तुलसी जयंती: गोस्वामी तुलसीदास जी पर कविता Poem On Goswami Tulsidas Jayanti
तुलसी जयंती विशेष रचना
---------------------------
चिल्लाते जो राम राम वो,
तुलसी पर नही देते ध्यान।
जिनके कारण ग्रंथ मिला हिन्दुओ को, मिल रहा इतना ज्ञान।।
मिल रहा इतना ज्ञान, जिनको शायद रामभक्त तुलसी जयंती पर भी जाते उनको भूल।
करोड़ो अरबो की मंदिर की बात मत पूछो, नही चढाते उन्हे इस मौके पर भी एक फूल।।
जनमानस उलझा रहा अयोध्या के मंदिर में वर्षो से,
उपेक्षित बना रहा बांदा जिला।
जहाँ का जनमा वह लाल जो अपनी लेखनी से, ध्वस्त दिखाया स्वर्ण नगरी रावण का किला।।
पर हम नही है राजनीति कर रोटी सेंकनेवाले, हम ठहरे साहित्यकार।
भगवान राम से अधिक तव्वजो संत तुलसीदास को देगें, जिन्होने दिया है इतने बड़े ग्रंथो, दोहावली व कवितावली का उपहार।।
खूँटातोड़, सष्टांग नमन करता इतने महान रचयिता की जयंती पर, और उन्हे नमन करता है पूरा रचनाकार कबिला।
युगो युगो तक उनकी यह किर्ति जीवंत रहे, जारी रहे उनके ग्रंथो के पठन पाठन का सिलसिला।।
कविः आर बी सिंह,खूँटातोड़
गीतकार/व्यंग्यकार/कलमकार
कल्याण/मुंबई
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ