Ticker

6/recent/ticker-posts

रखे खत अब बतियाते हैं: ख़त पर शायरी - Khat Par Shayari in Hindi

आलमारी में रखे पुराने खत
रखे खत अब बतियाते हैं
समय की बातें बतलाते हैं
सहेज कर रखा है इनको
कितनी कहानी समझाते हैं

Love Letter Shayari In Hindi | Khat Par Shayari

आलमारी में रखे पुराने खत
रखे खत अब बतियाते हैं
समय की बातें बतलाते हैं
सहेज कर रखा है इनको
कितनी कहानी समझाते हैं

Kitaabo Me Khat Shayari - किताबों में ख़त शायरी

प्रेम बीज ममता छाँव है
कितनी सीख अपना गाँव है
बचपन की यादें कैद इनमें
कितने नज़ारे वक्त पाँव हैं

लव लेटर शायरी हिंदी

मेहनत का फल पलती चाह है
अपनों की दुआ दिखती राह है
पंख लगाते सपने इनमें
जख्मों के संग वहाँ आह है

आखिरी खत शायरी

कई शिकवे और शिकायत
सुख -दुःख से भरी रिवायत
रिश्तों की मिठास बसती
दुनिया भर की है पंचायत

प्यार भरी लव लेटर शायरी

कहीं बिमारी का जिक्र है
कहीं उधारी की फिक्र है
खट्टे-मीठे दृश्य हैं इनमें
कही खुमारी का इत्र है

Shayari On Letters

प्यार का सागर इनमें बसता
हसरतों का मौसम हँसता
जवाँ दिलों की धड़कन इनमें
जीने -मरने की कसमें कहता

खत शायरी हिंदी में लिखी हुई

Love Letter Shayari In Hindi Photo | Khat Par Shayari Image.webp

Love Letter Shayari In Hindi Photo | Khat Par Shayari Image

इन खतों में बहुत राज हैं
धूल खाते देखो आज हैं
दिल का आयना देखो खत
कभी कबूतर कभी बाज हैं

पढ़ने वाली शायरी

खतों में अब भी जिन्दा हैं
जाने कौन से परिंदा हैं
कुछ को हमने फाड़ दिया
उसके लिए शर्मिंदा हैं
श्याम मठपाल,उदयपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ