मत करना अभिमान— प्रेरणादायक कविता Abhiman Motivational Shayari
मत करना अभिमानजो मिला है जीवन में
वह तो आना जाना है
आज मिला है
कल चला जाएगा
धन दौलत रूप ऐश्वर्या
इन सबका
मत करना अभिमान।
गीता में कृष्ण ने कहा है
जो कल किसी और का था
वह आज तेरा है
फिर कल किसी
और का हो जाएगा
फिर किस बात का गुमान है
रे बंदे, तू कभी
मत करना अब अभिमान।
कर्म अच्छे जरूर करो
वही मार्ग बनाएगा
शख्सियत कितनी भी बड़ी हो
खजाना भरा हो
हीरे मोतियों से पर
एक दिन तो सबको जाना ही है कठपुतलियां हैं हम उस
परमपिता परमेश्वर के हाथों की
उसके पास सिर्फ
कर्मों का लेखा जोखा ही है
झूठी शान में क्यों जीना है
किस बात का गुमान करना है
खुशी से रहो
प्यार बांटते चलो
प्यार लेते चलो
अरे कभी मत अभिमान करो।
धन्यवाद
अंशु तिवारी पटना
अभिमान चोका शैली कविता
अभिमान है
तो काम ना आता ये
नाम कमा ले
नाम याद आता है
कमाई यही
संग हमारे जाती
तो छोड़ अभिमान।।
पानी ही पानी
प्रलय है सयानी
ना छेड़ो कोई
प्रकृति को नादान
प्रकृति सुनो
देती इतनी सुविधा
प्रकृति है महान।।
वीना आडवानी तन्वी
नागपुर, महाराष्ट्र
मत कर अभिमान, ना काम आऐगा गुमान
मत कर अभिमान
मत कर अभिमान
ना काम आऐगा गुमान
रह जाऐगा सर धरा यहीं
रह जाऐगा सिर्फ तेरा नाम।।
मत कर अभिमान
आऐगा एक दिन काल यान
ले जाऐगा तुझे सच खाली हाथ
काम ना लालच पैसों का ज्ञान।।
मत कर अभिमान
कमाले बस मान
प्यार से जीत सभी को
यही को है असली कमाई का
यशगान।।
मत कर गुमान
होगा जब निश्प्राण
ना बचाऐगा तुझे ये अभिमान
ना पैसा ना पहचान
बस कमा कर्म संग पुण्य ज्ञान।।
वीना आडवानी तन्वी
नागपुर, महाराष्ट्र
अभिमान पर शायरी Shayari On Abhiman Image
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ