Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहब्बत शायरी Romantic Love Shayari | Pyar Mohabbat Ki Shayari

प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए | पहली मोहब्बत की शायरी

नग़मा

छुप -छुप के खिड़कियों से दीदार करने वाले।
आ खुल के प्यार कर ले ओ प्यार करने वाले।

बिन तेरे अब तो जीना,मुश्किल हुआ हमारा।
नज़दीक आ के दिल के बरसा दे प्यार यारा।
मिल जाए चैन दिल को,आराम आए हमको।
आकर झलक दिखा दे अपनी हमें ख़ुदारा।

नज़रों से अपनी हमको बीमार करने वाले।
आ खुल के प्यार कर ले ओ प्यार करने वाले।

यूँ तीर हम नज़र के कब तक सहेंगे दिल पर।
आ जा क़रीब दिल के पर्दे से तू निकल कर।
ख़ामोश लब रहे तो यह देख लेना जानम।
दे देंगे जान अपनी हम हंस के तेरे दर पर।

इज़्हार कर लबों से इज़हार करने वाले।
आ खुल के प्यार कर ले ओ प्यार करने वाले।

जितना तू चाहे तड़पा उतना हमारे दिल को।
हर इक सितम ही तेरा प्यारा हमारे दिल को।
ख़्वाबों में आ के अकसर, नींदें चुराने वाले।
तस्कीन भी कभी तो दे जा हमारे दिल को।

बस्ती हमारे दिल की मिसमार करने वाले।
आ खुल के प्यार कर ले ओ प्यार करने वाले।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद

Romantic Shayari Image - Romantic Shayari Photo

Romantic Shayari Image-Romantic Shayari Photo

ग़ज़ल

ज़ुल्फ़ों में हम ने आपकी जिस दम सजाए गुल।
क़िस्मत पे अपनी और भी फिर मुस्कुराए गुल।

होंठों से छू के आपने जब भी गिराए गुल।
हँस कर उठा के हमने वो दिल से लगाए गुल।

गुल आप ख़ुद हो आपका आना ही कम न था।
क्यों आप अपने हाथ में फिर ले के आए गुल।

आने से क़ब्ल आपके हर शय उदास थी।
आप आए जब चमन में तभी खिलखिलाए गुल।

शायद के आज आपकी आमद हो इस तरफ़।
यह सोच कर ही राह में हमने बिछाए गुल।

गुलदान ही गिरा दिया उसने तो तैश में।
ज़ालिम को इक नज़र भी नहीं भाए हाए गुल।

क़ल्ब - ए - फ़राज़ अब भी मुअ़त्तर उन्हीं से है।
जो आपने बयाज़ में हँस कर छुपाए गुल।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद

Romantic Shayari Image | Romantic Shayari Photo

Romantic Shayari Image | Romantic Shayari Photo

मोहब्बत शायरी फोटो डाउनलोड | लव शायरी इमेज़

नग़मा

रुख़ पर हसीन ज़ुल्फों की ज़ंजीर देख कर।
हैरत ज़दा हैं हम तिरी तस्वीर देख कर।

चेहरा सनम है तेरा या कोई किताब है।
शर्मिन्दा जिसके सामने हर इक गुलाब है।
यह ही ख़याल आता है इस दिल में बाखुदा।
रौशन है जिस से रात तू वो माहताब है।

आँखों की तेरी हाय ये तसख़ीर देख कर।
हैरत ज़दा हैं हम तिरी तस्वीर देख कर।

रुख़सार तेरे छूती हैं कानों की बालियाँ।
तेरी बलाएँ लेतीं हैं फूलों की डालियाँ।
कैसे क़रार आए दिले बेक़रार को।
झलका रहीं है हुस्न ये कुर्ते की जालियाँ।

अबरू की तेरी जाने जाँ शमशीर देख कर।
हैरत ज़दा हैं हम तिरी तस्वीर देख कर।

होठों पे इस सजी हुई मुस्कान की क़सम।
जी चाहता है चूम लें तस्वीर को ही हम।
हो दीद तेरी हमको ह़क़ीक़त में भी कभी।
बस ये ही जुस्तजू है हमारी तो ऐ सनम।

नागिन सी तेरी ज़ुल्फ़े गिरहगीर देख कर।
हैरत ज़दा हैं हम तिरी तस्वीर देख कर।

रुख़ पर हसीन ज़ुल्फों की ज़ंजीर देख कर।
हैरत ज़दा हैं हम तिरी तस्वीर देख कर।

सरफ़राज़ हुसैन " फ़राज़ " पीपलसाना

बेहद प्यार वाली शायरी | Best Romantic Shayari

ग़ज़ल

सर झुकाकर देखिए या सर उठाकर देखिए।
आप मुझको इक नज़र बस मुस्कुरा कर देखिए।

फूल से चेहरे से चिलमन को हटा कर देखिए।
आपको मेरी क़सम नज़रें मिला कर देखिए।

कितना मुश्किल है भुलाना प्यार को अपने सनम।
जान जाओगे मुझे इक पल भुला कर देखिए।

किस क़दर तकलीफ़ होगी गर न आए वो कभी।
घर किसी के वास्ते अपना सजा कर देखिए।

ख़ुद ही लुटने में नहीं है लुत्फ़ कोई ऐ सनम।
दोस्तों को भी कभी तो आज़मा कर देखिए।

किस के दिल में क्या है ये भी ख़ुद पता चल जायेगा।
ह़ाले दिल यारों को भी अपने सुना कर देखिए।

आयेगा कितना मज़ा दिल को जलाने में फ़राज़।
दिल किसी के वास्ते अपना जला कर देखिए।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद


मोहब्बत भरी शायरी - निगाहों का अपनी दिवाना बना कर Romantic Love Shayari In Hindi

नग़मा

निगाहों का अपनी दिवाना बना कर।
कहाँ जा रहे हो ये दामन छुड़ा कर।

भुला न सकोगे भुला कर भी हम को।
करोगे सनम याद रह - रह के हमको।

ज़रा देखिए तो निगाहें मिला कर।
कहाँ जा रहे हो ये दामन छुड़ा कर।

न रह पाओगे शाद तुम दूर मुझसे।
करोगे दुआ रोज़ मिलने की मुझसे।

मिलेगा क्या आँखों को मेरी रुलाकर।
कहाँ जा रहे हो ये दामन छुड़ा कर।

सितम मेरे दिल पे न ऐसे करो तुम।
मुहब्बत को मेरी न रुस्वा करो तुम।

निगाहें मिलाओ ज़रा मुस्कुरा कर।
कहाँ जा रहे हो ये दामन छुड़ा कर।

निगाहों का अपनी दिवाना बनाकर।
कहाँ जा रहे हो ये दामन छुड़ाकर।

सरफ़राज़ हुसैन"फ़राज़"पीपलसाना


याद जब भी तुम्हारी आती है, प्यार की यादें शायरी Romantic Yaadein Shayari

नग़मा

याद जब भी तुम्हारी आती है।
दिल की ह़सरत मचल सी जाती है।

नींद आती नहीं है इक पल भी।
मन में होती है कोई हलचल सी।

चाँदनी जब भी झिलमिलाती है।
दिल की ह़सरत मचल सी जाती है।

साज़े दिल खनखनाने लगते हैं।
हम यूँ ही मुस्कुराने लगते हैं।

जब हवा गीत गुनगुनाती है।
दिल की ह़सरत मचल सी जाती है।

ये हवाओं के मस्त झोके भी।
दिल जलाते हैं सर्द हो के भी।

आग बरसात जब लगाती है।
दिल की हसरत मचल सी जाती है।

याद जब भी तुम्हारी आती है।
दिल की ह़सरत मचल सी जाती है।


सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना

हिंदी | उर्दू | साहित्य | संसार

Read more और पढ़ें:

प्यार में खतरा और नुकसान शायरी | सच्चा इश्क़ शायरी

मोहब्बत शायरी Romantic Love Shayari | Pyar Mohabbat Ki Shayari

अजनबी हसीना दर्दे दिल लव शायरी | Romantic Love Shayari Hindi

दुल्हन शायरी | दुल्हन पर कविता | सुहाग शायरी | Dulhan Shayari

Lagta Hai Ki Maang Uski Sajana Hi Padega|| अब तोड़ के तारे मुझे लाना ही पड़ेगा

प्यार का इजहार करने वाली शायरी | Romantic Izhaar Shayari

Dil love shayari Girls shayari | Love sms in hindi for wife

हसीन तुझ सा कोई-कातिलाना अंदाज हुस्न शायरी-Husn shayari

Love shayari-Yun Na Rahe Rahe Ke Is Dil Ko tadpao Tum

बिन तेरे कुछ नहीं जिन्दगी में New Year Love Shayari | Superhit Shayari image

रंगीन मिजाज शायरी-शाम रंगीन शायरी shayari on love to share with girlfriend

चलो एक बार फिर से Best in love Superhit Romantic Hindi Shayari Ghazal

500+ Best Love Shayari In Hindi प्यार में धोखा बेवफा शायरी बेवफा प्यार

जब उस से पहली नज़र मिली थी-सुपरहिट लव शायरी-नये साल शायरी welcome 2021

Jahan Bewafa Hai To hone de usko-बेहतरीन सुपरहिट लव शायरी Love Status

Har Lamha Tere Husan Ki Zebai Chahiye | पेशे-नज़र बहार सी बस छाई चाहिए

Jab zikr tumhara hota hai Chup chap ishaara hota hai | hindi kavita

चलो साथ भीगें हैं बारिश के दिन|Romantic Shayari Best Love Ghazal Hindi

मैं छोड़ के आ जाउँगा घर-बार किसी दिन | Zaki Tariq Romantic Hindi Ghazal

शानदार मोहब्बत शायरी ज़की तारिक़ बाराबंकवी की ग़ज़ल

तेरे आने से यूँ लगा मुझको Tere Aane...Romantic Love Shayari

प्रेम समर्पण, सच्चे प्रेम, प्रेम मिलन, पवित्र प्रेम कविता Love Shayari Hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ