Ticker

6/recent/ticker-posts

चिड़चिड़ापन मनोरोग के लक्षण कारण और निदान Irritability Causes And Diagnosis In Hindi

चिड़चिड़ापन इसका कारण और निदान - गुस्सा शांत करने का उपाय

चिड़चिड़ापन मनोरोग के लक्षण कारण और निदान Irritability Causes And Diagnosis In Hindi

Irritability Causes And Diagnosis Poem In Hindi

कविता

शीर्षक -हेय भाव

जब नहीं मिलती, किसी काम में सफलता,
तो कोई किसी को, तवज्जो नहीं देता।
समझ नहीं आता, क्या किया जाए?
चिड़चिड़ापन मन में पैदा हो जाता।
किसी से बोलने का मन नहीं करता,
खीझ का भाव, मन में भरा रहता।
किसी की बात अच्छी नहीं लगती,
चिड़चिड़ापन स्वभाव है, बन जाता।
जानने का तब, प्रयास करना चाहिए,
कहाँ ग़लती हो रही है, समझना चाहिए।
क्यों लोग समझ नहीं पाते "सक्षम", बात को,
पता करके सुधारने की, इच्छा होनी चाहिए।
तभी विसंगतियां दूर हो पाएंगी,
खामियां भी दूर की जा सकेगीं।
मन से हेय भाव को, निकालने से,
चिड़चिड़ाहट, दूर की जा सकेगी।
गायत्री ठाकुर "सक्षम" नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ