एपीजे अब्दुल कलाम पर कविता Poem On APJ Abdul Kalam In Hindi
आज आपके सामने प्रस्तुत किया जा रहा है एपीजे अब्दुल कलाम जी पर लिखी कविता जिसे सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह ने लिखी है। एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉ अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम था। उन्हें मिसाइल मैन और राष्ट्रपति के रूप में भी जाना जाता है। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु में हुआ था। वह एक महान वैज्ञानिक और भारत के 11 राष्ट्रपति थे। एपीजे अब्दुल कलाम गरीब मुस्लिम परिवार में तमिलनाडु के रामेश्वर में जन्मे थे।
मिसाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम पर कविता Poem On APJ Abdul Kalam In Hindi
पुण्य तिथि पर मिसाइल मैन को नमन
मिसाइल मैन का नाम लेते ही जेहन में,
उभर आती है एक अति सुन्दर तस्वीर।
लंबे लंबे सफेद बाल और सांवला चेहरा,
राष्ट्र को दे दी जिसने, खुद की तकदीर।
भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को,
पुण्य तिथि पर कोटि कोटि नमन है आज।
रक्षा के क्षेत्र में, उनके योगदान को लेकर,
अनंत काल तक भारत करता रहेगा नाज।
अपने व्यवहार से, पूरे देश को खुश रखा,
राष्ट्रपति के रूप में बनाई, नई पहचान।
उनके अंदर का शिक्षक सदा जीवित रहा,
उनको कभी नहीं भूल सकता है विज्ञान।
ऐसा ऐसा मिसाइल बनाया कलाम जी ने,
मालूम नहीं कब तक कांपेगा पाकिस्तान?
पढ़ने और पढ़ाने का बड़ा शौक था उनको,
बांटते रहते थे स्कूलों में बच्चों को ज्ञान।
उन्होंने भारतीय सेना को सशक्त बनाया,
देश के लिए थे वे एक बहुत बड़े वरदान।
जब जब महान् व्यक्तियों की बात होगी,
सदा सुरक्षित रहेगा कलाम जी का स्थान।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबन)बिहार
Hindi Poems on APJ Abdul Kalam | एपीजे अब्दुल कलाम पर हिंदी कविताएँ
डॉ. अब्दुल कलाम
सलाम, सलाम, सलाम,
देश रत्न अब्दुल कलाम तुम्हे सलाम
माँ भारती के लाल तुमको सलाम
जब तक ये सूरज और ये चाँद रहेगा
मिसाइलमेन तेरा सदा नाम रहेगा
दुनियाँ में सदा तेरा गुणगान रहेगा
पंद्रह अक्टूबर दिन सदा इतिहास रहेगा
अब्दुल कलाम शाने हिंदुस्तान रहेगा
भारत का तुमने दुनियाँ में मान बढ़ाया
रक्षा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया
मिसाइल मेन तुमने दुनियाँ कॊ झुकाया
माता पिता का तुमने सम्मान बढ़ाया
गरीबी कोई अभिशाप नहीँ स्पष्ट दिखाया
परिश्रम से आगे कुछ नहीँ ये तुमने बतलाया
शाकाहार कॊ ही सदा तुमने अपनाया
हिंदू मुसलमान का भेद भाव हटाया
देश कॊ ही सदा सर्वोपरि बताया
राष्ट्रपति होकर भारत गौरव बढ़ाया
जब तक ये दिल्ली का लालकिला रहेगा
तिरंगा देश का लहराता रहेगा
मिसाइल मेन तेरा सदा नाम रहेगा
जब तक इस तन में ये प्राण रहेगा
"लक्ष्य" तेरा गुणगान लिखता रहेगा
स्वरचित निर्दोष लक्ष्य जैन
6201698096
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ