Ticker

6/recent/ticker-posts

सुप्रभात संदेश सुविचार हिंदी Good Morning Pyar Bhari Shayari - Good Morning Shayari Image

प्रेरणादायक सुप्रभात संदेश सुविचार हिंदी Good Morning Motivational Love Shayari

Good Morning
धुंधला ज़रूर करता है मंज़िल को आँख से!
इंसान की तरह कभी छलता नहीं धुआँ!!
अरुण सरकारी
Dhundhla Zarur Karta Hai Manzil Ko Aankh Se Insan Ki Tarah Kabhi Jalta Nahin Dhuan

प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी | Pyar Bhari Good Morning Shayari

वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको!
शुभ प्रभात हो
प्रेमशंकर सिंह
Vada Na Karo Agar Tum Nibha Na Sako
Chaho Na Usko Jise Tum Pa Na Sako
Dost To Duniya Mein Bahut Hote Hain
Per Ek khas RAKHO JISKE Bina Tum Muskura Na Sako

सुप्रभात संदेश सुविचार हिंदी Good Morning Pyar Bhari Shayari

सुप्रभात संदेश सुविचार हिंदी Good Morning Pyar Bhari

नहीं मस्जिद भला जग में, नहीं कोई शिवाला है।
जहाँ पर प्रेम मिलता है, वही दिल जान वाला है ।
भले ही जन नशे में हो, करें जब प्यार की बातें,
कहे सब लोग मधुशाला, कहूँ मैं रुत निराला है।।

मुस्कुरा दो मुस्कुराना ही फ़क़त है इक इलाज, सुबह के शुभ संदेश

Good Morning Quotes Photo HD Shuprabhat, SMS in Hindi Image Download

देखना फिर एक दिन ये चमत्कार हो जायेगा
रास्तों का नाख़ुदा ही फिर ख़ुदा हो जाएगा
मस्लेहत के रंग अक्सर यूं बदलते हैं मिज़ाज
रहज़नों का क़ाफ़िला ही रहनुमा हो जाएगा
मुस्कुरा दो मुस्कुराना ही फ़क़त है इक इलाज
ज़िन्दगी उम्मीद है ये आसरा हो जाएगा
तुम जलाओ तो सही एक राह में रौशन च़राग़
रौशनी को देखकर फिर क़ाफ़िला हो जाएगा

Good Morning Wishes In Roman English

Dekhana Phir Ek Din Ye Chamatkaar Ho Jaayega
Raaston Ka Naakhuda Hi Phir Khuda Ho Jaega
Maslehat Ke Rang Aksar Yun Badalate Hain Mizaaj
Rahazanon Ka Qaafila Hi Rahanuma Ho Jayega
Muskura Do Muskuraana Hi Faqat Hai Ik Ilaaj
Zindagee Ummeed Hai Ye Aasara Ho Jayega
Tum Jalao To Sahi Ek Raah Mein Raushan Charaag
Raushanee Ko Dekhakar Phir Qaafila Ho Jayega
शहाब उद्दीन शाह कन्नौजी

सुप्रभात आज का सुविचार

मित्रता कोई खेल नहीं है।
इसमें खुशी के समय
हँसी - मजाक से लेकर
दुख के समय कन्धे से कन्धा मिलाकर
साथ देने की जिम्मेदारी भी होती है।
इसलिए, मित्रता करें तो जिम्मेदारी समझें।
*
प्रात -भेंट
हे प्रभु!
वे तैरते -तैरते भी
डूब गए,
जिन्हें अपने पर
बहुत गुमान था।
पर हे प्रभु!
वे डूबकर भी
बच गए,
जिन पर
तू मेहरबान था।
'ईश्वर मेरे सारे कृत को देख रहें हैं, इसे सदा याद रखें।
सादर, सस्नेह सुबह का राम राम भाई!

आपकादिन मंगलमय हो Good Morning Suprabhat

Good Morning Shayari-Good Morning Motivation image HD-photo free download

Good Morning Shayari-Good Morning Motivation image HD-photo free download

कोई रहबर नहीं, रहजन है ज़माना सारा!
अब नहीं पास मेरे कुछ भी बचाने के लिए!!

Koi Rahabar Nahin, Rahajan Hai Zamaana Saara!

Ab Nahin Paas Mere Kuchh Bhi Bachaane Ke Lie!!

Good Morning Wishes Hindi

अरुण सरकारी
न चादर बड़ी कीजिए न
न ख्वाईशें दफन कीजिए
चार दिन की जिंदगी है
बस चैन से बसर कीजिए
Good Morning Quotes

एक क्षण में प्रेम हो सकता है,
मगर प्रेम कभी क्षणिक नहीं होता।
दर्शना सूरज
©️लेडी जिब्रान

Suvichar Hindi Image
जहाँ याद न आये तेरी वो तन्हाई किस काम की
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की
बेशक़ अपनी मंज़िल तक जाना है हमें
लेकिन जहाँ से अपने न दिखें, वो ऊंचाई किस काम की।
*
सोचा आज दोस्ती की सीमा नापी जाय पर शायद भूल गया दोस्ती की सीमा नहीँ होती जो मतलबी होतें हैं उनको परख सकतें हो पर एक सच्चें दोस्त को कभी नहीँ

Good Morning Quotes In Hindi
यूं ही नहीं होती
हाथ की लकीरों के आगे उंगलियां
रब ने भी किस्मत से पहले
मेहनत लिखी है।
Good Morning Rose
प्रात -भेंट
कोशिश की पर बनी न माला,
है यह कैसा खेल निराला।
बिना कर, बिना पद उसने फिर,
कैसे इस जग को है पाला?
सश्रद्ध सुबह का राम, राम ।

Good Morning Have A Nice Day
भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता
सुप्रभात हो
Suprabhat With Flower
लाख दीया बुझ गया होगा!
हौसला पर मेरा खड़ा होगा!
मेरी माँ का हाथ है मेरे सर पर!
अब हर फैसला बड़ा होगा!
Good Morning Friendship Quotes
सलाह सस्ता है गाँवदेश समाज में बीन मागे मिल जाय
सहयोग महगा मिलना कठिन है पर ब्याज में मिलजाय
सच मुंहपर कहने वाला सहयोगी मित्र कहा पर मैं पाऊँ,
श्रीकांत सुदामा का चावल खा जाए कृष्णमित्र पा जाऊँ?
श्रीकांत दुबे बरजी गोपीगंज भदोही 9830177533
*
जिंदगी एक आइना है, यहाँ पर हर कुछ छुपाना पड़ता है|
दिल में हो लाख गम फिर भी महफ़िल में मुस्कुराना पड़ता है |
सुप्रभात हो
*
अज़ीज़ भी वो हैं, नसीब भी वो हैं दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं उनके आशीर्वाद से हैं चलती ज़िन्दगी खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं “शुभ दिन “हो
*
दिल से प्रियतम मेरे निकले, हरदम एक ही बात,
भोर भई अब मिलकर बाँटे, खुशियों की सौगात।
इसी आस में हँसी खुशी से, कट गई सारी रात,
हर्षित हो मेरा दिल बोले सुंदर हो सुप्रभात।
आपके स्वस्थ सुखी जीवन की दुआएं व शुभकामनाएं।
*
"खुश रहने का मतलब यह नहीं कि सब कुछ ठीक है I इसका मतलब यह है कि आपने अपने दुखों से ऊपर उठ कर जीना सीख लिया है "
सुप्रभात

सुप्रभात सुविचार : जिंदगी

ज़िन्दगी वह हिसाब है, जिसे पिछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,,,
इसलिए आज में सुधार करें और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें,,
सुप्रभात

Read more और पढ़ें:

सुबह शाम शायरी Subah Shaam Shayari Morning Evening Poetry In Hindi

वक़्त फिर लाजबाब आएगा— Waqt Shayari | Motivational Shayari

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ