हबीबे रब हो रफ़ीक़े जग हो।
हुज़ूर कितने महान हो तुम।
हुज़ूर कितने महान हो तुम।
नात शरीफ लिरिक्स इन हिंदी | अच्छी-अच्छी नात शरीफ
नाते पाक हिंदी में | नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में
नाअ़त - ए - पाक
सुतूने अम्न - ओ - अमान हो तुम।
कलामे ह़क की ज़बान हो तुम।
सुतूने अम्न - ओ - अमान हो तुम।
कलामे ह़क की ज़बान हो तुम।
नहीं है सानी तुम्हारा कोई।
के शामिल -ए-हर अज़ान हो तुम।
मिली है नकहत गुलों को जिससे।
बहारे कुल की वो शान हो तुम।
तुम्हारे सदक़े बनी हर इक शय।
बिना- ए- कोन-ओ मकान हो तुम।
Naat Sharif Written Hindi
मिसाल जिसकी नहीं है कोई।
वफ़ा का ऐसा जहान हो तुम।
वफ़ा का ऐसा जहान हो तुम।
ह़बीबे रब हो रफ़ीक़े जग हो।
ह़ुज़ूर कितने महान हो तुम।
ये फूल कलियाँ ये चाँद तारे।
सभी का ह़ुस्न ओ गुमान हो तुम।
तुम्हीं से चमका नसीब उस का।
फ़राज़ की आन बान हो तुम।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ