इश्क़ शायरी Ishq Shayari इश्क़ शायरी स्टेटस इश्क़ शायरी दो लाइन
इस इश्क ने जानम हमें बरबाद किया है
अश्कों से हमने दुनिया को आबाद किया है
Is Ishq Ne Janam Hamen Barbad Kiya Hai
Ashkon Se Humne Duniya Ko Aabad Kiya Hai
ये जमीं, आसमां, चाँद तारे सभी,
इश्क में इस कदर हैं हमारे सभी!
इश्क़ शायरी Shayari On Ishq - Ishq Shayari In Hindi
ग़ज़ल
ये जमीं, आसमां, चाँद तारे सभी,
इश्क में इस कदर हैं हमारे सभी!
तुम कहो ना कहो पर सही बात है,
आज मुझ पर फिदा ये नजारे सभी!
है पता ही नहीं कौन अंजान है,
लोग जितने यहाँ पर किनारे सभी!
इश्क करना हमें तो नहीं है पता
आज प्यारे लगे क्यों सितारे सभी!
मैं चला हूँ कहाँ ये किसे है खबर,
सोचती रह गयी है बहारे सभी!
है 'विजय' ये दुआ मांगता राम से,
खुश रहें जिस दुआ के सहारे सभी!!
इश्क़ शायरी स्टेटस - इश्क मोहब्बत की शायरी
नाकारात्मक सोच के साथ इसी रदीफ़ और क़ाफिया में इश्क़ के दर्द का एहसास लिए हुए दुसरी ग़ज़ल
इश्क़ शायरी स्टेटस
ये जमीं, आसमां, चाँद तारे सभी,
क्यो यहाँ अजनबी है हमारे सभी!
तुम कहो ना कहो पर सही बात है,
आज हम से खफा हैं नजारे सभी !
है पता ही नहीं कौन अंजान है,
लोग जितने दिखे हैं किनारे सभी!
इश्क करना हमें तो नहीं है पता,
वेवफा हो गये क्यों सितारे सभी!
मैं चला हूँ कहाँ ये किसे है खबर,
राह रोके नहीं अब बहारे सभी!
है 'विजय' ये दुआ मांगता राम से,
वो करम हो रहम के सहारे सभी!!
विजय सिंह "रवानी"
चिरिमिरी छत्तीसगढ़
इश्क़ शायरी 2 लाइन 2 Line Shayari On Ishq - 2 Line Love Shayari
हम तो इश्क़ देने का कारोबार करते हैं,
तुम नज़रें उठा के तो देखों।
यूं झुमका देखने के बहाने
गालों को छुने की बदमाशी करके तो देखों।
अपने हुनर से बातों में फसा के तो देखों,
हमें भी नज़रें उठा के देखों।
होठों से एक बार कह दो,
इशारो से नज़र अंदाज़ कर दो,
दिल हमारे नाम कर दो,
थोड़ा हमें भी प्यार कर दो।
हम भी शिकायते भूल जाते,
तुम आँखें पढ़ने की कोशिश तो करते।
अल्फ़ाज़ हमनें भी लिखें थे,
तुम पन्ने तो पलटने की कोशिश तो करते।
प्रतिभा जैन
इश्क दर्द शायरी - सच्चा इश्क़ शायरी - दर्दे इश्क़ मोहब्बत शायरी
इश्क शायरी 2 लाइन तस्वीरें - Shayari On Ishq Image
निशानी इश्क की
निशानी इश्क़ की लेकर जाम हैं
पीकर दर-दर फिरना ही काम है
नशा चढ़ी है बस तेरे नाम के
एक बहशी शराबी में नाम है।
धन्यवाद।
प्रभाकर सिंह
नवगछिया, भागलपुर
बिहार
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ