Ticker

6/recent/ticker-posts

एक दीदार काफी है— कविता दीदार शायरी Deedar Shayari In Hindi

प्यार का दीदार शायरी | Pyar Ka Deedaar Shayari

पर्दा उठाओ..रुख से
पर्दा ना करो अपने रुख पे हिज़ाब का,
हटा दो ये पहरा, रेशमी नकाब का...
जलवा दिखाओ सनम, अपने शबाब का,
दीदार हो जाने दो, दमकते मेहताब का।

मरहबा, तेरी ये... मतवाली चाल,
झुकी पलकें ... कर गई कमाल,
हाल - ए - दिल हो... गया बेहाल,
तेरी झलक पाने का है... खयाल।

तिरछी निगाहों के तीर चला के...
इतराके, इठलाके, यूं अदा दिखाके,
पायल के घुंघरू खनका के ...
ले गई हो मेरा, दिल चुरा के.!

ओफ... तेरे लॉंग का... लश्कारा,
गोरी कलाइयां, चूड़ी का छन कारा,
हाथों में, मेहंदी का रंग... सिंदूरा,
पर, अभी तेरा दीदार है..अधूरा!

बे-करार मन को महका दे...
चिलमन को रुख से सरका दे...
खुदा की तराशी, मूरत दिखला दे..
अपने हुस्न का...दीदार करा दे.!!
हरजीत सिंह मेहरा

एक दीदार काफी है— कविता दीदार शायरी Deedar Shayari In Hindi

ऐ सनम मेरा हसरत-ए-दीदार
निगाह ए शौक से आंसू नहीं लहू टपका
मेरी आंखें तेरे दीदार को तरसती हैं,
अब और देर न कर नज़रें मिलाने में हमदम।
अब खुलेगी न दीदार की राह,
इधर लॉकडाउन, उधर दरवाज़े बंद।
कुछ नज़र आता नहीं तेरे ख्यालों के सिवा
हसरत-ए-दीदार ने मुझको दीवाना कर दिया
जलने लगा ज़माना रुख़-ए-यार देख कर
मैं जल रहा हूं ताक़त-ए-दीदार देख कर
दीदार की तलब से है सनम बे-ख़बर
दीदार की तलब है तो पहले दिल माँग
आज हो गया है दीदार आप का
ख़्वाब है कोई या क़यामत आ गई
दीदार की तलब हो तो नज़रें जमाए रखना
वो बेवफा है फिर भी दिल को लगाए रखना
मरीज़-ए-इश्क़ हूं, तेरा इक दीदार काफी है
हर दवा से बेहतर, निगाहे-ए-यार काफी है

एक दीदार काफी है— दीदार शायरी Deedar Shayari

विधा-कविता
शीर्षक:-एक दीदार काफी है।
प्राची की लालिमा अभी
पंक्षी की कलरव मधुमय।
हवा चली मकरंद साथ
और हुआ पल-पल सुखमय।
इस पल प्रियतम तेरा
एक दीदार काफी है।
कहूँ किसे तुम साथ चलो
पवन लिए रे साथ चला।
चलते-चलते थकान कब?
है नयनों को क्षितिज छला।
इस पल प्रियतम तेरा
एक दीदार काफी है।
झुलस गया तन-मन मेरा
तपती सूरज किरणों से।
कब तलक इंतज़ार करूँ
पहचान मिटा वर्णो से।
इस पल प्रियतम तेरा
एक दीदार काफी है।
है सूरज अब ढ़लने को
चित-पट करता हाथ रहूँ।
बस दिल तेरे नाम किया
कबतक तृष्णा साथ रहूँ।
इस पल प्रियतम तेरा
एक दीदार काफी है।
धन्यवाद।
प्रभाकर सिंह
नवगछिया, भागलपुर
बिहार

Deedar Shayari In Hindi Image दीदार शायरी फोटो

Deedar Shayari In Hindi Image दीदार शायरी फोटो

Deedar Shayari In Hindi दीदार शायरी

मेरे बिछड़े दिलबर तू जो इक बार मिले
चैन आ जाए मुझे जो तेरा दीदार मिले
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम

दीदार शायरी हिंदी | दीदार पर शायरी Deedar Par Shayari in Hind

मुक्तक - तेरा दीदार।
जब तक हो न दीदार तेरा करार दिल को आता नहीं।
लाखो गुल हो बिन तेरे बहार चमन सुहाता नहीं।
दिल चुराके छुप न जाओ एक बार नजर तो आओ।
जिधर जाए नजर तुझे देखे बिना यार कोई भाता नहीं।
श्याम कुंवर भारती
***

प्यार का दीदार शायरी Pyar Ka Deedar Shayari

रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना
जिंदगी अधूरी से लगती है प्यार के बिना

Raha Nahi Jata Tere Deedar Ke Bina
Zindagi Adhuri Lagti Hai Pyaar Ke Bina
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ