Ticker

6/recent/ticker-posts

पेड़ लगाओ प्रदूषण भगाओ, पृथ्वी दिवस पर संदेश | पर्यावरण दिवस

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पर स्लोगन | पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कविता

पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए आप सबों को।
विषय-पेड़ लगाओ, प्रदूषण भगाओ
दिनांक-२२/०४/२१

पृथ्वी दिवस की हार्दिक बधाई

पृथ्वी को रखें स्वच्छ
ये है हम सब जिम्मेवारी।

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कविता

पेड़ लगाओ प्रदूषण भगाओ
बीमारी से अपने आप को बचाओ,
रखो प्रर्यावरण को सुंदर और स्वच्छ
कभी न जाना होगा डॉक्टर के समक्ष,
अगल बगल की करो सफाई
नहीं खाना पड़ेगा तुझे दवाई।

जल जीवन हरियाली योजना ऑनलाइन कविता

जल जीवन हरियाली होगी
जीवन में खुशियाली होगी,
स्वच्छ रहो तुम मेरे भाई
कभी न होगी कोई महामारी,
जब तुम रहोगे हरदम गंदा
तेरे गले पड़ेगा बीमारी का फंदा,
जब तुम रहोगे हरदम स्वच्छ
बीमारी न आएगी तेरे कक्ष।

पेड़ लगाओ जीवन बचाओ

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
कभी न तुम इसे कटवाओ,
इससे बनती है जड़ी-बूटी दवा
और निकलते हैं स्वच्छ सुन्दर हवा,
पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
कभी --------------------2।

नीम का पेड़ जरुर लगाओ, पेड़ बचाओ आंदोलन

Ped Lagao Ped Bachao Slogan-पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पर स्लोगन | पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कविता

Ped Lagao Ped Bachao Slogan-पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पर स्लोगन | पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कविता

नीम का पेड़ जरुर लगाओ
घर के सभी किटाणु को भगाओ
इसके पत्ते को तुम खाओ,
अपनी बीमारी को भगाओ
ये है मधुमेह के असली दवा
खाली पेट सुबह में खा,
पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
कभी----------------2।


पेड़ अथवा वृक्ष का महत्व

पेड़ हमें फल,फूल हैं देते
पेड़ से रंग- बिरंगे फर्नीचर बनते,
पेड़ हमें जलावन देते
मेरे मरने पर पेड़ हमें जलाते।
पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
कभी--------------------2।

वृक्ष और हमारा जीवन

जीवन में अगर है जीना
रंग- बिरंग का पेड़ लगाना,
हवा मिलेगी सुन्दर स्वच्छ
बीमारी न आएगी तेरे समक्ष,
कचरा कभी न नदी में फेकना
शुद्ध जल हो जाएंगे दूषित,
जो उस पानी को पीएगा
हो जाएगा वह कुपोषित,
खोद तूॅ॑ लेना गड्ढा चंद
कचरा कर देना उसमें बंद,
कभी न निकलेंगे उससे दूषित वायु
तुम जीएगा खूब तेरी बढ़ेगी आयु।

राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस | विश्व पर्यावरण दिवस

अगर फल जल्दी है खाना
केला ,आम जरुर लगाना,
ये फलते हैं साल के अंदर
इसको दूध में मिलाकर खाने से
बन जाओगे तुम जोगिंदर।
पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
कभी -----------------------2।

भारतीय पर्यावरण दिवस

जिसके पास है हजारों पेड़
वो देखो बने हैं शेर,
इसीलिए सबसे है मेरा कहना
पेड़ है जीवन का असली गहना,
रहोगे प्रर्यावरण से दूर
मिलेंगे स्वच्छ हवा भरपूर,
पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
कभी न तुम इसे कटवाओ।
नीतू रानी, "निवेदिता"पूर्णियां बिहार।

प्राकृतिक प्रदूषण पर कविताएँ स्लोगन Poem on Pollution in Hindi

प्राकृतिक
दिनांक: 04/10/21
प्रकृति के सौन्दर्य को परख बढ़ाएं।
प्रदूषण से धरा को मुक्त कर बचाएं।

हम सब मिल एक हरा पौधा रोज लगाएं।
हरित क्रांति एकबार फिर हम आजमाएं।

हरियाली छाये तो यह धरा खुश हो जाएं।
अम्बर में बादल छा बरसे- जल यथेष्ठ हो जाएं।

सूखी धरती को हरा - भरा हम बनाएं।
अतिवृष्टि संभावि है - घर खेत बचाएं।

रो रहा है आज धरा धाम शांत कराएं।
हरियाली ला कर सबका मन हम हर्षाएं।

दुषित पदार्थों से प्रकृति को अब और नहीं तपाएं।
वायु, जल, धूलकण आदि घटकों पर ध्यान टिकाएं
जागरुकता फैला कर पेड़ पौधों को हम बचा पाएं।
छतों पर पौधे लगा हम फेफड़ों में शुद्ध हवा भर पाएं।

पेड़-तटबंध अहम- पर्यावरणजनित महामारी से बच पाएं।
प्रकृति का सौंदर्यीकरण हो मनहर गाँव-नगर-डगर सजाएं।।
पुष्पा निर्मल, बेतिया (बिहार)
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ