Ticker

6/recent/ticker-posts

कामयाबी सफलता सक्सेस पर शायरी Kamyabi, Safalta, Success Motivational Shayari

कामयाबी सफलता और Success पर यह कविता या शायरी आपकी ज़िंदगी बदल सकती है। कामयाबी और सफलता प्राप्त करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आप भी पढ़िए सफलता पाने के लिए शायरी। कभी भी निर्धारित लक्ष्य के बिना जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता और कामयाबी प्राप्त नहीं की जा सकती इसलिए कामयाबी पाने के लिए सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कीजिए और फिर पूरी निष्ठापूर्वक और मेहनत से उसे प्राप्त करने में लग जाइए।

कामयाबी पर शायरी 2 लाइन - सफलता और संघर्ष की शायरी

"कामयाबी की सीढ़ी"
कामयाबी की सीढ़ी वही चढ़ता है।
जो दिन रात मेहनत करता रहता है।।
रहता जिसका हमेशा लक्ष्य पर ध्यान।
पूरे होते हैं उसके अपने सारे अरमान।।
अथक परिश्रम नींद से रहे कोसों दूर।
छोड़ सारी चिंता मेहनत करे भरपूर।।
बाधाएं तो आएंगी तुम्हें घबराने के लिये।
पर हिम्मत रखना होगा जीतने के लिए।।

कामयाबी पर शायरी Hindi - मेहनत से सफलता शायरी

कामयाबी मिलती नहीं कभी आसानी से।
कामयाबी मिलती है हिम्मत की रवानी से।।
असफलता से जो कभी घबराता नहीं।
हताशा को कभी पास आने देता नहीं।।
कामयाबी की सीढ़ियां वही चढ़ता है।
जो भी अपना हौसला बुलंद रखता है।।
मुश्किलें आएंगी सीढियां डगमगाएगी।
इरादा अडिग रहे कामयाबी पास आएगी।।
अंगद की तरह ही पाँव जमाना होगा।
तब कामयाबी की सीढ़ी चढ़ना होगा।।
"दीनेश" ईश्वर भी उसका साथ देता है।
जो अपनी मदद स्वयं करता रहता है।।
दिनेश चंद्र प्रसाद "दीनेश" कलकत्ता

कामयाबी और सफलता की सीढ़ी फोटो - Success Shayari In Hindi Imageजिंदगी हमसे इम्तिहान लेती है: संघर्ष पर शायरी | हौसला पर शायरी

मैं हारा कई बार हारा.. फिर परिस्थितियों से लड़ने के लिए हिम्मत भी जुटाया.. हम जानते हैं कि जिंदगी हमसे इम्तिहान लेती है, हमे जांचने की कोशिश भी करती है कि हम जिस चीज के सपने बुन रहे हैं उसके काबिल हम है भी या नहीं..कई बार तो मैं जीत के करीब जाके भी हार का स्वाद चखा है...!!!!
जितेन्द्र कुमार सैनी

आज जिंदगी मे सफलता की राह– सफलता शायरी Success Shayari

आज जिंदगी मे सफलता
मेरी कलम ही मुझे दिलाती।।
सीखने की चाह हो तो
राह भी खुलती है जाती
आज कह रही वीना
उम्र कहां बाधा है आती।।
उम्र, तजुर्बा, जिंदगी मिल कहती
उड़ चल वीना खुले आसमान में
ये कलम ही तो तेरी पहचान कहलाती।।
वीना

सफलता तो कदम चूमेगी ही यार : सफलता पर शायरी Success Shayari

प्रयास ही मार्ग है उसे निरंतर रखे,
सफलता तो कदम चूमेगी ही यार।
मत घबराना कुछ कठिनाईयों से,
वह तो हो जाएगी जिंदगी से पार।
इन्सान बदल गया यह सच नहीं,
बदल गए है सिर्फ मन के विचार।
परिवर्तन के साथ साथ खो दिए,
जिंदगी जीने का वह मूल व्यवहार।
साधन कठिन है बिना साधना के,
यह तत्व है, नहीं होता कभी बेकार।
लालच की बाढ आती जरूर है,
ईमानदारी से तैरकर करना है पार।
फ़ालतू की सुविधा और दिखावा,
नहीं करो उसे भाई कभी स्वीकार।
वह देख रहा है होते कर्म और धर्म,
उसकी महिमा है बहुत अपरम्पार।
दर्द दिल को होना बहुत जरूरी है,
आंसू से निकल जाता दबा भार।
शर्म से कर्म का कोई वास्ता नहीं,
कर्म बिना व्यर्थ है यह सारा संसार।
देवेन्द्र चौधरी, तिरोड़ा

सफलता पाने के लिए शायरी - Success Shayari In Hindi

Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ