Natural Remedies For Piles | Home Remedies For Piles Hindi
व्यंजना के आयुर्वेदिक नुस्खे
अर्श (बवासीर)
कारण इसके हैं यकृत,गंदे रहते कोष।
तभी देह में बलि उठे, बवासीर का दोष।।
कर्म देह से कम करे,बुद्धि भाव से रोज।
कब्ज रहे नित फिर उसे,शुरु होती तब खोज।।
तभी देह में बलि उठे, बवासीर का दोष।।
कर्म देह से कम करे,बुद्धि भाव से रोज।
कब्ज रहे नित फिर उसे,शुरु होती तब खोज।।
Instant Hemorrhoid Relief
कुथना मत मल त्याग में, प्रातःनित जलपान।
सेवन फल का तुम करों, मिटे अर्श पहचान।।
ओल झोल ही लाभ दे,लाभ दिलाए साग।
भतुआ परवल से मिटे, देख लाद की आग।।
सेवन फल का तुम करों, मिटे अर्श पहचान।।
ओल झोल ही लाभ दे,लाभ दिलाए साग।
भतुआ परवल से मिटे, देख लाद की आग।।
Piles Natural Treatment In Hindi
दही आँवला के साथ, लेना है दो बार।
खूनी जब उनको हुए,बीमारी दे मार।।
लेना नित तुम छाछ को, महा दवा यह जान।
तीन बार सेवन करों, मेरी बातें मान।।
खूनी जब उनको हुए,बीमारी दे मार।।
लेना नित तुम छाछ को, महा दवा यह जान।
तीन बार सेवन करों, मेरी बातें मान।।
उदर स्नान तुम नित करो,नींबू लेना रोज।
केला,कड़वा,सोंठ का,मत करना तुम भोज।।
गुड़ का प्रातः धोल पी, दही आँवला चाट।
औषधियाँ है सब यही,बवासीर की काट।।
व्यंजना आनंद मिथ्या
केला,कड़वा,सोंठ का,मत करना तुम भोज।।
गुड़ का प्रातः धोल पी, दही आँवला चाट।
औषधियाँ है सब यही,बवासीर की काट।।
व्यंजना आनंद मिथ्या
अन्य पढ़ें:
मधुमेह के लक्षण कारण और पूर्ण इलाज मधुमेह की रोकथाम Diabetes
दाद खाज खुजली की आयुर्वेदिक दवा | Home Remedy for Itchy Skin
दमा रोग की आयुर्वेदिक दवा जानकारी के लिए यहाँ दबाएँ
बवासीर का आयुर्वेदिक इलाज नुस्खे | Natural Remedies For Piles
0 टिप्पणियाँ