Ticker

6/recent/ticker-posts

वायु सेना दिवस पर कविता | वायु सेना दिवस पर शायरी Air Force Shayari Status

Air Force Attitude Status in Hindi | Air Force Shayari भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस

वायु सेना दिवस पर
वायु वीरों को नमन
हार्दिक नमन है, भारतीय वायु वीरों को,
धरती से ज्यादा गगन है इनको प्यारा।
आज भारत वायु सेना दिवस मना रहा,
एक बहुत खास दिवस, होता है हमारा।
शत्रु देखेंगे अपने सीने पर हाथ रखकर,
भारत देश की वायु शक्ति का नज़ारा।
हार्दिक नमन है…………..
हमारे दुश्मन बड़े ही नासमझ लगते हैं,
समझदार के लिए काफी है एक इशारा।
अगर थोड़ी भी समझ होगी दुश्मनों में,
आंख उठाकर हमको देखेगा न दोबारा।
जब से रफाएल लड़ाकू विमान आया है,
जोश शत्रुओं का ठंडा हो चुका है सारा।
हार्दिक नमन है…………….
एक तो कभी आगे, कभी पीछे हटता है,
दूजा यहां वहां फिरता रहता मारा मारा।
हमें अभिमान है अपने सारे वायु वीरों पे,
आगे इनके हर दुश्मन, लगता है बेचारा।
या तो शत्रु चुप बैठे, या जाए सीधे ऊपर,
आगे उसके दूजा कोई नहीं बचता चारा।
हार्दिक नमन है………………
एलओसी हो या एलएसी, वायु सेना सजग,
दुश्मनों को जवाब मिलेगा इस बार करारा।
नया भारत कुछ भी कर सकता है जंग में,
लद्दाख में बह सकती है अब उल्टी धारा।
हमारी वायु सेना ने तो दे दी है चेतावनी,
जो होगा निर्णायक होगा, देखेगा जग सारा।
हार्दिक नमन है…………….
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

वायुसेना दिवस पर कविता

आज वायुसेना दिवस की समस्त माताओं बहनों एवं बंधुओं को सपरिवार हार्दिक बधाई एवं बहुत बहुत शुभकामनाएं।
हुई आवश्यकता वायु आक्रमण की,
आर्मी सहयोगी की तब हुई स्थापना।
था तो तब यह ब्रिटिश का सहयोगी,
1947 ई बाद हुआ भारतीय आपना।।
वायु सेना नामकरण हुआ था तब,
8 अक्तूबर 1932 हुआ स्थापना दिवस।
यों तो हर देश हमारे ही मित्र हैं होते,
केवल दुश्मनों हेतु ही होता यह विवश।।
महा वीर पराक्रमी यह वायु सैनिक,
मात खाना कभी नहीं यह तो सीखा है।
मारता या शहीद होता है वह रण में,
दुश्मन के आगे कभी नहीं वह चीखा है।।
आगे जब बढ़ता कोई भी है दुश्मन,
तब लेता यह वायु सैनिक है उड़ान।
वार करता तब यह वायु से सैनिक,
ध्वस्त करता दुश्मनों के तब लड़ाकू विमान।।
जरूरत पड़ी है जब भी वायु सेना की,
तब तब वायु से ही आग बरसाया है।
मुड़कर पीछे नहीं देखा है कभी भी,
दुश्मनों को ही वह मारकर भगाया है।।
भारतीय वायु सैनिक होते हैं बहादुर,
वार में कभी चुकते नहीं हैं वायु सेना।
सदा दुश्मनों को ही हैं धूल वे चटाते,
दुश्मनों को सदा बनाते वे निज चबेना।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार।

भारतीय वायु सेना दिवस : भारत देश के जान हैं वायु सैनिक

भारतीय वायु सेना दिवस

भारत देश के जान हैं सैनिक,
भारत देश के शान हैं सैनिक।

भारत के अरमान हैं सैनिक,
भारत हेतु कुर्बान हैं सैनिक।।

सैनिक पर ही देश टिका है,
सैनिक बिना देश मिटा है।

सैनिक नहीं तो देश भी नहीं,
सैनिक बिना सर्वस्व लुटा है।।

वायु जैसी वेग है जिसकी,
अग्नि जैसी तेज है जिसकी।

इतिहास है स्वर्णिम पेज जिसकी,
काँटों की हर पल सेज है जिसकी।।

आज है खुशियों का यह त्यौहार,
जो मनाने को हम होते हैं विवश।

वह है आज आठ अक्तूबर शुभ,
यह भारतीय वायु सेना दिवस।।

हर पल हमारे जवाँ जवान रहे,
चाहे पग पग पर ही इम्तहान रहे।

लहराता रहे यह विजय पताका,
चाहे दुश्मन सारा जहान रहे।।

वायु सेना भारत देश आबाद आजाद रहे,
आठ अक्तूबर भी यह सबको याद रहे।

हर मंजिल ही हो कदमों में तेरे,
हमारा हर पल यही मुबारकवाद रहे।।

तुम्हीं हो भारत के यह झंडा तिरंगा,
बचाकर रखना अपना यह सुंदर वतन।

भारत माँ के सब बहादुर सैनिकों,
तुम्हें मेरा यह सदा कोटि कोटि नमन।।

अरुण दिव्यांश 9504503560

Air Force Attitude Status in Hindi

Air Force Attitude Status in Hindi
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ