Ticker

6/recent/ticker-posts

हिन्दुस्तान के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है गणेश-चतुर्थी : गणेश चतुर्थी पर विशेष कविता

गणेश चतुर्थी का महत्व Importance Of Ganesh Chaturthi In Hindi

हिन्दुस्तान के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है गणेश-चतुर्थी गणेश-चतुर्थी और भगवान गणेश
हिन्दुस्तान के अज़ीम-तरीन त्यौहारों में से एक त्यौहार " गणेश-चतुर्थी " को भी माना जाता है!
" गणेश-चतुर्थी " को " गणेश-उत्सव "
और " विनायक-चतुर्थी " भी कहा जाता है!
हिन्दू पंचांग यानी कैलेन्डर के मुताबिक़ " भाद्र पद" मास में " शुल्क-पक्ष " की " चतुर्थी तिथि " को " भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था!
भगवान श्री गणेश जी, भगवान शिव और देवी पार्वती जी के सुपुत्र थे!
भगवान गणेश जी को, ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि, और सौभाग्य का देवता माना जाता है!
भगवान गणेश जी को विघ्नों का हरण करने वाला माना जाता है!
हिन्दू-धर्म के मुताबिक़, ख़ानदान या परिवार और समुदाय के अन्दर सभी ख़ास-ख़ास प्रोग्राम्स (Programs), शाॅप्स(Shop's),कल-कारख़ाने(Factories),कारोबार(Industries) वग़ैरा, भगवान श्री गणेश जी के " आशीर्वाद " हासिल करने के बाद शुरू (Opening) किए जाते हैं!
" भगवान श्री गणेश जी " को " नयी शुरुआत " का " देवता " (God Of New Beginning ) ब-हर-हाल माना ही जाता है!
गणेश चतुर्थी पर कविता Special Poem On Ganesh Chaturthi In Hindi

डाक्टर इन्सान प्रेमनगरी, द्वारा, डॉक्टर रामदास प्रेमी राजकुमार जानी दिलीपकुमार कपूर, डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी मंजिल, हेड्मास्टर/ प्रिन्सिपल अब्दुल-जब्बार ग़नी हजीँ ग़ालिबी बिल्डिंग, निकट नूरी मस्जिद, आनन्द भवन रोड, राऊरकेला-769001,ओडीशा, इन्डिया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें सब बन्धुवों को!!

गणेश चतुर्थी पर विशेष कविता Special Poem On Ganesh Chaturthi In Hindi

गणेश चतुर्थी पर विशेष कविता/ नज़्म-ए-जदीद-व-मुन्फरिद!!
----------------------------------------
" भगवान श्री गणेश जी "
----------------------------------
पैकर तराशूँ तो तेरी मूरत का हो वजूद!
मैं हूँ तेरा हबीब!, है तू ही मेरा वदूद!!
" इस्म-ए-शरीफ़ वक़्त है मेरा,मैं " वक़्त हूँ!
हूँ तेरा ही ग़ुलाम!, मैं, तेरा ही " भक्त " हूँ!
मैं दौङता शरीर में हूँ!, तेरा " रक्त " हूँ!
मैं " काल-चक्र " हूँ!,मैं पसन्दीदा " बख़्त " हूँ!!
इक " देवता " हैं!, नेक मसीहा हैं, दोस्तो!
महबूब हैं गणेश!,बहुत ही महान हैं!
उन से ज़्यादा कोई भी सुन्दर नहीं है," राम"!
हर-दम " हसीँ गणेश!,हमेशा " जवान " हैं!!
सब " रश्क " करते हैं!,ये जहाँ " रक़्स " करता है!
सुन्दर/ उत्तम हैं!, और " गणेश " हमेशा " जवान " हैं!!
" इन्साँ प्रेमनगरी "!, हमारे " गणेश जी "!
" भगवान शीव, पार्वती " की " संतान " हैं!!
--------------------------------------------
इस तवील और मुन्फरिद मन्ज़ूम तख़्लीक़ के दीगर शेर-व-सुखन आइंदा फिर कभी पेश किए जायेंगे, इन्शा-अल्लाह-व-ईश्वर!!
--------------------------------------------
डाक्टर " इन्सान " प्रेम-नगरी,
द्वारा डॉक्टर रामदास प्रेमी राजकुमार जानी दिलीपकुमार कपूर, डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी मंजिल, हेड्मास्टर/ प्रिन्सिपल अब्दुल-जब्बार ग़नी हजीँ ग़ालिबी, निकट नूरी मस्जिद, आनन्द भवन रोड, राउरकेला-769001,ओडीशा, इन्डिया!
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ