नबी की नात शरीफ़, नाते पाक नज़्म, नाते रसूल अल्लाह, नाते रसूल मक़बूल लिखी हुई नाते, नात हिंदी में लिखी हुई, अच्छी-अच्छी नात शरीफ
नात हिंदी में लिखी हुई | अच्छी-अच्छी नात शरीफ
नज़्म
सारे आलम में ख़ैरुल बशर कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
जिसपे क़ुर्बां हैं शम्स-ओ-क़मर कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
सारे आलम में ख़ैरुल बशर कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
जिसपे क़ुर्बां हैं शम्स-ओ-क़मर कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
Naat Sharif Lyrics
अर्श ने जिसके क़दमों के बोसे लिए,जिसको सजदे शजर और ह़जर ने किए।
फ़र्श-ता-अ़र्श मेहवे सफ़र कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
नाते पाक हिंदी में
नूर से जिसके नूरी हुआ आसमाँ,बाग़े तैबा हुए जिससे रश्क-ए-जिनाँ।
सब्ज़ जिससे हैं बर्ग-ओ-शजर कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
नाते रसूल
जिसके सदक़े ये दरिया बहाए गए,जिसपे गौहर जहां के लुटाए गए।
जिसकी ख़तिर बने बहरो बर कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
लिखी हुई नातें
बेनवाओं को जिसने सहारा दिया,जिसने ज़ुल्मतकदों को उजाला दिया।
साह़िब-ए-दिल वो ऐहल ए नज़र कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
नाते नबी
जिसने राह-ए-सदाक़त दिखाई हमें,बन्दगी जिसने करनी सिखाई हमें।
जिसका फ़रमान है पुर असर कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
नात शरीफ लिरिक्स
जिससे सैराब धरती के बंजर हुए,ख़ुशनुमा जिससे से सह़रा के मंज़र हुए।
वो फ़राज़ अपना ख़ुश दिल ख़िज़र कौन है?
और कोई नहीं या नबी आप हैं।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ