Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर कविता Poem On International Tiger Day Hindi

अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस स्लोगन | विश्व बाघ दिवस का तराना International Tiger Day Quotes in Hindi

विश्व बाघ दिवस का तराना
(29 जुलाई हर साल)
(गद्य काव्य)
“जंगल के राजा एवं भारत राष्ट्रीय पशु को उनके दिवस पर, बहुत बहुत शुभकामनाएं”
आज विश्व बाघ दिवस का, बड़ा सुंदर अवसर है,
जानवरों में बाघ ही, है सबसे ज्यादा बलवान है।
बाघ को हमारे भारत ने, अपना राष्ट्रीय पशु माना है,
बाघों के ऊपर निर्भर करती, जंगल की सारी शान है।
आज विश्व बाघ दिवस……
जंगल में दंगल और हलचल का कारण बाघ होता है,
जिस जंगल में बाघ नहीं, वह जंगल मुर्दा के समान है।
हम सब, बाघ दिवस मनाएं, स्वागत करें वन राज का।
बाघों के कारण, किसी जंगल की विशेष पहचान है।
आज विश्व बाघ दिवस……
छः साल पूर्व देश में, करीब चौदह सौ बाघ हुआ करते थे,
अब संख्या चार हजार के पार, वन विभाग रखता ध्यान है।
बाघ एक सुंदर, शानदार, जानदार, रौबदार वन्य प्राणी है,
जंगल में ही खुला विचरण करता, इसका पूरा खानदान है।
आज विश्व बाघ दिवस………
बाघ, बिल्ली की प्रजाति का ही, एक हिंसक पशु माना जाता है,
तीन सौ किलो तक वजन, उसके चेहरे पर होती मुस्कान है।
शिकार को देखकर, बिजली की गति से दौड़ पड़ता है बाघ,
छ: किलो मीटर तक इसको, कोई आती नहीं थकान है।
आज विश्व बाघ दिवस……
भूरे रंग के तन पे, शोभती काली काली धारीयां प्यारी,
रक्त मांस प्रिय भोजन इसके, ताकत ही इसकी पहचान है।
कटते जंगल से, इसका आशियाना उजड़ रहा है तेजी से,
इंसानों की बस्ती में घुसने से, आ जाता बड़ा तूफान है।
आज विश्व बाघ दिवस……
किसी वीर पुरुष की तुलना, हम बाघ से क्यों करते हैं?
किसी और जानवर से तुलना, होता बड़ा अपमान है।
बाघों का संरक्षण, प्रकृति संरक्षण का एक अटूट हिस्सा है,
दुनिया में बाघ पर, भारत सबसे अधिक मेहरबान है।
आज विश्व बाघ दिवस……
दुनिया के 70% बाघ, हमारे देश की शोभा बढ़ाते इस समय,
बाघों के लिए भारत, सबसे सुरक्षित और योग्य स्थान है।
हमारी सरकार बाघों की, बहुत चिंता किया करती है हमेशा,
वनों और बाघों के विकास पर, दिया जाता पूरा पूरा ध्यान है।
आज विश्व बाघ दिवस……
पिछले छः सालों में तो, एक बड़ा कमाल हो गया है जैसे,
अब प्रधान मंत्री मोदीजी के पास, बाघों की पूरी कमान है।
बाघों की तस्वीर देखकर, हम इंसानों की हिम्मत बढ़ती है,
हमारे जीवन में फिर खिल उठता पुराना स्वाभिमान है।
आज विश्व बाघ दिवस……

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर कविता | International Tiger Day Poems Hindi

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर कविता | International Tiger Day Poems Hindi

बाघ पर कविता Poem On Tiger In Hindi

सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ