Ticker

6/recent/ticker-posts

हबीबे रब हो रफ़ीक़े जग हो– नात शरीफ़ हिंदी में लिखी हुई Bakra Eid Ki Naat

हबीबे रब हो रफ़ीक़े जग हो।
हुज़ूर कितने महान हो तुम।

नात शरीफ लिरिक्स इन हिंदी | अच्छी-अच्छी नात शरीफ

Eid mubarak naat Photo | Bakra Eid Mubarak Naat Sharif Image

नाते पाक हिंदी में | नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में

नाअ़त - ए - पाक
सुतूने अम्न - ओ - अमान हो तुम।
कलामे ह़क की ज़बान हो तुम।

नहीं है सानी तुम्हारा कोई।
के शामिल -ए-हर अज़ान हो तुम।

मिली है नकहत गुलों को जिससे।
बहारे कुल की वो शान हो तुम।

तुम्हारे सदक़े बनी हर इक शय।
बिना- ए- कोन-ओ मकान हो तुम।

Naat Sharif Written Hindi

मिसाल जिसकी नहीं है कोई।
वफ़ा का ऐसा जहान हो तुम।

ह़बीबे रब हो रफ़ीक़े जग हो।
ह़ुज़ूर कितने महान हो तुम।

ये फूल कलियाँ ये चाँद तारे।
सभी का ह़ुस्न ओ गुमान हो तुम।

तुम्हीं से चमका नसीब उस का।
फ़राज़ की आन बान हो तुम।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ