Drinking Alcohol Is Not A Good Thing: Poem On The Disadvantages Of Drinking Alcohol Hindi
कविता
दारू पीना कोई अच्छी बात नहीं
जबसे हमने पीना छोड़ दिया,
दोस्तों ने मुझसे मुँह मोड़ लिया,
मिल रहा दिल को चैन, सुकून,
अपने जीवन से नाता जोड़ लिया।
दारू पीना कोई अच्छी बात नहीं
जबसे हमने पीना छोड़ दिया,
दोस्तों ने मुझसे मुँह मोड़ लिया,
मिल रहा दिल को चैन, सुकून,
अपने जीवन से नाता जोड़ लिया।
पीने से हो जाती मधु बदनाम,
शाला का भी गिर जाता नाम,
कंचन सी काया हो जाती खराब,
खुशियों पर लग जाती लगाम।
नशा मुक्ति पर सुविचार - नशा मुक्ति पर स्टेटस
पीने से कभी होती नहीं बड़ाई,होती है इससे जग हँसाई,
माता पिता रहते हैं नाराज,
बीबी गुस्से में रहती सुबह शाम।
दारू पीना कोई अच्छी बात नहीं,
इससे मिलती कोई सौगात नहीं,
गिर जाती घर परिवार की इज्जत,
खुश नहीं रहता कोई आवाम।
अरविन्द अकेला
Poem On The Disadvantages Of Drinking Alcohol Hindi Daru Sharab Peene Ke Nuksan Par Kavita
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ