छोटी बहन को शादी की शुभकामनाएं | बहन की शादी की बधाई शायरी | बहन की विदाई पर कविता
रिश्ते .....विदाई .....भाई ..बहन संवाद
सुनों प्यारी बहना ये भईया का कहना
सदा मुस्कराना सदा मुस्कराना
सुनों प्यारी बहना सुनों मेरा कहना
बड़ा शुभ ये दिन है बड़ा शुभ मूहर्त
सज्जन घर जाना है सजन घर जाना है
आँगन में अपने बहार देखो आई
आँगन में अपने बज रही शहनाई
अंगना में देखो बहना डोली आई
वो शान से देखो बारात है आई
सदा मुस्कराना सदा मुस्कराना
सजन घर जाना है सजन घर जाना है
पापा मम्मी का सदा मान बढ़ाना
सास ससुर में उन्हे लख लेना
यदि आए याद तुझे भाई बहना
ननद देवर कॊ गले से लगाना
अब भाई बहन तुम उन्हे मान लेना
सुनो मेरी बहना सुनो मेरा कहना
सदा मुस्कराना सदा मुस्कराना
सजन घर जाना है सजन घर जाना है
सुनो प्यारी बहना सुनो मेरा कहना
एक नही तू दो दो कूल का है गहना
दोनो कूल का तुझे अब है मान बढ़ाना
सुनो मेरी बहना मानना मेरा कहना
सदा मुस्कराना सदा मुस्कराना
सजन घर जाना है सजन घर जाना है
सुनो मेरे भईया मैं बहना तुम्हारी
सदा याद रखूंगी ये बाते तुम्हारी
तू मानना भईया ये बाते हमारी
अपनी इस बहना कॊ कभी ना भुलाना
जब याद आए भईया हमारी
मिलने चले आना मिलने चले आना
माता पिता का सदा ध्यान रखना
सदा मुस्कराना सदा मुस्कराना
सदा ध्यान रखना बहना का कहना
सजन घर जाना है सजन घर जाना है
निर्दोष लक्ष्य जैन
धनबाद झारखंड
६२०१६९८०९६
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ