Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु नानक जी पर कविता और शायरी |Guru Nanak Jayanti Shayari In Hindi

गुरु नानक जी पर शायरी हिंदी में

Guru Nanak Birthday Shayari in Hindi

गुरु नानक देव जी

Guru Nanak

Guru Shayari

गुरु जी, हिन्द के सिख धर्म के पयम्बर हैं
वही तो सानी-ए-गौतम, नजीर-ए-शन्कर हैं

Guru Nanak Jayanti Wishes

जहान में कोई सानी नहीं गुरु जी का
कोई गुलाम भी फानी नहीं गुरु जी का

उरूस-ए-दीन-ए-वफा का सिन्गार हैं नानक
कि बाग-ए-इल्म-व-अदब की बहार हैं नानक


जो इक लड़ी में पिरोई हुई है पन्जाबी
उसी लड़ी के दुर-ए-आबदार हैं नानक

कमाल-ए-दीन-ए-सदाकत का,मजहब-ए-दिल का
ये वाकेआ है कि आईनादार हैं नानक

पन्जाब-व-सिन्ध के बासी हैं आप के बन्दे
पन्जाब-व-सिन्ध के पर-वरदिगार हैं नानक

अजीम पीर हैं, मुर्शिद हैं, और मुरब्बी हैं
जहे-ये-खल्क अदीबो के यार हैं नानक

है जात आप की सद नाज-व-इफ्तिखार-ए-जहाँ
ब-हुस्न-ए-तर्ज-ए-वफा, सेह्रकार हैं नानक

है धड़कन आप के दोहों में अह्ल-ए-उल्फत की
कि तरजुमान-ए-दिल-ए-बेकरार हैं नानक

कमाल-ए-हुस्न का, पन्जाब-व-सिन्ध की कला का
जनाब वाकयी आईनादार हैं नानक

वो जा-नशीन हैं बाबा फरीद के रामा
फुसू-तराज हैं, मोजिज-निगार हैं नानक

नोट : इस जदीद शेरी-तखलीक के दीगर शेर-व-सुखन आइंदा फिर कभी पेश किए जायेंगे!
शायर : डॉक्टर रामचन्द्र दास प्रेमी राज चंडी गढी उर्फ रामा
द्वारा डॉक्टर इन्सान प्रेमनगरी, डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी मंजिल, डॉक्टर खदीजा नरसिंग होम, रांची हिल साईड, इमामबाड़ा रोड, रांची-834001
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ