श्री इन्सान जी! उर्दू-ज़बाँ के इक प्रेमी हैं ‘बिस्मिल’ इन्सान प्रेमनगरी की जदीद शायरी
जदीद, मुन्फ़रिद, उम्दा अश्आर
श्री इन्सान जी!, " उर्दू-ज़बाँ के इक प्रेमी हैं " बिस्मिल "!
बहुत अच्छे सुख़नवर हैं जनाब-ए-नाथ सूफ़ी हैं " बिस्मिल "!!
ज़माने में ब-हर-लम्हा श्री " बिस्मिल " को शादाँ रख, या-रब!
" अता-उल्लाह-ख़ाँ-सादिक़ " सुख़नवर को भी फ़रहाँ रख, या-रब!!
मैं भी अनवार की शाख़ों पे चिड़ियों की ज़बाँ हो जाऊँ अब!
ख़ुदाया!, तेरे ही अज़कार में कट जायेँ मेरे रोज़-व-शब!!
अता-उल्लाह-ख़ाँ-सादिक़ को सर-गर्मे-ए-अमल रख ऐ " साहब "!
वसी-उल्लाह मदनी और उन के पेद्र को ख़ुश रख, या-रब!!
नोट:- इस तवील और मुन्फरिद नज़्म केदीगर शेर-व-सुखन आइंदा फिर कभी पेशकिए जायेंगे, इन्शा-अल्लाह-व-ईश्वर!
डाक्टर इन्सानप्रेमनगरी, द्वारा, डाक्टररामदास प्रेमी राजकुमार जानी दिलीपकुमार कपूर, डॉक्टरजावेद अशरफ़कैस फैज अकबराबादी मंजिल, हेड्मास्टर/ प्रिन्सिपल अब्दुल-जब्बार ग़नी हजीँ ग़ालिबी बिल्डिंग, निकट नूरी मस्जिद, आनन्द भवन रोड, राऊरकेला-769001, ओडीशा, इन्डिया!
सेहतमंदी की दुआ शायरी: वसी-उल्लाह मदनी के वालिद को शिफ़ायाब फ़रमा या रब!
जदीद वज़्न-व-बह्र में जदीद-व-मुन्फरिद नज़्म
यहाँ इर्फ़ान-व-आगाही का, हिकमत का, " नया सूरज " उगा दे, या-अल्लाह!
जहाँ में फिर सरापा-ए-जुनून-व-इश्क को " गौतम " बना दे, या-अल्लाह!!
वसी-उल्लाह मदनी जी के वालिद को शिफ़ा दे-दे, के/ कि, सेहत दे-दे, और!
अता-उल्लाह ख़ाँ सादिक़ को भी बेहतर सेहत वाला बना दे, या-अल्लाह!!
" उजाला " देता है आवाज़, रोज़-व-शब, फ़लक से, हज़रत-ए-यज़दान-ए-फ़ैज़!
बिना पर का पंछी हूँ!, तायर-ए-बे-पर को गरदूँ में उङा दे, या-अल्लाह!!
"उजाले " ने सदा दी, तायर-ए-बे-पर उङा आकाश की जानिब फ़ौरन!
"नया सूरज " उगा दे, ऐ ख़ुदा, तू, लशकर-ए-ज़ुलमत हटा दे, या-अल्लाह!!
दिमाग़-व-ज़ेह्न में अब भी है कोह-ए-तूर वाला शोला मुनव्वर, अलहक़!
कलीम-उल्लाह को फिर आइना-दर-आइना सूरत दिखा दे, या-अल्लाह!
नोट:- इस तवील और मुन्फरिद मन्ज़ूम तख़्लीक़ केदीगर शेर-व-सुखन आइंदा फिर कभी पेश किए जायेंगे, इन्शा-अल्लाह-व-ईश्वर!!
डाक्टर इन्सान प्रेमनगरी,
द्वारा, डॉक्टर राम-दास प्रेमी राजकुमार जानी दिलीपकुमार कपूर, डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी मंजिल, हेड्मास्टर/प्रिन्सिपल अब्दुल-जब्बारग़नी हजीँ ग़ालिबी बिल्डिंग, निकट नूरी मस्जिद, आनन्द भवन रोड, राऊरकेला -769001, ओडीशा, इन्डिया
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ