मदर टेरेसा का पूरा नाम क्या है? मदर टेरेसा का जन्म कब हुआ था?
आन्येज़े गोंजा बोयाजियू Anjeze Gonxhe Bojaxhiu
मदर टेरेसा का जन्म कब हुआ था? 26 अगस्त 1910
मदर टेरेसा का जन्म कब हुआ था? मदर टेरेसा का जन्म स्थान
मदर टेरेसा का जन्म स्थान– सोप्जे, मेसेडोनिया गणराज्य Skopje, North Macedonia
मेरी महबूब शख़्सियत
अगनेस गोंझा बोयाजिजू टेरेसा
" मदर टेरेसा " थीं " ईसा-मसीहा " की " जा-नशीन "!
" अजी!, वो/ वह,मेरी नज़र में थीं " खातून-ए-बेहतरीन "!!
छब्बीस अगस्त, सन उनीस सौ दस ईस्वी को हुआ/ हुआ था " मदर टेरेसा " का जन्म!
उन के जन्म लेते ही " पुर-रौनक़ और " रौशन " हो गयी थी " इन्सानियत की बज़्म "!!
" यूगोस्लाविया " की इस/ उस " बेटी " को लाखों, करोड़ों सलाम!
" टेरेसा " के पिता " निकोला बोयाजू " को हज़ारों सलाम!
" टेरेसा " की माता " द्राना बोयाजू " को भी हज़ारों सलाम!
" टेरेसा " का असली नाम " अगनेस गोंझा बोयाजिजू टेरेसा " था, वाक़यी " फूल की कली " की तरह था!
क्योंकि " अलबेनियन भाषा " में " गोंझा " का अर्थ वही है, जो " फारसी " और " उर्दू " भाषाओं के लफ़्ज़/ शब्द " ग़ुन्चा " का है!!
" टेरेसा " के पिता जी एक ताजिर थे, जिन की मौत, बद-किस्मती से " टेरेसा " के बचपन ही में हो गया!?
" टेरेसा " की परवरिश उन की माता जी ने की!
" टेरेसा " अपने पाँच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं!
" टेरेसा " के जन्म के समय " टेरेसा " की बड़ी बहन की उम्र तक़रीबन सात साल, और बड़े भाई की उम्र तक़रीबन दो साल थी!!
" टेरेसा " एक " हसीन-व-जमील " / सुन्दर,जीवंत,अध्ययन-शील,और परिश्रमी दोशीज़ा/ कंवारी लड़की थीं!
" टेरेसा " पढना-लिखना और गीत गाना बेहद पसंद करती थीं!
" टेरेसा " और उन की बड़ी बहन " गिरजाघर/ चर्च " में प्रार्थना की मुख्य गायिका थीं!!
" अगनेस गोंझा बोयाजिजू " को एक नया नाम " सिस्टर टेरेसा " दिया गया था!,
जो इस बात का संकेत था,कि वो/ वह/ टेरेसा " एक नया और बड़ा जीवन( हर तरह से बलिदान वाला ) शुरू करने जा रही हैं!!
" टेरेसा " अपनी तीन सहेलियों ( सिस्टरों) के साथ " आयरलैंड " से, छे जनवरी, सन उनीस सौ उन्तीस ईस्वी को " कलकत्ता "(कोलकाता, इन्डिया) में " लोरेटो कान्वेंट " पहुँचीं!
" टेरेसा " बहुत ही अनुशासित शिक्षिका थीं!
लेकिन सारे विद्यार्थी " टेरेसा " जी ही से प्रेम करते थे!!
" टेरेसा "जी ने सन् उनीस सौ चव्वालीस ईस्वी में " सेंट मैरी स्कूल " की प्राधनाचार्या/ प्रिन्सिपल का पद प्राप्त किया!
" टेरेसा " ,नरसिंग ट्रेनिंग का कोर्स भी कम्पिलीट कर चुकी थीं!
सन उनीस सौ अड़तालीस ईस्वी में पहली बार " ताल तला " गयीं!
वहाँ, " टेरेसा " जी " ग़रीब बुज़ुर्गो की देखभाल करने वाली संस्था के सदस्यों के साथ रहीं!
"टेरेसा " ने कयी मरीज़ों के ज़ख़्मों / रोगियों के घाव को धोया!
मरहम-पट्टी की!
सब को दवाओं और दुआओं से नवाज़ा!
" टेरेसा " ने सन् उनीस सौ उनचास ईस्वी में " असहाय, दीन-व-मुफ़लिस-व-ग़रीब-व-नादार, अस्वस्थ/ ग़र-सेहतमन्द ख़वातीन-व-हज़रात की इम्दाद की ख़ातिर " मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी " क़ायम की!
इस " चैरिटी/ संस्था " को " रोमन कैथोलिक चर्च " ने,
सात अक्टूबर, सन उनीस सौ पचास ईस्वी को मन्ज़ूरी/ मान्यता दी!
इसी के साथ ही " टेरेसा " ने पारम्परिक वस्त्रों को त्याग कर,
" नीली किनारी/ पाड़/ पाढ वाली साड़ी पहनने का निर्णय लिया!
तभी " अज़ीम " और " पाकीज़ा " हस्तियों में शामिल हो गयीं ,मेरी महबूब शख़्सियत!
मेरी ,अपनी, " टेरेसा "!
" मेरी टेरेसा " को दो बार " नोबेल-अवार्ड/ पुरस्कार " दिया गया!
उन्होंने वो -वो काम किए, जो अच्छे-अच्छे और बड़े बड़े लोग न कर सके!?
"
" टेरेसा " मेरी अपनी हैं!
मेरे दिल में, मेरे जिगर में रहती हैं!
आई लव( लभ) हर वेरी( भेरी) मच!
अगनेस गोंझा बोयाजिजू टेरेसा
" मदर टेरेसा " थीं " ईसा-मसीहा " की " जा-नशीन "!
" अजी!, वो/ वह,मेरी नज़र में थीं " खातून-ए-बेहतरीन "!!
छब्बीस अगस्त, सन उनीस सौ दस ईस्वी को हुआ/ हुआ था " मदर टेरेसा " का जन्म!
उन के जन्म लेते ही " पुर-रौनक़ और " रौशन " हो गयी थी " इन्सानियत की बज़्म "!!
" यूगोस्लाविया " की इस/ उस " बेटी " को लाखों, करोड़ों सलाम!
" टेरेसा " के पिता " निकोला बोयाजू " को हज़ारों सलाम!
" टेरेसा " की माता " द्राना बोयाजू " को भी हज़ारों सलाम!
" टेरेसा " का असली नाम " अगनेस गोंझा बोयाजिजू टेरेसा " था, वाक़यी " फूल की कली " की तरह था!
क्योंकि " अलबेनियन भाषा " में " गोंझा " का अर्थ वही है, जो " फारसी " और " उर्दू " भाषाओं के लफ़्ज़/ शब्द " ग़ुन्चा " का है!!
" टेरेसा " के पिता जी एक ताजिर थे, जिन की मौत, बद-किस्मती से " टेरेसा " के बचपन ही में हो गया!?
" टेरेसा " की परवरिश उन की माता जी ने की!
" टेरेसा " अपने पाँच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं!
" टेरेसा " के जन्म के समय " टेरेसा " की बड़ी बहन की उम्र तक़रीबन सात साल, और बड़े भाई की उम्र तक़रीबन दो साल थी!!
" टेरेसा " एक " हसीन-व-जमील " / सुन्दर,जीवंत,अध्ययन-शील,और परिश्रमी दोशीज़ा/ कंवारी लड़की थीं!
" टेरेसा " पढना-लिखना और गीत गाना बेहद पसंद करती थीं!
" टेरेसा " और उन की बड़ी बहन " गिरजाघर/ चर्च " में प्रार्थना की मुख्य गायिका थीं!!
" अगनेस गोंझा बोयाजिजू " को एक नया नाम " सिस्टर टेरेसा " दिया गया था!,
जो इस बात का संकेत था,कि वो/ वह/ टेरेसा " एक नया और बड़ा जीवन( हर तरह से बलिदान वाला ) शुरू करने जा रही हैं!!
" टेरेसा " अपनी तीन सहेलियों ( सिस्टरों) के साथ " आयरलैंड " से, छे जनवरी, सन उनीस सौ उन्तीस ईस्वी को " कलकत्ता "(कोलकाता, इन्डिया) में " लोरेटो कान्वेंट " पहुँचीं!
" टेरेसा " बहुत ही अनुशासित शिक्षिका थीं!
लेकिन सारे विद्यार्थी " टेरेसा " जी ही से प्रेम करते थे!!
" टेरेसा "जी ने सन् उनीस सौ चव्वालीस ईस्वी में " सेंट मैरी स्कूल " की प्राधनाचार्या/ प्रिन्सिपल का पद प्राप्त किया!
" टेरेसा " ,नरसिंग ट्रेनिंग का कोर्स भी कम्पिलीट कर चुकी थीं!
सन उनीस सौ अड़तालीस ईस्वी में पहली बार " ताल तला " गयीं!
वहाँ, " टेरेसा " जी " ग़रीब बुज़ुर्गो की देखभाल करने वाली संस्था के सदस्यों के साथ रहीं!
"टेरेसा " ने कयी मरीज़ों के ज़ख़्मों / रोगियों के घाव को धोया!
मरहम-पट्टी की!
सब को दवाओं और दुआओं से नवाज़ा!
" टेरेसा " ने सन् उनीस सौ उनचास ईस्वी में " असहाय, दीन-व-मुफ़लिस-व-ग़रीब-व-नादार, अस्वस्थ/ ग़र-सेहतमन्द ख़वातीन-व-हज़रात की इम्दाद की ख़ातिर " मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी " क़ायम की!
इस " चैरिटी/ संस्था " को " रोमन कैथोलिक चर्च " ने,
सात अक्टूबर, सन उनीस सौ पचास ईस्वी को मन्ज़ूरी/ मान्यता दी!
इसी के साथ ही " टेरेसा " ने पारम्परिक वस्त्रों को त्याग कर,
" नीली किनारी/ पाड़/ पाढ वाली साड़ी पहनने का निर्णय लिया!
तभी " अज़ीम " और " पाकीज़ा " हस्तियों में शामिल हो गयीं ,मेरी महबूब शख़्सियत!
मेरी ,अपनी, " टेरेसा "!
" मेरी टेरेसा " को दो बार " नोबेल-अवार्ड/ पुरस्कार " दिया गया!
उन्होंने वो -वो काम किए, जो अच्छे-अच्छे और बड़े बड़े लोग न कर सके!?
"
" टेरेसा " मेरी अपनी हैं!
मेरे दिल में, मेरे जिगर में रहती हैं!
आई लव( लभ) हर वेरी( भेरी) मच!
डाक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी ,द्वारा डॉक्टर रामचन्द्र दास प्रेमी राजकुमार जानी दिलीपकुमार कपूर, डॉक्टर इनसान प्रेमनगरी हाऊस,डॉक्टर खदीजा नरसिंग होम, रांची हिल साईड,इमामबाड़ा रोड, राँची-834001,झारखंड, इन्डिया
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ