Ticker

6/recent/ticker-posts

मनक़बत: सदियों से बरक़रार है इज़्ज़त हुसैन की

 मनक़बत: सदियों से बरक़रार है इज़्ज़त हुसैन की

manqabat imam hussain lyrics

मनक़बत


सदियों से बरक़रार है इज़्ज़त हुसैन की
कोई न भूल पाया शहादत हुसैन की

बनती न यूं नज़ीर शराफ़त हुसैन की
मालूम थी ख़ुदा को लियाक़त हुसैन की

जांबाज़ साथ सिर्फ़ बहत्तर ही थे मगर
लाखों उदू--ए--दीं पे थी हैबत हुसैन की

ह़क़ से यज़ीद राह बदलता नहीं अगर
होती न कूफ़ियों से अदावत हुसैन की

मरकर जिया है, मारने वालों को मार कर
हर पाक दिल में ज़िन्दा है उल्फ़त हुसैन की

ता उम्र वो जुदा न हुए राह--ए--नूर से
हक़ पर क़याम हो, ये थी चाहत हुसैन की

रुतबा 'अहम' किसी से न कम सोचता हूँ मैं
किसने सुनी किसी से शिक़ायत हुसैन की

सुरेन्द्र सिंह 'अहम'

और पढ़ें 👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ