Ticker

6/recent/ticker-posts

वक़्त फिर लाजबाब आएगा— Waqt Shayari | Motivational Shayari

वक़्त शायरी | 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी | Motivational Shayari

वक़्त फिर लाजबाब आएगा,
नेक कर्मो का जबाब आएगा,

वक्त बदलेगा शायरी | समय के बदलाव पर शायरी

गम न कर तीरगी के आने का,
लौट फिर आफताब आएगा।
आनंद पाण्डेय"केवल"

खराब वक़्त शायरी | मुश्किल वक्त शायरी

वक़्त खराब हो तो मन नही लगता,
लाख कमाया काम धन नही लगता,,
बेबश लाचार आज हम हो गए कितने,
अब एक पैसे का हमारा तन नही लगता,,।।
आनंद पाण्डेय"केवल"

वक्त और हालात शायरी | प्रेरणादायक शायरी

हाल बेहाल है हम सभी का,
वक़्त बना रुमाल है हम सभी का,,
खैर कोई बात नही कट जाएगा,
रखवाला गोपाल है हम सभी का,,।।
आनंद पाण्डेय"केवल"

वक़्त कभी रूकता नहीं वक्त शायरी Waqt Shayari समय शायरी

वक़्त कभी रूकता नहीं
पहिया वक़्त का,
कभी रूकता ही नहीं,
शायद वह कभी
थकता भी नहीं।

मैंने सोचा था!
वक्त आएगा मेरा भी।
मंजिल मिल जाएगी
मुझे भी।

वक्त तो आया भी,
और चला भी गया।
लेकिन
मैं अपने हिस्से का,
ढूंढ़ता ही रह गया।

वक़्त, अपनी मंजिल
तय करता गुजर गया,
पर मैं,
उसके इंतजार में
बूढ़ा हो गया।
और वक्त, वह तो
रूका ही नहीं।

आज पलट कर
पीछे देखता हूँ, तो
मेरे जैसे न जाने
कितने बूढ़े हो गये,
बस इसी इंतजार में,
कि कभी न कभी
उनका भी वक्त आएगा।
पर ऐसा हुआ भी नहीं,
और ऐसा होगा भी नहीं!

वक़्त किसी के लिए
आता जाता नहीं।
वह तो खुद अपनी
मंजिल तय कर रहा है।
बिना रुके, बिना थके।

आप भी समझिए,
अपनी मंजिल की
ओर बढ़िए।
जब वक्त
किसी के लिए
कभी रूकता नहीं,
तो आप भी
चलते रहिए
बिना रूके अपने लिए।

मैं तो
इंतजार करते
थक चुका हूँ।
बूढ़ा हो गया हूँ।
अब हाथ मलने के सिवा,
कुछ नहीं मेरे पास।

पर, तुम न करना
वक्त का इंतजार,
वरना वक्त के इंतजार में
तुम भी बू.......!

अवधेश विश्वकर्मा "नमन"

Sher Shayari Photo | Shayari Wala Photo | Shayari Photo Hd

Sher Shayari Photo | Shayari Wala Photo | Shayari Photo Hd

वक्त है बुरा मुस्कुराते चलो! वक़्त पर मोटिवेशनल शायरी

वक़्त है नाजुक
वक़्त है नाजुक, ये सबकों पता
इस वक़्त में भी, मुस्कराते चलो।

कहर कोरोना का, ये सबकों पता
फिर भी प्यार की, ज्योत जलाते चलो।

मुस्कराते चलो, गुण गुनाते चलो
नगमें प्यार के यारों, लुटाते चलो।

सबकों अपना तुम, यारों बनाते चलो
दीवारे नफरत की तुम, गिराते चलो।

हाथ नहीं है मिलाना, ये सबकों पता
प्यार से यार, हाथ हिलाते चलो।

बढ़ रही है ये जो, अब दूरियां दोस्तों
प्यार से अब तो, इनको पाटते चलो।

सब सुख दुःख की बातें, नित करते रहो
मोबाइल से ये दूरियाँ, घटाते चलो।

माना कहर कोरोना का, है दोस्तों
घर में ही, वक़्त बिताते चलो।

गुण गुनाते चलो, मुस्कराते चलो
यूँ ही प्यार के नगमें, लुटाते चलो।
निर्दोष लक्ष्य जैन
'''६२०१६९८०९६

Read more और पढ़ें:

प्रेरणादायक सुप्रभात संदेश सुविचार हिंदी Good Morning Motivational Love Shayari Good Morning Shayari Image

भाईचारे पर शायरी, अनेकता में एकता पर कविता सामाजिक सद्भावना पर सुविचार

2 नश्वर यह संसार है, मत कर इस से प्यार, प्रेरणादायक सुविचार

3 सामाजिक बुराईयों पर शायरी

4 दिल से आराम का एहसास मिटा देते हैं, सामाजिक शायरी

बढ़ो जवानो देशभक्ति कविता | Army shayari | Desh bhakti kavita

शहीदी दिवस पर कविता, इंडियन आर्मी पर शायरी

Deshbhakti Song ऐ वतन ऐ मेरे भारत प्यारा हिंदुस्तान

Deshbhakti Hindi kavita देशभक्ति शायरी हिंदी में

जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी Deshbhakti poetry

कांटो की राह मुझे चलने दो, देशभक्ति कविता Deshbhakti shayari

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ