ए-फिक्र-व-अमल के शनावर थे वो/ वे!!
"मेरा भारत महान " (नज्म)
----------------------------------
इस में मुगलों का अहद-ए-मिसाली भी था!
और अशोका का दौर-ए-जलाली भी था!!
इस में राजा अलाउद्दीन्(دیں) खिल्जी भी था!
राजा रंजीत का दौर-ए-अज़मी भी था!
हौसला-ए-रानी-लछमी बाई भी था!
जिस की सेना में कोई ईसाई भी था!!
हम भी रखते हैं चाहत के तीर-व-धनुष!
हिन्द है ये!, यहाँ खुश है हर इक मनुष्य!!
इस में राँझा का मन!, हीर का बाँकपन!
इस में " साहिर" का हुस्न-ए-सुखन,हुस्न-ए-फन!
इस में अम्रित की नहरें / नदियाँ हैं गंग-व-जमन!!
" मीर" की है गजल इस में " गालिब" का फन!!
ये हैं हिन्दोस्तानी,ये हैं भारती!!
इन से सीखें सभी, जिन्दगी के चलन!!
मैं तो कहता हूँ, भारत की हर एक शै!
रश्क-ए-लाल-ए-यमन,रश्क-ए-दुर्र-ए-अदन!!
इस के रख्शक ये पर्बत, ये विशाल बन!!
दुश्मनों के लिए हैं ये हिम्मत-शिकन!!
कितना बेहतर, हसीँ-तर है मेरा वतन!!
हर समय इस में बहते हैं गंग-व-जमन!!
गुल तो गुल,काँटे इस के महकने लगे!!
ये है मेरा चमन!,ये है मेरा वतन!!
इस में हीर-राँझा का दीवानापन!!
सोहनी-व-महीवाल का बाँकपन!!
उन से सीखें सभी, जिन्दगी के चलन!!
भारती वे / वो थे,भारत था उन का वतन!!
------------------------------------------
इस तवील और मुन्फरिद नज्म के दीगर शेर-व-सुखन आइंदा फिर कभी पेश किए जायेंगे, इन्शा-अल्लाह!
Mera Bharat Mahan Desh Bhakti Kavita
डाक्टर रामदास प्रेमी राजकुमार जानी दिलीपकुमार कपूर, द्वारा डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी,डॉक्टर इन्सान प्रेमनगरी हाऊस, डॉक्टर खदीजा नरसिंग होम, रांची हिल साईड,इमामबाड़ा रोड, राँची-834001,झारखंड, इन्डिया!
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ