Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवन में उमंग जरूरी है— प्रेरणादायक कविता Umang Motivational Shayari

जीवन में उमंग जरूरी है— प्रेरणादायक कविता Umang Motivational Shayari

जीवन में उमंग जरूरी है
(कविता)
उमंग नहीं तो, जिंदगी नीरस लगती है,
मानव जीवन में, उमंग बहुत जरूरी है।
उमंग से दुःख दर्द दूर भाग जाते सारे,
जग में, नीरस उदास जिंदगी अधूरी है।
जीवन में उमंग………
उमंग संग होता, बसंत बहार का आना,
इसी उद्देश्य से सावन आता है सुहाना। 
उमंग से दूर प्रकृति भी नहीं रह सकती,
अगर उमंग नहीं है, तो कोई मजबूरी है।
जीवन में उमंग………
उमंग है जीवन का, सबसे सुंदर उपहार,
इसके बिना हर मनुष्य लगता है बीमार।
कटी पतंग सी होती बिन उमंग जिंदगी,
सुखी जीवन में इससे संभव नहीं दूरी है।
जीवन में उमंग……
जीवन में उमंग भरते, सारे पर्व त्योहार,
तन मन में होता नई चेतना का संचार।
उमंग से मिलती है जीवन में कामयाबी,
जीवन के पहिए घूमते, उमंग ही धुरी है।
जीवन में उमंग………
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार

प्रेरणादायक कविता: जीवन उत्सव है Motivational Hindi Poem Jeevan Utsav Hai

जीवन उत्सव है
(कविता)
“जिंदगी में उत्सव आते जाते रहते सदा,
परंतु जीवन के उत्सव मुस्कुराते हैं सदा।“
जीवन उत्सव है, सारी दुनिया कहती है,
मेरा दिल कहता है, जीवन महोत्सव है।
पर तब, जब साफ सुथरी हो जीवन शैली,
मन की चादर, नहीं हो थोड़ी भी मैली।
जीवन में शिष्टाचार और अनुशासन हो,
दूर, बहुत दूर, झूठा दिखावटी भाषण हो।
जीवन उत्सव है…………… 
जब घर आंगन में पसरी, खुशहाली हो,
अपनों के लिए दिल में जगह खाली हो।
चेहरे पर मुस्कान नाचती मतवाली हो,
होठों पर लहराती, गुलों की लाली हो।
आंखों में छलतकी, प्यार की प्याली हो,
अदाओं में अपनापन की छटा निराली है।
जीवन उत्सव है………………
मन में ऐसा और इतना आत्मविश्वास हो,
किसी को सदा अच्छे बुरे का एहसास हो।
कोई आलस्य और दुर्गुणों का न दास हो,
या तो सारे लोग सामान्य, या खास हो।
हर बुराई उससे दूर हो, अच्छाई पास हो,
ना खुशी में उछले, न गम में उदास हो।
जीवन उत्सव है……………
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)
प्रेरणादायक कविता Umang Motivational Shayari
उमंग शायरी फोटो

उत्साहपूर्ण शायरी | जोश भरा स्टेटस | उत्साह बढ़ाने वाले स्टेटस

Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ