Ticker

6/recent/ticker-posts

Rishtey Quotes In Hindi रिश्ते नाते स्टेटस हिंदी में Rishtey Status Hindi

बिखरते रिश्ते स्टेटस Rishtey Attitude Status In Hindi मतलबी रिश्ते स्टेटस

मेरा मानना है की रिश्तों में भी इक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बनाई जानी चाहिए!

जैसे कि हर इंसान की ज़िंदगी की इक समयावधि तय होती है ठीक उसी प्रकार हर रिश्ते की भी इक समयावधि होती है जो तय करने के बाद चीजें ख़त्म ही होनी होती है।

तो फिर क्यूँ नही हम दे पाते इक अंतिम विदाई अपने साथी को जैसे दिलाई जाती है मुखाग्नि अपने ही किसी करीबी से क्यूं नहीं इक बार कसकर गले लगा कर उसको हम विदा करते है जैसे मृत्यु के समय लोग हमें गले लगा कर रोते है इक हक़ रिश्तों में भी दिया जाना चाहिए जाने वालों को कस कर गले लगाकर रो लेने देने का जैसे मृत्यु के बाद हम हमेशा उस जाने वाले की तारीफ़ें करते है वैसे ही क्यू नहीं हम रिश्ते ख़त्म होने के बाद उसे इक अच्छी याद बना कर रखें।


जैसे मृत्यु के बाद कोई नहीं भर पता उस इंसान की जगह क्यूँ हम किसी रिश्ते के ख़त्म होने के बाद किसी और को दे देते है उसकी जगह उसकी इक विशेष जगह हमेशा के लिए ख़ाली छोड़ दी जानी चाहिए।

रिश्तों की भी इक अंतिम विदाई की प्रथा चलायी जानी चाहिए ताकि हम हमेशा उस रिश्तों को जीवित रख सके अपने भीतर कही चीखते हुए सन्नाटे में दिन के उजालो के भी अंधेरो में सदैव रख सके कही उसको...

जितेन्द्र.....

Rishtey Quotes In Hindi

हम अपनी जरूरत के हिसाब से चुनते है साथी

हम अपनी जरूरत के हिसाब से चुनते है साथी जो हमें हमारे कम्फर्ट ज़ोन से बिना छेड़छाड़ किये हमे महसूस करवाता है वह सब जो उक्त उम्र की जरूरत भी है ... हम सच में मुहब्बत करते है ? नही .. हम बस मान लेते है कि हम इश्क में है !!

कभी कभी जल्दबाज़ी के चक्कर में हमसे टकरा जाते है कुछ ऐसे भी लोग जो अपने कम्फर्ट ज़ोन से समझौता नही करना चाहते और हमारे कम्फर्ट ज़ोन के साथ छेड़छाड़ करते है शायद डोमिनेशन वाला इश्यू फसता है तो हम ब्रेकअप करके सोचते है कि फला शख्स गड़बड़ निकल गया


एक बेहतरीन रिलेशनशिप कुल मिलाकर महज एक अनुबन्ध है जो तब तक ही सफल सिद्ध होगा जबतक की दोनों पक्षो में से एक पक्ष का कम्फर्ट ज़ोन टूटने के कगार पर न आये ... जिस दिन ऐसा हो सारी अंडरस्टैंडिंग खत्म हो जाती है

हम इस स्तर के नीच लोग है जो अपनी प्राकृतिक, मनोवैज्ञानिक शारीरिक और जाने क्या क्या जरूरतों को पूरा करने के आधार पर बनाये गए इस अनुबन्ध को शिव, कृष्ण और जाने कौन कौन से दैवीय उदाहरणों से अलंकृत करते है

और हमारी होशियारी तो देखो कि हम अपनी तमाम असफलताओं को तमाम कारणों से ढकने की कोशिश करते हुए वास्तविक कारण का मुद्दा बनने ही नही देते .. अरे हम असलियत अपने आप से ही छिपाते है दूसरों का क्या ही कहें ?


मुझे तो यकीन नही होता कि ये सम्भव भी हो सकता है कि एक ही तरह के एहसास आपको एक से अधिक लोग महसूस करवा सकते है .. हाँ ये हो सकता है कि हम किसी और को किसी और में तलाशते रहते है ठीक वैसे ही जैसे किसी को माँ मान लेने और सच की माँ होने में फर्क होता है

दिक्कत बस इतनी सी है कि हम समझते सब है मगर स्वीकारते नही है हमें सुकून मिलता है उस साहित्यिक और दैवीय उदाहरणों के आधार पर उस मोमेंट को जीने में .. हम अपनी सच्चाई जो कि घिनौनी है उसपे साहित्यिक शब्दो की लाली लिप्सिटिक लगा के ख़ूबसूरत करने में जुटे है

कुल मिलाकर मैं इतना ही जानता हूँ कि जो प्रेम में हो उन्हें कुछ महसूस नही होता होगा न उनका अतीत होगा न भविष्य .. न पीड़ा न विरह न श्रृंगार, न शिकायत न जिक्र ... बस वह जीते है उसे .. उसके साथ उसके बाद .... और हम क्या करते है साथ मे है तो वाह नही तो कोसते रहो !!!

या वक्त और परिस्थिति की वजह से पनपी आजीवन की इस दूरी को जस्टिफाई करने के बहाने ढूंढो .. ताकि नई जगह मन लगाया जा सके ... वास्तविकता में हमें इसे प्रेम कहने से बचना चाहिए

जितेन्द्र.....
Read More और पढ़ें:
बिखरते रिश्ते शायरी
मतलबी रिश्ते स्टेटस 
रिश्ते पर अनमोल वचन 
रिश्ते नाते स्टेटस हिंदी में
Rishtey Status Hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ