विश्व हृदय दिवस पर कविता World Heart Day Poem विश्व हृदय दिवस शायरी
विश्व हृदय दिवस (29 सितंबर)
(कविता)
विश्व हृदय दिवस पर, हार्दिक शुभकामनाएं हैं मेरी,
सदियों तक धड़कता रहे आपके सीने में यह दिल।
जबतक धक धक धक धक, धड़कता रहेगा हृदय,
तबतक सजी रहेगी, जिंदगी की हसीन महफिल।
विश्व हृदय दिवस……….
हृदय के फैलने सिकुड़ने से, रक्त संचार होता है,
रक्त संचार ही हमारे जीवन का आधार होता है।
सांस में प्राप्त प्राण वायु, कोशिकाओं को जाती,
फिर कोई जिंदगी होती किसी चीज के काबिल।
विश्व हृदय दिवस…………
पहले खुद के लिए ही धड़कता है आपका हृदय,
फिर करता है यह किसी के प्रेम प्यार का संचय।
दिल ही समझ सकता है, दिलवालों की कहानी,
स्वस्थ हृदय, जीवन नैया को मिलवाता साहिल।
विश्व हृदय दिवस……………
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)
विश्व हृदय दिवस World Heart Day Shayari.webp
0 टिप्पणियाँ