Ticker

6/recent/ticker-posts

कामयाबी पर शायरी Success Shayari Hindi Kamyabi Shayari Status In Hindi

कामयाबी पर शायरी-Urdu Poetry In Hindi Fonts

Success Shayari Hindi Kamyabi Shayari Status In Hindi 

हौसला पर शायरी सफलता पर बधाई संदेश हिन्दी में

क़ातिल नज़र शायरी-कजरारे नयन शायरी-आँखों पर शायरी

कामयाबी के नहीं पल मुफ़्त में हासिल हुए।
उम्र भर ख़ुद को तपाया तब किसी क़ाबिल हुए।

कुछ अलग दुनिया से करने में विजय उनको मिली
भीड़ में रहकर नहीं जो भीड़ में शामिल हुए।

कजरारे नैन पर शेर

राह बचने की नहीं आती कोई दिल को नज़र
नैन कजरारे तुम्हारे इस कदर क़ातिल हुए।

क़ातिल नज़र शायरी

फेर लेते हैं नज़र तूफ़ाँ में मुझको देख कर
क्यों ख़फ़ा मुझसे न जाने आजकल साहिल हुए।

किरदार शायरी

पार कर देते हैं हद सारी की सारी झूठ की
चंद सिक्कों के लिए यूँ लोग हैं बातिल हुए।

जो नहीं थे वो ग़रीबी ने बना कर रख दिया
अपने अरमानों के हीरा आप हम क़ातिल हुए।

हीरालाल यादव हीरा

Read More और पढ़ें:

कामयाबी सफलता सक्सेस पर शायरी Kamyabi, Safalta, Success Motivational Shayari

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ