गणेश चतुर्थी का दिन पावन आया गणेश चतुर्थी भजन | गणेश चतुर्थी आरती | गणेश चतुर्थी भक्ति गीत
गणेश चतुर्थी : भक्ति गीत
“आप सभी भक्तों, मित्रों,साथियों एवं साधकों को मेरी ओर से श्रीगणेश चतुर्थी एवं महा गणेशोत्सव की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां”
गणेश चतुर्थी भजन | गणेश चतुर्थी आरती
गणेश चतुर्थी का दिन, पावन आया है,आनंद विभोर समस्त संसार लगता है।
चारों तरफ लग रहा जयकारा प्रभु का,
स्वागत को हर भक्त तैयार लगता है।
गणेश चतुर्थी का…...
देवा शिवनंदन का, जन्म दिन आज है,
उनके सिर पर प्रथम पूज्य का ताज है।
किसी को नहीं है जैसे हर्ष का ठिकाना,
सजा संवरा, फूलों से बाजार लगता है।
गणेश चतुर्थी का……
मंगल मूर्ति कहलाते गजानन भगवान,
भादो कृष्ण पक्ष चतुर्थी, स्वर्ग समान।
गाजेबाजे बजने लगे, गली मोहल्ले में,
बड़ा अलबेला घर घर श्रृंगार लगता है।
गणेश चतुर्थी का……
जय गणेश जय गणेश, गूंज रहे पंडाल,
नौ दिनों तक लोगों का, रहेगा ये हाल।
पूजा अर्चना चालू रहेगी दसवें दिन तक,
जीवन का ये सर्वोत्तम उपहार लगता है।
गणेश चतुर्थी का……
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
गणपति बप्पा मोरया गणेश चतुर्थी पर विशेष Ganpati Bappa Morya Lyrics In Hindi
गणपति बप्पा मोरया
(भक्ति गीत)
“आप सभी भक्तजनों, मित्रों और साथियों को श्रीगणेश महोत्सव पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं कोटि बधाईयां।“
गणपति बप्पा, हर भक्त तेरा,
सदा तेरी जयजयकार करता है।
अपने जीवन से ज्यादा तुमको,
दिन रात बप्पा प्यार करता है।
बोलकर गणपति बप्पा मोरया,
इस जीवन का श्रृंगार करता है।
गणपति बप्पा……
तेरी कृपा की, तैरती नैया पर,
महासागर को, पार करता है।
हर संकट दूर हो जाता है देवा,
कांटों को, पुष्प हार करता है।
आशीष तेरा, मिल जाए जिसे,
सपना वह साकार करता है।
गणपति बप्पा……
पहले तेरी पूजा, फिर है दूजा,
वंदना सारा संसार करता है।
होता तीनों लोक में गुणगान,
त्रिलोक तेरा सत्कार करता है।
भादो शुक्ल पक्ष चतुर्थी यहां,
हर कोई नमस्कार करता है।
गणपति बप्पा……
माता पार्वती के दुलारे तुम,
रूप तेरा चमत्कार करता है।
हे मंगल मूर्ति, तुमको प्रणाम,
कृष्णदेव बार बार करता है।
जग से कोरोना को भगाओ,
सब पर अत्याचार करता है।
गणपति बप्पा……
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
(भक्ति गीत)
“आप सभी भक्तजनों, मित्रों और साथियों को श्रीगणेश महोत्सव पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं कोटि बधाईयां।“
गणपति बप्पा, हर भक्त तेरा,
सदा तेरी जयजयकार करता है।
अपने जीवन से ज्यादा तुमको,
दिन रात बप्पा प्यार करता है।
बोलकर गणपति बप्पा मोरया,
इस जीवन का श्रृंगार करता है।
गणपति बप्पा……
तेरी कृपा की, तैरती नैया पर,
महासागर को, पार करता है।
हर संकट दूर हो जाता है देवा,
कांटों को, पुष्प हार करता है।
आशीष तेरा, मिल जाए जिसे,
सपना वह साकार करता है।
गणपति बप्पा……
पहले तेरी पूजा, फिर है दूजा,
वंदना सारा संसार करता है।
होता तीनों लोक में गुणगान,
त्रिलोक तेरा सत्कार करता है।
भादो शुक्ल पक्ष चतुर्थी यहां,
हर कोई नमस्कार करता है।
गणपति बप्पा……
माता पार्वती के दुलारे तुम,
रूप तेरा चमत्कार करता है।
हे मंगल मूर्ति, तुमको प्रणाम,
कृष्णदेव बार बार करता है।
जग से कोरोना को भगाओ,
सब पर अत्याचार करता है।
गणपति बप्पा……
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
गणेश चतुर्थी पर विशेष भक्ति गीत : जय शिव शंकर जय गणेश
“ॐ नमः शिवाय, श्री गणेशाय नमः”
जय जय शिव शंकर, जय गणेश गजानन,
आप दोनों को एक साथ है प्रणाम हमारा।
आप अनाथों के नाथ कहलाते हैं भोलेनाथ,
पुत्र गणेश आपके देते बेसहारों को सहारा।
जय जय शिव शंकर, जय……….
सुंदर संदेश लेकर, गणेश चतुर्थी आती है,
हर साल भक्तों को कुछ नया दे जाती है।
जो भी आपके चरण शरण में चला जाता,
उसकी नैया को मिल जाता शीघ्र किनारा।
जय जय शिव शंकर, जय………
कैलाशपति देखिए, अपने लाल का कमाल,
गणेश पूजा में भक्त कैसे करते हैं धमाल।
आप पिता और पुत्र की अलबेली जोड़ी है,
गली गली में गूंजता गणेश का जयकारा।
जय जय शिव शंकर, जय …………
अच्छे से हो चुकी पूजा अर्चना की तैयारी,
सज धजकर पहुंचेगी गजानन की सवारी,
महादेव का डमरू बजेगा, एकदंत नाचेगा,
शंख बजेगा, सर्वत्र फैल जाएगा उजियारा।
जय जय शिव शंकर, जय………….
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)
गणेश चतुर्थी स्पेशल भजन: बप्पा हम आए तेरे द्वार
बप्पा हम आए तेरे द्वार
(भक्ति गीत)
“तुम से आदि तुम से अंत,
सर्वशक्तिमान प्रभु एकदंत”
देवा तेरी महिमा अपरंपार,
गुंजायमान है दिगदिगंत।,,
बप्पा हम आए तेरे द्वार,
आज सुन लो एक पुकार!
प्रभु, मन मांगें तेरा प्रसाद,
दिल चाहे तेरा आशीर्वाद।
अवगुण सारे ले लो देवा,
गुण देकर कर दो उपकार!
बप्पा हम……
कितना सोना तेरा मुख है?
छुपा जहां जग का सुख है।
हो भक्ति शक्ति का संवाद,
सुनो,एक भक्त की फरियाद!
सबका तुम करते बेड़ा पार,
कर दो अपना भी उद्धार!
बप्पा हम……
हो गया दूभर जग में जीना,
लालच ने है सब कुछ छीना।
दिन कट जाए तो रात भारी,
काम न आती कोई तैयारी।
आज कष्टों में है डूबा संसार,
घर घर लोग लग रहे लाचार।
बप्पा हम……
प्रभु तुम हो जग में अन्तर्यामी,
जग मानता है तुमको स्वामी।
तुम सबके और यह जग तेरा,
हर अंधेरा का, तुम हो सबेरा।
कर लो प्रभु, विनती स्वीकार,
होगा मुझ पर बड़ा ही उपकार।
बप्पा हम……
भक्त जन लगाएं जोर से गणपति बप्पा का जयकारा,
(भक्ति गीत)
“तुम से आदि तुम से अंत,
सर्वशक्तिमान प्रभु एकदंत”
देवा तेरी महिमा अपरंपार,
गुंजायमान है दिगदिगंत।,,
बप्पा हम आए तेरे द्वार,
आज सुन लो एक पुकार!
प्रभु, मन मांगें तेरा प्रसाद,
दिल चाहे तेरा आशीर्वाद।
अवगुण सारे ले लो देवा,
गुण देकर कर दो उपकार!
बप्पा हम……
कितना सोना तेरा मुख है?
छुपा जहां जग का सुख है।
हो भक्ति शक्ति का संवाद,
सुनो,एक भक्त की फरियाद!
सबका तुम करते बेड़ा पार,
कर दो अपना भी उद्धार!
बप्पा हम……
हो गया दूभर जग में जीना,
लालच ने है सब कुछ छीना।
दिन कट जाए तो रात भारी,
काम न आती कोई तैयारी।
आज कष्टों में है डूबा संसार,
घर घर लोग लग रहे लाचार।
बप्पा हम……
प्रभु तुम हो जग में अन्तर्यामी,
जग मानता है तुमको स्वामी।
तुम सबके और यह जग तेरा,
हर अंधेरा का, तुम हो सबेरा।
कर लो प्रभु, विनती स्वीकार,
होगा मुझ पर बड़ा ही उपकार।
बप्पा हम……
भक्त जन लगाएं जोर से गणपति बप्पा का जयकारा,
भगवान मंगलमूर्ति हैं हर सेवक का सहारा।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
Ganesh Chaturthi 2022: गणपति बप्पा के जन्मोत्सव पर पढ़िए शानदार भजन: इस साल नहीं जाना गणेश जी
इस साल नहीं जाना गणेश जी(भक्ति गीत)
“गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।''
हर साल चले जाते हो गणेश जी,
इस साल नहीं जाना,
सारे जग का विघ्न हरो प्रभु जी,
कष्टों से जान बचाना।
त्राहि त्राहि मची है सारे जग में,
कोरोना को भगाना!
हर साल चले……
तेरी कृपा पर आस बंधी है देवा,
अवश्य इसे हराना!
खाओ मोदक और कराओ सेवा,
सब ने तुमको माना।
तुम हो तो, है जंगल में मंगल,
बनाना नहीं बहाना!
हर साल चले……
जग में पूजे जानेवाले प्रथम देव,
लौटा दो समय सुहाना!
शिव पार्वती का वास्ता है तुमको,
वचन अपना निभाना!
भटक रहे हैं आज भक्त दर दर,
दो सबको कोई ठिकाना!
हर साल चले……
हम तो ठहरे तेरे सेवक सीधे सादे,
आता नहीं मनाना।
तुम देव हो अन्तर्यामी, इस जग में,
क्या तुम्हें बताना?
थी साल भर से तेरी प्रतीक्षा प्रभु जी,
नाता तुमसे पुराना।
हर साल चले……
गणपति बप्पा, गणेश विसर्जन पर भजन
हे आदरणीय भक्त जन, भगवान गजानन लगाएंगे बेड़ा पार। सच्ची पूजा अर्चना कभी जाती नहीं बेकार। धन्यवाद एवं नमस्कार।सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
प्रभु श्री गणेश भक्ति गीत : चुपचाप प्रभु का आना Ganesh Bhajan List
चुपचाप प्रभु का आना(प्रभु श्री गणेश भक्ति गीत)
सारे भक्त मन से और जोर से बोलें गणपति गजानन महाराज की …………जय!
इस बार, न कोई नाच हुआ है न गाना,
न पंडाल लगा कहीं, न कोई शामियाना।
फिर भी जोश कम नहीं लगता किसी में,
हुआ वर्षा में चुपचाप एकदंत का आना।
इस बार न कोई……
बाहर से, रंग अवश्य फीका लगता थोड़ा,
अंदर भक्ति का, छलक रहा है पैमाना।
जहां सेनेटाइजेशन नहीं, प्रभु थोड़ा सोचेंगे,
स्वच्छता से गणपति का नाता है पुराना।
इस बार न कोई……
हाल दुनिया का, देख रहे श्री गणेश प्रभु,
अवश्य चाहेंगे वे अपने भक्तों को बचाना।
पूजा आराधना हमारी ज़रूर स्वीकार होगी,
जल्दी जग से, महामारी को पड़ेगा जाना।
इस बार न कोई……
शक्ति भक्ति का, अलबेला मौसम आएगा,
हंसते कोरोना को, रोते हुए देखेगा जमाना।
निराश नहीं करते गणेश, किसी भक्त को,
भूलते नहीं हैं वे, मोदक का मोल चुकाना।
इस बार न कोई……
इस बार दिखावा नहीं, पूजा मन से जुड़ी है,
महाराज गणपति याद रखेंगे वादा निभाना।
वक्रतुंड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ महान्,
गौरी नंदन का, खाली नहीं होता खजाना।
इस बार न कोई……
आप सभी भक्त जनों को श्री गणेश महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयां।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
गजानन जी के भजन लिरिक्स Gajanan Ji Ke Bhajan Lyrics
मन मंदिर में स्वागत गजानन - गजानन जी के भजन(भक्ति गीत)
“ॐ श्री गणेशाय पार्वती शिव पुत्राय नमः”
है मन मंदिर में तेरा स्वागत गजानन, देवा आज, पधारो पधारो मन के द्वार!
तेरे मंगल रूप के दर्शन, पाने को देवा,
देखो आज सारी दुनिया लग रही तैयार।
है मन मंदिर में……….
नयन सुख नहीं है दूजा कोई है जग में,
जितना सुंदर है, हे गौरीनंदन तेरा श्रृंगार!
भादो शुक्ल पक्ष दशमी का, दिन आया, सिमटा सा है कोरोना के साए में संसार।
है मन मंदिर में………
जाने का नाम नहीं ले रही यह महामारी,
जान बचाओ, कर दो मानव का उद्धार!
तेरे नाम से ही शुरू होती नित्य जिंदगी,
लगा दो हे देवा, महासागर से बेड़ा पार!
है मन मंदिर में……..
तेरे नाम लेने से प्रभु हर काम बनता,
कर लो कृष्णदेव की विनती स्वीकार!
आज नाहक जान जा रही है लोगों की,
चारों तरफ मची लगती है चीख पुकार।
है मन मंदिर में……..
देखो घर घर महक रहा है मोदक कैसे?
हैं इंतजार में भक्त, लिए हाथ पुष्पहार।
सिद्धि विनायक, तुम लाल बाग के राजा,
विघ्नहर्ता तुम हो, इस जग का पालनहार।
है मन मंदिर में………
आज भुलाकर यह जग, सब कुछ अपना,
कर रहा है शिवनंदन, तेरी जय जयकर।
हे मंगलमूर्ति, गलती मेरी क्षमा कर देना,
तेरी कृपा से ही लौट सकती फिर बहार!
है मन मंदिर में………
मन मंदिर में स्वागत गजानन - गजानन जी के भजन
आप सभी साथियों, मित्रों, भाइयों, बहनों एवं बच्चों को श्री गणेश महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां।सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
गणपति बप्पा के भजन : बाप्पा तेरा जाना! गणपति बप्पा भक्ति गीत
बाप्पा तेरा जाना(भक्ति गीत)
“रखना सबका ध्यान, हे शिवनंदन भगवान,
दया, करुणा, आशीष, वरदान तेरी पहचान।"
गणपति बाप्पा, बड़ा उदास लगेगा तेरा जाना,
गजानन बड़ा सुखदायक लगा था तेरा आना।
नहीं मानोगे, तुम इसबार भी चले ही जाओगे,
पर याद रखना, अगले वर्ष जल्दी लौट आना!
गणपति बाप्पा बड़ा……
तेरी बिदाई होती है गणेश प्रभु बड़ी दुःखदाई,
रोएगी यह दुनिया बप्पा, और रोएगा जमाना।
संग संग तेरे, तन से आत्मा चली जाती देवा,
तेरा जाना लगता, बागों में फूलों का मुरझाना।
गणपति बाप्पा बड़ा……
कौन समझाए बाप्पा इस पागल मन को आज?
संभव नहीं होगा, तेरी सलोनी सूरत भूल पाना।
तुम रह जाते तो, भक्त तुम्हें मोदक ही खिलाते,
बड़ा कठिन होगा, इस टूटते दिल को समझना।
गणपति बाप्पा बड़ा……
तेरे लिए सूरज, चांद, सितारे सारे अश्रु बहाएंगे,
सहन कैसे होगा स्वामी, भक्तों को तेरा जाना?
तड़पेगा मन, छाएंगी नयनों में घनघोर बदरिया,
लौटकर जल्दी आने का देवा, वादा तुम निभाना।
गणपति बाप्पा बड़ा………
भगवान गणपति की बिदाई के लिए हम भक्तों को रहना है तैयार। शीघ्र लौटकर आएंगे गजानन महाराज फिर अगली बार।सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार
नासिक (महाराष्ट्र)
गणपति बप्पा की बिदाई पर भक्ति गीत | गणपति बप्पा के विसर्जन पर भजन
गणपति बप्पा की बिदाई(भक्ति गीत)
“बप्पा जाते हो, चले जाना, अगले वर्ष शीघ्र आना”
श्री गणेश जी, आज वह घड़ी भी है आई,
नम आंखों से तेरी, हम कर रहे हैं बिदाई।
दस दिन जीवन के हैं, बड़ी खुशी में बीते,
आज हमारे दोनों नयनों में है बदरी छाई।
श्री गणेश जी……
तुम तो प्रभु, आज, देवलोक लौट जाओगे।
एक वर्ष तक, भक्तों के भाग्य में जुदाई।
निशानी के तौर पर, सबके देव शिवनंदन,
कम से कम, छोड़ जाओ अपनी परछाई।
श्री गणेश जी……
भूलचूक सब क्षमा करके जाना, सेवकों की,
कबतक लड़ें हम भक्त, कोरोना से लड़ाई?
लगाकर जाओ कहीं, महामारी का ठिकाना,
अब पूरी दुनिया में, लेने लगी है अंगड़ाई!
श्री गणेश जी……
भोलेनाथ माता गौरी के, पुत्र तुम निराले,
देखो, कैसी होती है, अनहोनी की चतुराई?
नाहक जान जा रही, नित्य ही लोगों की,
पल में साफ हो रही, जीवन की कमाई।
श्री गणेश जी……
कठिन घड़ी में, हर भक्त ने जाना तुमको,
सबसे अधिक, तेरी आराधना है, सुखदाई।
है विनती कृष्णदेव की, दो दर्द की दवाई, साल बड़ा है दुखदाई, समय बड़ा दुखदाई!
श्री गणेश जी………
त्रिलोक में प्रथम पूज्य भगवान गजानन महाराज की ………जय!
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है।
इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
श्री गणेशाय नमः गणेश चतुर्थी भजन | गणेश चतुर्थी आरती Ganesh Chaturthi Bhajan Lyrics
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई
मेरी छोटी बेटी मांगल्या द्वारा क्ले निर्मित गणपति महाराज
श्री गणेशाय नमः
गुण गौरव ज्ञान की गंगा
जय गणपति गणेश।
कष्ट हरो हे देव हमारे
मिट जाएँ सब क्लेश।।
मातु-पिता के आप दुलारे
मूषक की करें सवारी।
मंगलमय मूरत हे देव
विघ्नों से करें रक्षा हमारी।।
जनक-जननी का कर सम्मान
आपने पाया अपना मान।
हे गणपति, तुम हो महान
प्रथम पूजा लिया वरदान।।
हे विघ्नहर्ता, करुणानिधि
हे सिद्धिविनायक।
अमृतमय कर दो जीवन
बुद्धि, विवेक परम प्रदायक।।
तुम ही कारण तुम ही कर्ता
तुम ही पालनहार।
श्री गणेशाय नमः कहें
तुम सबके आधार।।
शुभ करो मेरे सब कारज
शरणागत के कृपा निधान।
तेरी कृपा से जग पा जाऊंँ
होवे सब जन का कल्याण।।
मीनू मीना सिन्हा
राँची, झारखंड
गणेश चतुर्थी पर प्रस्तुत है विध्नहर्ता गणपति पर एक स्तुति
गणपति बाप्पा मोरया
गाईये गणपति जग बन्दन
शंकर शुभवन भवानी नन्दन
मात पिता के राज दुलारे
करते उनका पहले अभिनंदन
गाईये गणपति जग बन्दन
शंकर शुभवन भवानी नन्दन
जो कोई करता अर्चना तेरी
देते सभी को हैं वो ज्ञान
गाईये गणपति जग बन्दन
शंकर शुभवन भवानी नन्दन
प्रथम पुज्य हुए जगमें
लेते सब तेरा नाम
बना देते बिगड़े काम
रखते उसका वो मान
गाईये गणपति जग बन्दन शंकर
शुभवन भवानी नन्दन
बड़े बड़ो के काज सारे
मोदक तोहे बहुत हीं भावे
जो कोई पुजा करें तुम्हारी
सुख-संपत्ति सब वो पावे
रिद्धि सिद्धि के स्वामी तुम
हो भर देते भंडार कृपा कर
गोष्ठियों के नेता बन कर
गणपति जग के बन्दन अभिनंदन
शंकर शुभवन भवानी नन्दन
सभी को धन्यवाद
पुष्पा निर्मल बेतिया बिहार
गणेश जी के गीत - गणेश चतुर्थी भजन
विषय- गणपति
शीर्षक- "गणपति का सम्मान"
माता -पिता के ! तुम करते सम्मान,
गणपति तुम! सबके हृदय पर करते राज।
तीनों लोक में फैला है तेरा गुणगान,
हर-तरफ हो रहा है! तेरा सम्मान।
गणपति तुम विघ्नहर्ता कहलाते,
भक्तों पर दया बरसाते।
माता -पिता के....2
ज्ञानवर्धक तुम कहलाते,
बुद्धि और ज्ञान ! तुम्ही से आते।
तेरे बिना ! कोई कार्य न होता,
तेरा नाम लेके! श्री गणेशाय होता।
तीनों लोक में प्रथम स्थान है तुम्हारा,
तेरा नाम लेके! हर कार्य होता मेरा।
मोदक प्रिय हो तुम,
दूर्वा और मोदक तुम्हे ! अर्पित करते हम।
माता पिता के तुम...2
अंशिका श्रीवास्तव,
जौनपुर उत्तरप्रदेश
गणपति बप्पा मोरया, गणेश चतुर्थी भजन | गणेश चतुर्थी आरती
गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
गणपतिबप्पा मोरया, आजपधारो हरभक्तन के द्वार,
पलकबिछाए राह जोहते भक्त सब,मोदक है तैयार,
अंतहमन की भावना से करें निसदिनआरती बारंबार,
गौरीसुत लंबोदर को पाकर धन्य हो मेरा ऐ परिवार।
आ रहे हो गौरी शंकर नंदन इतना तो लेकर आओ
सुखशांन्ति बढ़े आपके पेट जैसे ऐ तो लेकर आओ
दुख कस्ट हो छोटा जैसे मूसक आपकी ऐसवारी है
जीवन हो सुखद सबकी जैसे लम्बी सूंढ तुम्हारी है।।
बोली मे हो मिठास जैसे मोदक आप को प्यारी है
खुशियाँ सम्मृधि बनी रहे सब जनजन आभारी हैं
श्रीकांत पलक बिछाए बैठा आपकी करता तैयारी हूं
गणेशजी रिद्धि शिद्धी को भी लाना प्रार्थना हमारी है।
श्रीकांत दुबे बरजी गोपीगंज भदोही
9830177533
Ganesh ji Ke Bhajan गणेश चतुर्थी भजन
गणपतिआओ हम सभी जन मिलकर, गणपति का स्वागत करें।
गौरी सूत, लम्बोदर, एकदंत को, हाथ जोड़ नमन करे।
भादो मास चतुर्थी तिथि को, जन्म गजाननजी का हुआ।
सकल संसार अदभुत ज्योति से, जगमग-जगमग सा हुआ।।
रिद्धि-सिद्धि दोनों साथ है, शुभ-लाभ दो लाल प्यारे।
प्रथम पुज्य वो बने जगत के, वाहन मूषक अति न्यारे।।
माँ की आज्ञा सिर पर धारे, खड़े रहे वो द्वार।
शिव ने शीश को काट दिया, मच गया हाहाकर।
शिव ने गज मुख फिर दिया, हुआ हर्षित सब संसार।
माता गौरी ने मुख चुमा, गणपतिमेरे प्रणा आधार।।
अनीता सिद्धि।
हजारीबाग। 13/8/2021
गणेश चतुर्थी पर विशेष भजन Special Top Ganesh Bhajans
गणेश वंदना – श्री गणेश वंदन
गौरी नन्दन शंकर सूत करे सब श्री गणेश वंदन।
हाथी मस्तक मंगल दस्तक तेरा सत अभिनंदन।
मूषक वाहन लड्डु भोग करते सदा भक्त निरोग।
धूप दीप नैवैद्द सिंदूर अर्पण करो मस्तक चन्दन।
मंगल कर्त्ता बिघ्न्हर्त्ता दुख दूर कर्त्ता हर ओर चर्चा।
आओ गजानन लगाया स्वर्ण आसन हे दुख भंजन।
शिव शंकर के प्यारे ललना बुद्धि का क्या कहना।
दे दो बल बुद्धि सुख शांति चंद्र भाल भय भंजन।
प्रथम होती श्री गणेश पूजा तुमसा न कोई देव दूजा।
दानव संघारकर्त्ता दरिद्र तृप्ति कर्त्ता जय सुख नंदन।
होगा जहा महाराज का आसान चले न बैरी डासन।
गोर बदन मस्तक रोड़ी चन्दन कोटी कोटी है वंदन
शुभ लाभ देते दाता रिद्धी सिद्धि के हो स्वामी तुम।
मंगल करो कोरोना मारी करो तुम भारत देव भंजन।
श्याम कुँवर भारती (राजभर)
कवि /लेखक /गीतकार /समाजसेवी
बोकारो झारखंड मोब -9955509286
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
जय श्री गणेश
मुक्तक - जय श्री गणेश
गणपती गजानन गनाधिपती गणराज जय श्री गणेश।
मस्तक चंदन गजबदन ऋद्धि सिद्धि पति पुत्र श्री महेश।
बिघनहर्त्ता मंगलकर्ता मूषक वाहन प्रथम पूज्य महाराज।
दयानिधान कृपानिधान करो जग कल्याण हे श्री गणेश।
श्याम कुंवर भारती
गणेश चतुर्थी एवं महा गणेशोत्सव पर हाइकु Ganesh Chaturthi Per Haiku
आप सभी को मेरी ओर मेरे परिवार की ओर से गणेश चतुर्थी एवं महा गणेशोत्सव की हार्दिक, मंगलमय शुभकामनाएं
हाइकु
गणपति
विघ्न हरण,
है मंगल करण
मूषक राज।
सर्व प्रथम
नमन गणपति
मंगल मूर्ति।
प्रथम पूज्य
देवा शिवनंदन
मनभावन।
शुभ कारज
सफल मनोरथ
ऐसा विश्वास।
वो मोतीचूर
बन जाता प्रसाद
महिमा तेरी।
मात-पिता से
बड़ा नही है कोई
दिया संदेश।
दयानिधान
सबके हितकारी
हे लम्बोदर।
महामारी को
अब दुनिया से ही
दूर भगाना।
रामबाबू शर्मा, राजस्थानी,दौसा(राज.)
Read More अन्य पढ़ें :
0 टिप्पणियाँ